आजकल के बच्चो के बारे में बात करे तो ऐसा कोई भी बच्चा नहीं होगा जो smart फ़ोन का use करना पसंद नहीं करता है क्योंकि आजकल के बच्चों को खोलौनो से ज्यादा smart फ़ोन का use करना पसंद है और सिर्फ पसंद ही नहीं बल्कि smart फ़ोन को देखते ही उसे लेने की जिद करने लगते है तो इस में हैरान होने वाली कोई बात नहीं लेकिन हैरानी वाली बात तो उनके parents के लिए होती है की कही बच्चे उनका फ़ोन तोड़ न दे किसी अजनबी व्यक्ति को call न कर दे या फिर आपका डेटा photo, files को delete न कर दे .
इन सबसे बचने के लिए आप उनसे अपना smart फ़ोन छुपाकर कर रखना चाहते है लेकिन यह आपके के लिए difficult होता है इस लिए इन्ही problem से निपटने के लिए आज हम आपको लोगो के लिए एक बहुत ही आसान तरीका लेकर आइये है और वो Parental Control है वैसे यह फीचर आप को सभी smart फ़ोन में मिलता है जिसके लिए आपको न किसी App को install करना है और न ही पैसे देने पड़ेगे हालांकि इस टाइप के App आप को google play store पर मिल जाएगे smart फ़ोन में आप को यह फीचर setting में मिल जाएगा अब जानते है किस तरह से आप इस फीचर को activate करेगे.
Contents
नया user account बनाएं
सबसे पहले आपको अपने smart फ़ोन में एक नया user account बनान पड़ेगा जिससे आप अपने बच्चे के हिसाब से भी सेट कर सकते है जिसके लिए smart फ़ोन की settings>user >Add user>profile में जाकर google account बनाएं.
Account में अपनी details भरे
अगर आप चाहे तो आप अपने बच्चे के नाम से भी account बना सकते है जिसमे उसका नाम ऐज और इसके साथ ही Alternative Mail option (https://accounts.google.com/signup) में मेल ID लिख सकते है जिससे आपको उसकी सही Activities के बारे में पता रहेगा.
play store की setting करे
अपने फ़ोन के play store में भी setting करके आप smart phone को बच्चो से सेफ करके रख सकते है इस के लिए आपको सबसे पहले play store को ओपन कर्ण होगा और फाई आपको left site में तीन लाइने दी गई है उसमे क्लिक करके setting open पर जाएं और Parental Control आप्शन को ऑन कर दे.
play store में pin सेट करे
Parental Control ऑन होने के बाद में आपको play store में pin सेट करना होगा ताकि जब कोई आपके फ़ोन का play store ओपन करके App install करने की कोशिश करेगा तो उसे वह pin डालना होगा तभी वह App को install कर सकते है.