ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो समाज सेवा नहीं करना चाहता है क्योकि State Bank of India आप लोगो के लिए लेकर समाज सेवा करने का मौका दे रहा है जिसमे समाज सेवा के साथ ही आप को पैसा भी मिलेगा तो फिर देर की बात की इस के अलावा अगर आप को गांव मे रहना पसंद करते है तो चलिए इस शहर की इस भागदौड़ बाहरी लाइफ से दूर यदि आप कुछ महीनो के लिए गांव मे काम करना चाहते है तो SBI बैंक आपको बहुत ही अच्छा मौका दे रहा SBI ने एक यूथ फ़ेलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है जिसकी अनुसार आप गांव मे रहा कर उस गांव के विकास मे हेल्प कर सकते है
यह आप को गांव मे काम करने के अलावा यहां के बच्चो को पढ़ना-लिखाने सकते है और इस काम के लिए SBI Bank आपको न केवल ट्रेनिंग देगा बल्कि हर महीने इस काम के लिए आप को 15,000 रूपए का पारिश्रमिक भी आपको मिलेगा इस फ़ेलोशिप के तहत काम के लिए पारिश्रमिक के अलावा मेडिकल अलाउंस और यात्रा भत्ता भी मिलेगा.
SBI Youth Fellowship Program
यह कम से कम 13 महीने का प्रोग्राम है इस के अनुसार ग्रेजुएट और यंग प्रोफेशनल्स के कुशल एनजीओ के साथ मिलकर गांवो मे काम करने का मौका दिया जा रहा है और इस के तहत कई सारे प्रोजेक्ट्सन शामिल किए गए है इस मे छोटे बच्चो को पढ़ाने के अलावा यहां के लोगो का आत्मविश्वास को बढ़ाना की भी ट्रेनिंग देना भी शामिल है.
Youth Fellowship Program के लाभ
इस प्रोग्राम की वेबसाइट के अनुसार यूथ फ़ेलोशिप मे काम करने के लिए चयनित उम्मीदवार को केवल 15,000 रूपए का स्टाइपेड़ ही नहीं बल्कि इसे पूरा करने के बाद मे आपको 30,000 रूपए का रीएडजस्ट, मेंट अलाउंस भी दिया जाएगा और हर माह 1000 रुपए का यात्रा भत्ता भी मिलेगा और मेडिकल का भी पूरा खर्च दिया जाएगा.
इस तरह से कर सकते है अप्लाई
1.एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन/पीजी /डिप्लोमा कोर्स या प्रोफेशनल हैं.तो प्रोग्राम के लिए अप्लाजई कर सकते हैं.
2.आयु सीमा -21 से 32 साल के बीच होना चाहिए.
3.नागरिकता- इस यूथ फ़ेलोशिप के लिए भारत से ही नहीं बल्कि विदेशो मे रहने वाले भी अप्लाई कर सकते है लेकिन इस के लिए आप के पास मे भारतीय नागरिक का प्रमाण पत्र हो बहुत ही जरूरी है.
और अप्लाई करने के लिए आप लोगो को इस लिंक पर जाना होगा youthforindia.org इस के बाद मे आप अप्लाई कर सकते है फिर चुने गए कैडीडेट को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा इस के बाद अगर वह सेलेक्ट हो जाते है तो उन्हे दो हफ़्तों तक ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद मे प्रोजेक्टो फॉरमेशन लेकर इसके तहत काम करना शुरू करना होगा.
SBI Arogya Supreme : इलाज के खर्च की चिंता है तो लें एसबीआई की ये पॉलिसी
SBI e-Mudra Loan : एसबीआई ई मुद्रा स्कीम घर बैठे 50 हजार का लोन