paytm ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में यूजर को काफी योगदान दिया जिससे आज लाखो-करोडो भारतीय इस पेटीएम का यूज करता है और इसी के चलते paytm कंपनी ने एक paytm inbox की नई विंडो को भी लॉन्च किया है जिससे यूजर को पैसे एक्सचेंज टेक्स्ट्स,ऑडियो मैसेज वीडियो और अपना स्थान भी शेयर कर सकते है paytm inbox की मदद से हर यूजर चैट और पैसो का ट्रांजैक्शन भी कर सका है।
पेटीएम इनबॉक्स की सब अच्छी बात तो यह है की इससे सेंड मनी और रिसीव मनी के ऑप्शन है जिसकी मदद से कोई भी यूजर एक क्लिक से अपने किसी भी फ्रेंड्स और फॅमिली को पैसे भेज सकता है अगर आप इसका यूज करना चाहते है तो यह सर्विस सभी smart phone में यह आपको अवलेबल मिल जाएंगा।
Paytm App :-
paytm inbox का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने smart phone में paytm App को install करना होगा अब इसमें अपना अकाउंट बना ले इसके बाद में आपको इसकी फ़ोम स्क्रीन के दाएं ओर पर inbox के आइकॉन पर क्लिक करे यह आपके phone की contact लिस्ट भी दिखाएगा।
inbox ऑप्शन :-
inbox के ऑप्शन में आपको कैमरा,गैलरी,टेक्स्ट टाइपिंग स्पेस के साथ ही सेंड रिक्वेस्ट और रिसीव रिक्वेस्ट का ऑप्शन भी दिखाएगा ठीक उसी प्रकार से जिस तरह हम whatsapp और facebook massanger का यूज करते है।
अमाउंट टाइप :-
अगर आप अपने किसी भी फ्रेंड्स या फॅमिली को paytm inbox के द्वारा रूपए भेजना चाहते है तो उनके लिए आपको सेंड रिक्वेस्ट कर के जितना भी अमाउंट भेजना चाहते है वह टाइप करे और रिक्वेस्ट करे।
paytm inbox ऑनलाइन गेम :-
यह आपको पैसे भेजने के अलावा यूजर को इस एप्प में ऑनलाइन गेम भी खेलने की परमिशन दी जाती है और यह 2 गेम प्रदान करता है इस गेम खेलने के लिए आपको inbox पेज के टॉप दाएं ओर गेम सेक्शन होते है जिससे इस में 2 तरह के गेम खेल सकते है।