Latest Smartphone Price Cut – नए साल मै सस्ते हुए ये स्मार्टफोन

Smartphone Companies ने साल 2019 का आगाज़ नई Technology और New Offers के साथ किया। इस दौरान Vivo, Samsung, Xiaomi और Nokia जैसी कंपनियों ने अपने पुराने हैंडसेट पर नए Price जारी किए जिसके चलते हज़ारों रूपयों की कटौती देखने को मिली। यदि आप भी इस साल नया Smartphone खरीदने का प्लान कर रहे है तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Smartphone के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत भले ही कम है लेकिन Feature Unique है। आइए जानते है 2019 के शुरू होते ही कौन-कौन से स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट आई है :-

1) Vivo

स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने Vivo Nex Mobile पर करीब 5,000 रूपये कम किए है। आपको बता दें, यह Smartphone qualcom snapdragon 845 पर रन करता है और Android 8.1 oreo पर आधारित Fun Touch OS 4.0 है। ‘Ultra Full View Display और 8 GB Ram वाले इस फोन को अब आप E-commerce Website Amazon से मात्र 39,990 रूपये में खरीद सकते है। वैसे बीते साल इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रूपये थी।

2) Xiaomi

शाओमी ने बीते साल Redmi 6 Smartphone को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसका एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 GB Storage तथा दूसरा Variants 3 GB रैम और 64 GB Storage के साथ Market में देखने को मिला था, जिनकी कीमत 8,499 रूपये और 9,499 रूपये थी। खैर नए साल के ऑफर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है।

फिलहाल आप Low-Budget Phone खरीदना चाहते है तो Redmi 6 के दोनों ही Variantsआपके लिए Best Option है क्योंकि Mi.com और Flipkart से आप इन्हें 7,999 रूपये और 8,999 रूपये में खरीद सकते है जो Black, Gold , Rose Gold और Blue Color में मौजूद है।

3) Nokia

देखा गया था कि कंपनी ने कुछ वक़्त पहले Nokia 5.1 Smartphone को मार्केट में Offline और Online Launch किया था। वहीं इस स्मार्टफोन के Specification की बात की जाए तो यह Octa core MediaTek Helio P60 Processor लेस हैंडसेट है जो Hybrid Sim Slot के साथ Android 8.1 ओरियो पर रन करता है। कंपनी ने लॉन्च के वक़्त इस हैंडसेट की कीमत 10,999 रूपये तय की थी लेकिन हाल ही में Offline sale के लिए कंपनी ने 400 रूपये की कटौती की है।

नए साल में स्मार्टफोन की कीमतों में आई गिरावट के चलते अब आप इस हैंडसेट को ऑफलाइन मात्र 10,599 रूपये में खरीद सकते है लेकिन ऑनलाइन कीमत अभी भी 10,999 रूपये है। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है तो E-commerce Website Flipkart से इस हैंडसेट को आसानी से खरीद सकते है।

4) Samsung

बीते साल Samsung ने अपने तीन रियर Camera वाला Smartphone Galaxy A7 लॉन्च किया था। यह Smartphone Android 8.0 ओरियो पर रन करता है जिसका सुपर Amoled Infinity Display है। इसके साथ ही यह हैंडसेट दो वेरिएंट में उपलब्ध है जैसे- 4GB Ram और 64GB Storage तथा 6 GB रैम और 128GB Storage। स्मार्टफोन लॉन्च के वक़्त कंपनी ने दोनों वेरिएंट की कीमत 23,990 रूपये और 28,990 रूपये तय की थी।

New offers में कंपनी ने अपने Customers के लिए कीमत में काफी गिरावट की है क्योंकि आप दोनों ही वेरिएंट को नए प्राइस मतलब 18,990 रूपये और 22,990 रूपये में खरीद सकते है।

Technology के इस ज़माने में कंपनियों के बीच हर वक़्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है लेकिन उसका फायदा ग्राहकों को मिलता है इसलिए यदि आप भी टेक लवर है और अपने Old smartphone को बदलना चाहते है तो अपनी पसंदीदा कंपनी के पसंदीदा हैंडसेट को कम कीमत में खरीदिए और नए साल की शुरुआत Savings के साथ करें।

2019 के Best Smartphone जो बनेंगे लोगो की पहली पसंद

Telent Apko Banayega Self Employed

Year 2019 में Launch होने वाले Best Smartphone

WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *