देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI). अब जितना बड़ा बैंक है उतने ज्यादा इसके ग्राहक हैं. देखा जाए तो देश में सबसे ज्यादा ग्राहक वाली बैंक एसबीआई ही है. हर बैंक का ग्राहक चाहता है की उसे पैसे निकालने, जमा करने या फिर किसी को ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न हो. उनके ये काम घर बैठे ही हो जाए इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI YONO App लॉंच किया जिसमें अकाउंट खोलने से लेकर शॉपिंग करने तक के फीचर हैं.
SBI YONO App क्या है? Yono SBI Details in Hindi
YONO app भारतीय स्टेट बैंक का official banking app है जिसकी मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए. YONO का पूरा नाम (YONO full form) You Only Need One है. इसे 27 नवंबर 2017 को भारत की वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉंच किया था. इस ऐप में आप बैंकिंग के काम जैसे पैसे जमा करना, ट्रांसफर करना, अकाउंट खोलना आदि तो कर सकते हैं इसके साथ ही आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. लगभग 60 ई-कॉमर्स कंपनी इसके साथ जुड़ी हुई हैं.
SBI YONO App कैसे install करें? Yono SBI App Kaise Download Kare
योनो ऐप को इन्स्टाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए जो android या फिर iphone हो सकता है. इसमें से कोई सा भी फोन अगर आपके पास है तो आप उस फोन के app store पर जाएँ और सर्च बार में “SBI YONO App” सर्च करें. आपके सामने ऐप आ जाएगा उसे पहले डाउनलोड करें और फिर इन्स्टाल करें. YONO app को इन्स्टाल करने के बाद आपको उस पर रजिस्टर होना पड़ता है अपने अकाउंट की मदद से.
SBI YONO App पर रजिस्टर कैसे करें?
SBI YONO App को इन्स्टाल करने के बाद बारी आती है इसका रजिस्ट्रेशन करने की. इसका रजिस्ट्रेशन आप दो तरीके से आकर सकते हैं. SBI YONO App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप चाहे तो अपनी इन्टरनेट बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास SBI Net banking नहीं है तो आप अपने ATM card का उपयोग कर सकते हैं. SBI YONO App पर रजिस्टर होने के लिए निम्न तरीका अपनाएं.
– जब आप SBI YONO app ओपन करेंगे तो आपको उस पर Existing customer का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर दो ऑप्शन आएंगे. I have internet banking ID और I don’t have internet banking ID. अगर आपके पास बैंकिंग आईडी है यानि नेट बैंकिंग है तो आप I have internet banking ID पर क्लिक करें. अगर बैंकिंग आईडी नहीं है तो आप I don’t have internet banking ID पर क्लिक करें. इसमें आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर हो सकते हैं.
– अगर आप बैंकिंग आईडी की मदद से रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको अपनी बैंकिंग आईडी और इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी यहाँ फिल करनी पड़ेगी.
– अगर आप एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर होना चाह रहे हैं तो आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना पड़ेगी. जिसमें आपका कार्ड नंबर और फिर एटीएम पिन डालना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना Username और password बनाकर दर्ज करना है और सबमिट करना है.
– अगर आप पासवर्ड की जगह MPIN से लॉगिन करना चाहते हैं तो MPIN के Terms and condition को अच्छे से पढ़ें और फिर इस पर मार्क करें.
– इसके बाद अपना 6 डिजिट MPIN सेट करें. अब जब आप लॉगिन करेंगे तो आपको यही 6 अंकों का पिन उपयोग करना है.
– आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना है. इसके बाद आपका SBI YONO app काम करना शुरू कर देगा.
– अब आपको SBI YONO app के homepage पर ला दिया जाएगा. यहाँ आकार आप अपने MPIN की मदद से लॉगिन कर सकते हैं. आप चाहे तो Netbanking User ID और password का भी उपयोग कर सकते हैं.
