जिस तरह से इंटरनेट का यूज हर यूजर्स के लिए बेहद आसान और आम बात हो गई है उसी प्रकार से यूजर्स के अकाउंट हैंग होना भी एक आम बात होती चली जा रही है जिसके बचाव के लिए गूगल ने वेब यूजर्स के अकाउंट के हैक होने से बचाने के लिए देश में SecurityCheckKiya कैपेन को आरंभ किया है जिसकी मदद से यूजर्स अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है इसके अंतर्गत गूगल यूजर्स के Security चेकअप कर रहा है वही गूगल ने इसके डिटेल्स अपने ब्लॉग के द्वारा दी है जिस प्रकार से हम अपने घर से बहार निकलते समय 2 से 3 बार चैक करते है हमने लॉग ठीक से किया है की नहीं इसी तरह से सिक्योरिटी का यूज भी 3 तरह के अलग-अलग स्टेप्स में किया गया .
- यदि आप भी अपने अकाउंट को सेफ रखना चाहते है और इस सिक्योरिटी का यूज करना है तो.
- सबसे पहले आपको इस g.co/securitycheckup लिंक पर क्लिक करना.
- इसके बाद में अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को चेक करना है.
- इसके लिए आपके पुराने स्मार्ट फ़ोन और जीमेल लोंगिंग को अपडेट किया जायेगा .
- इसके अलावा गूगल का कहना है की एंड्रॉयड डिवाइस को सिक्योर करने के लिए आपको गूगल प्ले प्रोटेक्ट,फाइंड योर डिवाइस,जीमेलके लिए Two Factor Authentication जैसे फीचर का यूज किया जाना चाहिए.