आपने कई बार अपना स्मार्टफोन बेचा होगा. और बेचते समय केवल आपने मैमोरी को डिलीट किया होगा और सिम निकाल लिया होगा. ज्यादा से ज्यादा गैलरी डिलीट कर दी होगी. और सोचा होगा कि अब आप सेफ हैं. लेकिन आप गलत सोच रहे हैं. आपके डाटा के लीक होने के पूरे चांसेज हैं. आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो हम आपको बताते हैं दरअसल सिर्फ जीमेल, व्हाट्सएप या मैसेज डिलीट करने से आपका फोन किसी दूसरे के बेचने लायक नहीं होता है. आपको कुछ और भी टूल्स के बारे में जानना आवश्यक हैं, जिनसे आपका डाटा लीक हो सकता है. अगर आप अपना फोन बेच रहे हैं तो कई तरह से सावधानी बरतें…
फोन डाटा के बैकअप लें – Back up phone data
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डाटा का बैकअप ले लें. SIM CARD, SD CARD EXTERNAL STORAGE TOOLS को डिलीट करें.
लॉगआउट करें – Logout
अपनी ईमेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट्स के सभी लॉगइन को लॉगआउट करें. साथ ही स्मार्टफोन का सीरियल नंबर अपने पास जरूर रखें.
स्क्रीन लॉक टर्न ऑफ – Screen lock turn off
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेंटिग पर जाएं. अब लॉक स्क्रीन सिक्यूरिटी पर जाएं. अब यहां जाकर स्क्रीन टाइप को बदलकर None कर दें. ताकि आपके फोन में स्क्रीन लॉक टर्न ऑफ हो जाएं.
गूगल अकाउंट को डिलीट – Delete Google Account
google account को डिलीट करने के लिये आप अपने Phone settings पर जाएं. वहां यूजर्स एंड अकांउट्स को सेलेक्ट करें और टैप करके रिमूव कर दें.
लॉलीपॉप वर्जन में मिलता है फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन ऑप्शन.
अगर आपके फोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर का वर्जन है तो आपको फोन में एंड्राइड डिवाइस प्रोटेक्शन या फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (FRP) मिलेगा. आप इस फीचर को डीएक्टिवेट कर दें. इसे एक बार डिएक्टिवेट करने के बाद आपको अपने फोन की सेटिंग खुद से करनी होती है.
Memory Card में Class का क्या मतलब होता है, SD Card के प्रकार
Old Mobile Phone लेने से पहले जानिए सबकुछ