आजकल सभी लोगों की पसंद Smart TV बना हुआ है. पहले चलने वाले आम टीवी अब कुछ गिने-चुने लोग ही खरीदते हैं. स्मार्ट टीवी वाकई में स्मार्ट होता है क्योंकि इस पर Internet के सभी कंटेंट आप देख सकते हैं. कोई Web Series हो या फिर कोई Movie आप सब कुछ Online OTT Platform सिर्फ टीवी पर ही देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी चैनल पर उसके आने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.
Smart TV में कई सारे App होते हैं जो ये सारा काम करते हैं. लेकिन कई बार मौजूद एप के अलावा भी आपको अन्य App install करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग सोचते हैं की क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे हम स्मार्ट टीवी में Android TV Apps इन्स्टाल कर सके.
Smart TV का अपना Operating System होता है जिस पर पहले से कंपनी आपको कई सारे एप देती है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप दूसरे App अपनी टीवी में इन्स्टाल नहीं कर सकते. आप आसानी से अपने स्मार्ट TV में एप को डाउनलोड कर सकते हैं, install कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं. बस एप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास Internet Connection होना चाहिए.
Contents
Samsung Smart TV में एप कैसे इन्स्टाल करें? (How to Add an App to a Samsung Smart TV)
– टीवी को On करें.
– Remote में होम का बटन दबाएं.
– Scroll button का उपयोग करके Apps को सिलेक्ट करें.
– अब आपको Apps Category को चुनना है. इसके लिए आपको What’s New और Most Popular टैब का बटन दिखाई देगा. इसके अलावा आप चाहे तो सीधे Search टैब का इस्तेमाल करके अपना ऐप तलाश सकते हैं.
– अब आप अपना App चुने और उसे Download करें.
– यहाँ आपको Install का बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. यहाँ आपको कई सारे App Free मिलेंगे तो कई के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे.
LG Smart TV पर एप कैसे इन्स्टाल करें? (How to Add an App to a LG Smart TV)
– सबसे पहले अपने स्मार्ट टीवी को ऑन करें.
– अपने रिमोट में Smart बटन को दबाएं.
– इसके बाद Profile आइकॉन को चुनें. ये आपको स्क्रीन के ऊपरी दायें कोने में दिखेगा.
– इसके बाद LG Account Details इंटर करें और फिर Sign In पर क्लिक करें.
– इसके बाद TV Remote से ऊपर की ओर स्क्रोल करें. इसके जरिये आप एप की अलग-अलग कैटेगरी देख सकते हैं.
– कैटेगरी को चुनें.
– उस कैटेगरी के अंदर आपको ढेर सारे APPS नजर आएंगे. उनमें से जो एप आप Download करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें.
– Install बटन पर क्लिक करें.
– Install करने के बाद आप उस एप का उपयोग कर सकते हैं.
Sony Android TV पर एप कैसे इन्स्टाल करें? (How to install an App to a Sony Smart TV)
– रिमोट में Home बटन को दबाएं. इसे दबाकर आप टीवी के Home Page पर पहुँच जाएंगे.
– Home पर आपको Apps नाम का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा. अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो नीचे की तरफ स्क्रोल करें.
– Google Play Store चुनें.
– यहां आपको ऐप की कैटेगरी नजर आएगी. उनमें जाकर अपना पसंदीदा एप चुने.
– इसके बाद आपको Download या Install का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
– इस तरह आपकी टीवी में App Download हो जाएगा और आप उसे इस्तेमाल कर पाएंगे.
Apple TV पर Apps कैसे इन्स्टाल करें? ( How to install an App to a Apple TV)
– Apple TV को इन्टरनेट से कनैक्ट करें.
– इसके बाद Menu बटन पर क्लिक करें.
– Menu में आपको Apps store का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक Featured Page खुलेगा जहां आपको फेमस एप देखने को मिलेंगे. इन एप में यदि आपकी पसंदीदा एप है तो आप उसे सीधे यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं.
– अगर आपकी पसंद का एप यहाँ नहीं है तो आप उसे Search पर क्लिक करके देख सकते हैं.
– अपनी पसंद का एप चुनें और उसे ओपन करें.
– अब आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
– कुछ एप में भुगतान का ऑप्शन आएगा, इन्हें आप Payment के बाद ही ओपन कर सकते हैं.
Amazon Fire TV पर एप कैसे इन्स्टाल करें? (How to install an App to a Amazon Fire TV)
कई लोग अपने नॉर्मल टीवी को Amazon Fire Stick से स्मार्ट टीवी बनाते हैं ऐसे में वो भी अपने टीवी में एप डाउनलोड करके उसे चला सकते हैं.
– इसके लिए Menu बटन पर क्लिक करें.
– Sidebar में आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा. रिमोट के जरिये Scroll करके वहाँ तक जाएँ और Apps पर क्लिक करें.
– अब यहाँ पर आपको कैटेगरी के अनुसार कई सारे एप दिखाई देंगे.
– आप जो भी Apps चाहते हैं उसे ढूंढकर आप उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद Download पर क्लिक करें.
– आपकी पसंद का App Download हो जाएगा.
Convert Normal TV to Smart TV साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाएं?
Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?
Mobile और Computer पर TV के चैनल कैसे चलाएं?
MI Remote क्या है कैसे काम करता है, IR Blaster क्या है?
इस तरह आप अपनी पसंद के Apps को आसानी से Download करके उन ऐप का मजा अपने टीवी पर ले सकते हैं.