आज के दोर मे दूध वाले पेपर वाले से लेकर पाइलट हर कोई Social Media पर Active है। कोई न कोई किसी न किसी तरह से Social Media पर जुड़ा हुआ है, फिर चाहे वह Twitter, Gmail, WhatsApp फिर चाहे Facebook क्यो न हो, कोई न कोई किसी न किसी तरह से Social Media पर Active है। लेकिन आज के दोर मे हर कोई Facebook पर अत्यधिक Active है। बच्चो से लेकर बूढ़ो तक हर कोई Facebook का use कर रहा है, लेकिन का व्यक्ति भूल जाते है की social media पर कही गई छोटी सी बात भी आपको जेल भेजने के लिए काफी है।
Facebook पर किसी की पोस्ट पर या किसी व्यक्ति के बारे मे किए गए अभद्र शब्द आपको जेल पहुचाने के लिए काफी है। आज भी कई व्यक्ति साइबर क्राइम के अंतर्गत जेल की हवा खा रहे है। इसलिए Facebook पर कमेन्ट करने से पहले हजार बार सोच ले आपकी कही गई बात से किसी व्यक्ति या समुदाय को ढेस तो नहीं लगेगी अन्यथा आपको सजा भी हो सकती है।
क्यो होगी जेल ?
साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर बड़ रहे अत्याचार को देखते हुये अपनी नजर पेनी कर ली है। साइबर सेल उन व्यक्तियों की तलाश करता है जो सोशल मीडिया पर गलत बाते करते है? कमेन्ट मे अबद्र बाते लिखते है, जिससे सामने वाले पर उसका गलत असर होता है। कई बार यह छोटी छोटी बाते बड़ी घटनाओ को अंजाम दे देती है इसलिए साइबर सेल इन अपराधोयों पर नजर रखती है। कियासी महिला को यदि आपने तीन बार से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंद की तो आप उस स्थिति मे भी अपराधी की लिस्ट मे शामिल होते है।
सोशल मीडिया पर हर किसी को अपनी बात रखने की पूर्ण आजादी है लेकिन कई बार व्यक्ति इस आजादी का गलत इस्तेमाल करता है। कई व्यक्ति पूर्ण जानकारी न होने पर भी किसी भी अभिव्यक्ति के बारे मे अभद्र बाते कर देता है जिससे उनकी छवि खराब होती है। कई व्यक्ति देश पर ही गलत टिप्पणी कर देते है जिसका जनता पर गलत आर पढ़ता है।
IPC की धारा 509 मे होगी जैल
यदि आप भी Facebook पर इस तरह के काम करते है तो सतर्क हो जाइए क्यो की यदि इस तरह के काम करते हुये साइबर सेल की नजर आप पर पड़ गई तो आपको IPC की धारा 509 के तहत जेल हो सकती है।
क्या करे ?
किसी भी पोस्ट पर गलत विचार न लिखे ।
कोई एसी पोस्ट न करे जिससे देश समाज पर गलत संदेश पहुचे।
सही जानकारी न होने तक किसी के बारे मे गलत बाटो प्रचार न करे।
महिलाओ की फोटो पर अश्लील कमेन्ट न करे।
Facebook Page क्या है और कैसे बनाना चाहिए
Jo girls yea fier boys koe post daltea hea vo post kisi daram yea jati ‘apnea DeSean kea virud hea aap us per karwahe kejiaa