कुछ सालों पहले तक पूरे भारत में पीली रंग की रोशनी वाले बल्ब और ट्यूबलाइट इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन समय बदला और पीले रंग के बल्ब की जगह CFL और LED ने ले ली. आजकल एलईडी बल्ब और LED Tubelight सबसे ज्यादा चलन में हैं.
लेकिन बात सिर्फ यही खत्म नहीं हुई है. जिस तरह से भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है उसी तरह भारत में बल्ब उपयोग करने का तरीका भी बदला है. अब धीरे-धीरे नॉर्मल LED Bulb की जगह Smart Bulb लेने लग गए हैं.
आप अभी तक नॉर्मल एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्मार्ट बल्ब का उपयोग करके एक बार जरूर देखना चाहिए. ये कई सारे फीचर्स से लैस होते हैं और आपके फोन से भी ऑपरैट हो जाते हैं. इसलिए भारत में लोग तेजी से स्मार्ट बल्ब का उपयोग कर रहे हैं.
Contents
Smart Bulb क्या होता है?
स्मार्ट बल्ब दिखने में तो एक आम बल्ब की तरह ही है लेकिन ये इसके फीचर्स के कारण स्मार्ट बल्ब है. इसमें कई सारे ऐसे फीचर हैं जिन्हें आप नॉर्मल एलईडी बल्ब में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. स्मार्ट बल्ब का रंग आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं, रोशनी को कम ज्यादा कर सकते हैं, तथा पूरे बल्ब को आप स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं. इसलिए इसे स्मार्ट बल्ब कहा जाता है.
Smart Bulb Bluetooth के माध्यम से कंट्रोल होता है. इसे कंट्रोल करने के लिए आपको अपने फोन में बल्ब का एप डाउनलोड करना होता है और फिर अपने फोन में अपने बल्ब को कनेक्ट करना होता है. इसके बाद आप बल्ब के सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
स्मार्टबल्ब आपके घर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. अगर आप अपने घर की लाइट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट बल्ब का उपयोग जरूर करना चाहिए .
स्मार्ट बल्ब के फीचर
स्मार्ट बल्ब कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस होता है जो नॉर्मल बल्ब में देखने को नहीं मिलते हैं.
– स्मार्ट बल्ब में आप अपनी मर्जी के मुताबिक कोई सा भी रंग बदल सकते हैं, आप अपने मूड के हिसाब से कलर का चुनाव कर सकते हैं.
– स्मार्ट बल्ब की रोशनी नॉर्मल बल्ब से काफी ज्यादा होती है. ये आपके घर को पहले से ज्यादा चमकदार बना सकते हैं.
– स्मार्ट बल्ब की लाइट की रोशनी को आप अपने हिसाब से भी कंट्रोल कर सकते हैं. आप जब चाहे तब इसे कम कर सकते हैं और जब चाहे तब इसे ज्यादा कर सकते हैं.
– आप स्मार्ट बल्ब की रोशनी को म्यूजिक के अनुसार भी सेट कर सकते हैं.
– आप स्मार्ट बल्ब को पूरी तरह अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
Best Smart Bulb in India
भारत में काफी सारी कंपनियां हैं जो स्मार्ट बल्ब बनाती हैं और इन्हें बेचती हैं, इनमें से कुछ पॉपुलर स्मार्ट बल्ब के बारे में आप यहाँ देख सकते हैं .
1) wipro NS9400 9-Watt B22 WiFi Smart LED Bulb
विप्रो के द्वारा लांच किए गए इस बल्ब में काफी खास फीचर्स हैं इसकी कीमत को भी काफी कम रखा गया है.
– ये 9 वाट का बल्ब है.
– इसे आप वाईफ़ाई से एक्सेस कर सकते हैं.
– आप एलेक्सा या Google Assistant के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
– आप म्यूजिक के अनुसार लाइट को सेट कर सकते हैं.
– बल्ब के रंगों में बदलाव कर सकते हैं.
– इसकी कीमत अमेजन पर अभी 635 से 750 रुपये चल रही है.
2) Bajaj 9W WiFi Smart LED Bulb
बजाज ने भी अपनी ओर से एक शानदार स्मार्ट बल्ब लांच किया है जो 9 वाट का है. इसमें भी काफी खास फीचर्स हैं.
– आप इसे 16 मिलियन कलर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसका उपयोग आप Wi-Fi से कनेक्ट करके कर सकते हैं.
– इसे कंट्रोल करने के लिए आप एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– स्मार्ट बल्ब की लाइट को कम ज्यादा करना है तो आप उसे अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं.
– इसकी कीमत 625 रुपये रखी गई है.
3) Philips Wiz Wi-Fi Enabled B22 9-Watt LED Smart Bulb
फिलिप्स कंपनी ने 9 वाट का शानदार स्मार्ट बल्ब लांच किया है जो काफी सारे फीचर्स के साथ लैस है और इसकी कीमत भी कम है.
– इसमें आप 16 मिलियन कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– अपने मूड के हिसाब से कलर सेट कर सकते हैं और इसमें अलग-अलग मोड भी दिए गए हैं.
– इसे आप वाईफाई से कंट्रोल कर सकते हैं.
– एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे Voice Assistant की मदद से आप इसका इस्तेमाल आसानी से घर में अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट स्पीकर के साथ कर सकते हैं.
– इसकी कीमत 635 रुपये रखी गई है.
4) Syska SMW-9W-5C 9-Watt B-22 Wi-Fi Enabled Smart LED Bulb
Syska का स्मार्ट बल्ब भी कमाल का है. ये आपको 9 वाट के वेरिएंट में काफी कम कीमत और काफी ज्यादा फीचर्स के साथ मिलता है.
– इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी कलर अपने मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
– इसे ऑपरैट करने के लिए आपको वाईफाई की जरूरत पड़ेगी.
– वाईफाई की मदद से आप किसी Smart Speaker से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
– आप इसे अपने फोन की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
– इसकी कीमत 525 रुपये रखी गई है.
5) Solimo 9W Smart LED Bulb
आपका बजट थोड़ा कम है तो आप Solimo कंपनी का 9 वाट का स्मार्टबल्ब खरीद सकते हैं. इसमें भी आपको वही फीचर्स देखने को मिलते हैं बस इसकी कीमत कम है.
– इसमें आप अपनी मर्जी का कोई भी रंग चुन सकते हैं.
– अपनी आवाज से बल्ब की रोशनी को कम ज्यादा कर सकते हैं तथा बल्ब को ऑन ऑफ भी कर सकते हैं.
– इसे ऑपरैट करने के लिए वाईफाई की जरूरत पड़ेगी.
– आप चाहे तो इसे अपने फोन से भी ऑपरैट कर सकते हैं.
– इसकी कीमत 489 रुपये रखी गई है.
आप अपने घर के लिए कम से कम एक स्मार्ट बल्ब जरूर खरीदें. ये आपके घर को रोशन करने के तरीके को बदलेगा. आप अपने बेडरूम के लिए भी इस बल्ब को खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप लाइट के लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं, रात में सोते समय आप अपने हिसाब से कलर सेट करके उसे कम करके सो सकते हैं. ये आपको अच्छी नींद दिलाने और आरामदायक महसूस कराने में मदद करेगा.
Inverter क्या होता है? इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं
Best Steam Iron in India : स्टीम प्रेस कैसे काम करती है, स्टीम प्रेस की कीमत?
SMPS क्या होता है ? SMPS कैसे काम करता है ?