मोदी सरकार के आने के बाद भारत भर के नागरिकों के Jan Dhan Bank Account (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)) खुलवाए गए थे जिनका मुख्य उद्देश्य था की भारत के हर नागरिक का एक बैंक अकाउंट हो. उसकी सैलरी उसके Bank Account में आए और सरकार से मिलने वाले फायदे उसे सीधे बैंक के जरिये मिले.
इसमें किसी बीच वाले की जरूरत न पड़े. कोरोना लॉकडाउन के चलते पूरे भारत में जिन लोगों के जन-धन अकाउंट है उन्हें सरकार राहत राशि भेज रही है जिसमें हर Bank Account में 500-500 रुपये Transfer किए जा रहे हैं. अब अगर आपके पास जनधन अकाउंट नहीं है तो आपके अकाउंट में ये राशि नहीं आई होगी लेकिन आप अभी भी अपने Saving Account को Jan Dhan Account में Transfer या Convert करके राहत राशि पा सकते हैं.
Contents
जन धन अकाउंट क्या है?
जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) भी एक तरह का सेविंग अकाउंट (Saving Account) है जिसमें से आप पैसे जमा कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन ये कुछ हद तक जन धन अकाउंट से अलग है. सेविंग अकाउंट में आपको Minimum Balance Maintenance रखना होता है. जन धन अकाउंट में ऐसा कुछ नहीं करना होता है. जन धन अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी होती है जो आपके खाते की अवधि और आपके पुराने ट्रांजैक्शन पर निर्भर करती है.
सेविंग अकाउंट को जनधन अकाउंट में कैसे बदलें?
सेविंग अकाउंट को जनधन अकाउंट (How to Convert Saving Account to Jan Dhan account? ) में बदलने के लिए आपको बैंक जाना होगा. बैंक की ब्रांच में जाकर आप Rupay Card के लिए आवेदन करें. फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सबमिट करें. इतना करने से आपका Saving Account Jan Dhan Account में बदल जाएगा. आमतौर पर Rupay कार्ड जनधन योजना (Rupay Card Jan Dhan Yojana) से जुड़े खातों के लिए जारी किया गया था. इस कार्ड की अपनी लिमिट होती है जिससे आप कुछ निश्चित मात्रा में पैसे निकाल पाते हैं.
जन धन अकाउंट के फायदे
जन धन अकाउंट पर आपको कई सारे फायदे मिलते हैं (Benefits of Jan Dhan Account) जो कुछ सेविंग अकाउंट की तरह हैं तो कुछ उनसे अलग हैं.
– आपको जमा राशि पर ब्याज मिलता (Interest on deposits) है.
– Jan Dhan Account पर आपको एक लाख रुपये का Accident insurance Cover मिलता है.
– इसमें Minimum Balance की जरूरत नहीं होती है.
– Life insurance Beneficiary को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर 30 हजार रुपये का लाभ मिलता है.
– भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है.
– 6 महीने तक अकाउंट सही चलाने पर Overdraft की सुविधा दी जाती है.
– Pension तथा अन्य बीमा उत्पादों का लाभ मिलता है.
– प्रति परिवार में परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती है.
जन धन अकाउंट कैसे खुलवाएं?
जन धन अकाउंट को आप किसी भी नजदीकी बैंक पर जाकर खुलवा सकते (How to open Jan Dhan Account?) हैं. इसके अलावा इन्हें आप अपने नजदीकी Customer Service Point यानि CSC Centers पर जाकर भी खुलवा सकते हैं. आप चाहे तो इसके फॉर्म को किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जन धन अकाउंट के लिए जरूरी डॉकयुमेंट Documents required for Jan Dhan account
– जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड है.
– यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड में से किसी एक के जरिये जन धन अकाउंट खुलवा सकते हैं.
– यदि किसी के पास ये दोनों तरह के प्रमाण नहीं है हैं तो केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/ विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और लोक वित्तीय संस्थाओं द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र या इनके व्यक्तियों के द्वारा सत्यपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र के द्वारा जन धन अकाउंट खुलवा सकते हैं.
बच्चे का जनधन अकाउंट कैसे खुलवाएं? How to open child’s Jan Dhan account?
बच्चे का जनधन अकाउंट (Children Open Jan Dhan Bank Account) खुलवाने का भी वही प्रोसैस है जो आम व्यक्ति का Jan Dhan Account खुलवाने का है. बच्चे का जनधन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको उसके आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर बच्चे का निवास प्रमाण नहीं है तो उसकी जगह पर उसके अभिभावक (माता-पिता) के Address proof दे सकते हैं.
- Bank Account को लिक करने से पहले ध्यान रखे ये बाते
- Account Payee Cheque क्या होता है, चेक को कैसे पहचानें?
- Bank Loan लेना इतना नहीं है आसान, बैंक रखता है इन बातों का ध्यान
- SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें
Jan Dhan Account से आपको काफी सारे लाभ मिलते हैं जैसे सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है, ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है और मिनिमम बेलेन्स भी नहीं रखना पड़ता. लेकिन इस अकाउंट का एक नुकसान भी है की इसकी लिमिट से ज्यादा पैसा आप इसमें जमा नहीं कर सकते और निकाल भी नहीं सकते. अगर आप ज्यादा लेनदेन करते हैं तो जन धन अकाउंट अपने आप सेविंग अकाउंट में बदल जाता है.