SBI YONO app पर अकाउंट कैसे ओपन करें? Yono Sbi Account Opening Process in Hindi
SBI YONO app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एप्लिकेशन को ओपन करना है. इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें Open a new digital account होगा. इस पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला Digital saving account और दूसरा Insta Saving account. आप इन दोनों में से कोई भी एक अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आपको फॉर्म भरकर जमा करने की भी जरूरत नहीं होती है.
जैसे ही आप इस पर अकाउंट के लिए रजिस्टर करते हैं तो अकाउंट को तुरंत ही एक्टिवेट कर दिया जाता है लेकिन ध्यान रहे की अगर आप digital saving account ओपन करवा रहे हैं तो आपको एक बार ब्रांच में बायोमेट्रिक वेरफिकेशन के लिए जाना पड़ेगा. इसके बाद आपके अकाउंट को एक्टिवेट किया जाएगा. इस अकाउंट में आपको 5 लाख रुपये का बीमा और एक Platinum कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप रोजाना ATM से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.
Digital saving account कैसे खोलें?
Digital saving account काफी फायदेमंद रहता है. इसे ओपन करने के लिए आपको Apply Now पर क्लिक करना पड़ेगा. इसमें एक ऑप्शन Resume भी रहता है. ये इसलिए की अगर आप पहले से अकाउंट खोल रहे हैं और आपका सेशन एक्सपायर हो जाता है तो आप इस पर क्लिक करके वापस से अपने सेशन को वही से शुरू कर सकते हैं.
अब अगर आप apply now पर क्लिक कर रहे हैं तो आपको कुछ जानकारी दी जाएगी जिसे आपको अच्छे से पढ़ना है. इसके बाद Next पर क्लिक करें. फिर आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने और Referal Code डालें. अगर आपके पास कोई referal code नहीं है तो उसे छोड़ दें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपके पास एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ एंटर करना है उसके बाद फिर से सबमिट पर क्लिक करें. अब अगले पेज पर आपको अपना password create करना है. ये 8 अंकों का होना चाहिए जिसमें आप अंग्रेजी के अक्षर, चिन्ह, नंबर ले सकते हैं. इसे करने के बाद Next पर क्लिक करें.
अब FATCA/CRS Declaration आएगा जिसमें आपको Yes को select करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पता आदि भरना है. इसके बाद आपसे कुछ एडिशनल डीटेल मांगी जाएगी उसे भरें, फिर आपको अपने नॉमिनी की जानकारी को भरना है.
अब इसके बाद आपको अपनी नजदीकी ब्रांच चुनना है. यहाँ पर आपको लिस्ट दिखाई जाएगी उसमें से आपको कोई एक ब्रांच जो आपके नजदीक में हो वो चुनना है. फिर Next पर क्लिक करें. अब आपको एक रिफ्रेन्स कोड दिया जाएगा जो 15 दिनों के लिए वैध होगा. आपको अपना आधार कार्ड और रेफेरेंस कोड लेकर एसबीआई की उस ब्रांच में जाना है जिसे आपने सिलैक्ट किया था. यहाँ पर आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा जिसके बाद आपका अकाउंट वेरिफ़ाई क्या जाएगा.
SBI YONO app में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
YONO से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने YONO app को खोलें और लॉगिन करें. आप चाहे तो नेटबेंकिंग यूजर आईडी या फिर MPIN से लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद निम्न प्रोसेस फॉलो करें.
– लॉगिन करने के बाद YONO app के dashboard में जाए. यहाँ आपको ढेर सारे ऑप्शन नजर आएंगे उनमें Fund transfer का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपको सबसे लास्ट में Pay a beneficiary का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको अपना Internet banking profile password दर्ज करना है और फिर कन्फ़र्म पर क्लिक करना है.
– अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे की आप सामने वाले को किस जरिये से पैसा भेजना चाहते हैं. इसमें Account number को सिलैक्ट करें और नैक्सट पर क्लिक करें.
– अब आप जिस भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसकी डीटेल जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, व्यक्ति का नाम, IFSC code आदि जानकारी को फ़िल करें.
– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और फिर आपके पास Your transaction is successful का मैसेज आएगा. इसका मतलब है की आपके पैसे ट्रांसफर हो गए हैं.
YONO app की मदद से ATM से पैसा कैसे निकालें?
अगर कभी आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल आए तो आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद YONO app की मदद से ATM से बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं. बिना कार्ड के योनो ऐप की मदद से पैसा निकालने के लिए निम्न प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO app को ओपन करें.
– इसमें YONO Cash सिलैक्ट करें.
– इसके बाद आपको जितने पैसे निकालना है उतने लिखें.
– अब आपको 6 अंकों का transaction PIN चुनना है. इसे आपको याद भी रखना है क्योंकि इसका उपयोग एटीएम में होगा.
– अब आपके मोबाइल पर के मैसेज आएगा जिसमें transaction number होगा.
– अब आप एटीएम में जाकर YONO cash का ऑप्शन चुने.
– अब आपको जो मैसेज के जरिये transaction नंबर मिला था उसे दर्ज करें.
– फिर आपको जितने पैसे निकालने है उतने लिखें. याद रहें यहा उतनी ही राशि डालें जितनी आपने अपने मोबाइल में डाली थी.
– अब अगले स्टेप में आपको 6 अंकों का वह PIN दर्ज करना है है जिसे आपने YONO app में डाला था और जिसे याद करने के लिए आपसे कहा गया था.
– इस पिन को दर्ज करने के बाद आपको आपका कैश बिना एटीएम कार्ड की मदद से मिल जाएगा.
YONO App के फायदे
YONO app आपकी सुविधा के लिए बनाया गया है ताकि आप बैंक की ब्रांच में जाकर करने वाले काम घर बैठे ही कर लें. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको निम्न फायदे होते हैं.
– इससे हम थोड़ी सी देर में अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
– इसमें अकाउंट खुलने के बाद आपको अकाउंट की सारी सुविधाएं मिल जाती है.
– अकाउंट खुलने के बाद आपको एक platinum atm card भी दिया जाता है जिससे आप एक ही दिन में एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.
– बिना किसी पेपर वर्क के झट से फ्री में लोन ले के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन अप्रूव करवा सकते हैं.
– इसमें आपको 14 तरह की सुविधाएं मिलती है जिनमे, अकाउंट खोलना, पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, बिल भरना, शॉपिंग करना आदि शामिल है.
– इस ऐप में कई सारी कंपनियाँ जुड़ी है जिनकी सुविधाओं का लाभ आप इस एक ऐप के अंदर ले सकते हैं.
– YONO app से खाता खोलने पर आपको 5 लाख का बीमा मिलता है.
अब आप समझ गए होंगे की एसबीआई का YONO app कितने काम की चीज है. अगर आपका खुद का या घर में किसी का भी एसबीआई में अकाउंट है तो आपको YONO app जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपके समय को बचाता है साथ ही साथ आपको बैंक में लगने वाली लाइन के झंझट से भी दूर करता है. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक ही ऐप के अंदर कई सारी सुविधाए भी मिलती है.
आपको दूसरे फालतू के ऐप इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ती. ये अकेला ऐप ही ढेर सारे ऐप के बराबर है. इसमें एक फायदा आपका ये भी है की आप इसकी मदद से बिना एटीएम कार्ड के भी किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं जो एक बहुत ही अच्छी सुविधा है. तो अगर आपने इसका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार इसे जरूर अपने फोन में इन्स्टाल करें और यूज करके देखें.
ATM में पैसा अटक जाने पर क्या करें, Bank में शिकायत कैसे करें?
Kiosk Bank कैसे खोलें, ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से कमाई?
Yelo App Instant Loan और Credit Card के लिए Best App
SBI Quick Service क्या है? SBI Account Balance मिस कॉल देकर कैसे जाने?
देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
very nice article sir and good content thanks to share it
Superfast Haryana