आजकल हर जगह पर iPhone की धूम मची हुई है क्योकि iPhone ने पिछले कुछ दिनो मे अपने ऐसे-ऐसे फीचर्स वाले फोन निकाल दिए है की आजकल हर किसी की जुबा पर जब फोन का नाम आता है तो उसमे सबसे पहला नाम iPhone का ही होता है Apple कंपनी की पहचान बन चुका है iPhone जिसे कम से कम 10 साल हो चुके है कंपनी ने पहला iPhone 29 जून 2007 को Launch किया था और यह केवल 2 GB phone और AT & T network को ही सपोर्ट करता था।
इन 10 सालो मे iPhone कई वर्जन आ चुके है और iPhone तब से लेकर के अब तक सबसे ज्यादा Successful smart phone रहा है apple के Co-founder Steve Jobs ने iPhone को पहले 7 जनवरी 2007 को दुनिया के सामने रखा था और अब इसके लेटेस्ट वर्जन iPhone iPhone 8 plus और iPhone x Launch किए है। इस के अलावा इस के और भी कई बाते है जो आप लोगो नहीं जानते है जिसे आज हम आपके सामने लाने वाले है तो आइये जानते सबसे Popular iPhone की कुछ खास बाते ।
Contents
India मे iPhone कभी Launch नहीं हुआ
Apple कंपनी का iPhone कभी भी India मे Launch ही नहीं हुआ है iPhone का पहला वर्जन केवल us मे Launch किया गया था। और 2007 मे UK, जर्मनी और फ्रांस मे iPhone को sale किया गया है India मे Apple का पहला iPhone 2008 मे Launch किया गया जोकि 3G था।
पहले iPhone मे नहीं था App store
जब 2007 मे कंपनी पहला iPhone लेकर आई थी उस टाइम मे कोई App store नहीं था Legal तरीके से ही App का use किया जाता है लेकिन जब ios Apps वाला App store आया तो user ने उसे बहुत ही पसंद किया ।
iPhone नाम की वजह से Apple कंपनी पर हुआ था court case
इस smart phone को shown up करने के बाद मे बड़ी networking कंपनी सिस्को ने नॉर्थ कैलिफोनियों डिस्ट्रिक्ट ने court case कराया था कंपनी को एपल द्वारा iPhone नाम का use करने से complaint थी।
सबसे top पर था iPhone
2016 मे टाइम मैगजीन ने सबसे ज्यादा effect डालने वाले Gadgets की लिस्ट जारी की थी जिसमे सबसे पहला नाम iPhone का था
एक अरब से भी ज्यादा फोन बेचे Apple ने
इन कुछ सालो मे apple ने iPhone मे कम से कम एक अरब से भी ज्यादा फोन बेचे है जो दुनिया की कुल जनसंख्या का 7वां भाग है वही कंपनी ने इस सफलता पर CEO टीम कुक ने कहा की आईफोन पूरी दुनिया का का सबसे सफल product बन चुका है ।
सबसे मंहगा iPhone Retinal Screens है
Retinal Screens को iPhone का सबसे मंहगा भाग माना जाता है और यह बात खोल कर देखने के बाद फिर से सामने आई है।
Apple का Logo भी करता है कई सारे काम, जानिए iPhone के Hidden Features
Reverse Charging फीचर क्या है? रिवर्स चार्जिंग कैसे काम करता है ?