ऑफिस मीटिंग करने में सबसे हेल्पफुल Skype को माना जाता है वीडियो कॉल करने वाले सभी लोग Skype के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे Skype ने अपने एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए मैं अपडेट्स किए हैं Skype पर होने वाली ऑडियो वीडियो कॉल को आप आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग काफी आसान हो जाएगी.
Microsoft Xsplit, Wirecast और Vmix जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग / पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स के साथ सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन कर रहा है Skype ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर यह जानकारी देते हुए बताया है कि कई नए फीचर जल्दी ही शुरू किए जाएंगे.
Skype पर आने वाले नए फीचर Windows और मैच यूजर को डेस्कटॉप वर्जन पर आसानी से मिलेंगे Skype सॉफ्टवेयर पर हर तरह के कॉल ऑडियो वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Skype पर नए फीचर्स YouTube समेत कई पापुलर लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी आपकी कॉल लाइक हो सकेगी इस पूरी प्रोसेस में आपको किसी भी तरह के अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डेस्कटॉप वर्जन Skype क्लाइंट को कंटेंट क्रिएटर मोड में बदलने पर कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे एडोब प्रीमियर प्रो और अडॉप्ट ऑडिशन जैसी एप के जरिए फाइल को इंपोर्ट कर एडमिट भी कर पाएंगे Skype के इस न्यू फीचर्स अपडेट से यूजर को काफी मदद मिल सकती है.
Kaise Aapne PC Me Bina Account Banaye Used Kare Skype
Social Network के ऐसे Lite App जो लेते है आपके Mobile में कम स्पेस और इंटरनेट
Skype Light से जोड़ा गया आधार कार्ड