Reliance Jio Infocomm Limited समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए खास Plan लेकर आता है. इस बार जियो अपने Postpaid Users के लिए खास प्लान लेकर आया है. जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5 New Plans लॉंच किए हैं जिन्हें Postpaid Dhan Dhana Dhan Plan नाम दिया है. इन प्लांस में आपको Free Data, Free Calling के अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा जो आपके इन्टरनेट खर्च को काफी कम कर देगा.
Contents
Jio Post Paid Plus
Jio ने के प्रेस रिलीज के माध्यम से Jio Post Paid Plus की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है की इस सर्विस से देशभर के जियो पोस्टपेड यूजर्स को एक नया और अलग अनुभव मिलेगा. इसके प्लान में Netflix, Amazon Prime, Disney Hotstar जैसे एप के Subscription रहेंगे. इनके अलावा जियो ऐप्स की Membership Free रहेगी.
Jio का 399 रुपये वाला प्लान
399 रुपये वाले इस प्लान में आपको 75 GB तक High Speed Data मिलता है. इसके अलावा आपको हाई स्पीड डाटा के साथ Unlimited Voice Calling मिलती है. SMS मिलते हैं. हॉट स्टार , नेट फ्लिक्स और अमेज़न प्राइम की Free Membership मिलती है. इन सभी के साथ आपको Jio App का सब्स्क्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
599 रुपये वाला Jio Plan
जियो के 599 रुपये वाले प्लान में आपको 100 जीबी डाटा मिलता है. इस पर भी आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, एसएमएस बेनिफ़िट मिलता है. साथ ही जियो ऐप्स का एक्सैस मिलता है.
799 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के इस प्लान में आपको 150 जीबी डाटा मिलता है. अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है, एसएमएस बेनिफ़िट मिलता है. OTT Platform Netflix, Amazon Prime और Hotstar का Free Subscription मिलता है. इस प्लान में आपको 200 GB देता रोलओवर फेसेलिटी भी मिलती है. इस प्लान के साथ आप 2 Sim Extra भी ले सकते हैं.
999 रुपये वाला जियो प्लान
इस प्लान में आपको 200 GB Data मिलता है. Free Voice Calling, SMS Benefit, Jio Apps का एक्सैस मिलता है. इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन पाते हैं. इस प्लान में आपको 500 GB डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है. फ़ैमिली प्लान में आप 3 Sim Extra पा सकते हैं.
1499 रुपये वाला जियो प्लान
इस प्लान में आपको 300 GB डाटा मिलता है. इसके अलावा Unlimited Voice Calling और एसएमएस बेनिफ़िट मिलता है. 500 GB तक डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ आप अमेरिका, यूएई में फ्री डाटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इन सभी के अलावा आपको Netflix, Amazon Prime, Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है.
जियो पोस्टपेड सिम कैसे खरीदें? How to Buy Jio Postpaid Sim?
Jio Postpaid Sim खरीदने के लिए आपको या तो जियो के ऑफिस जाना होगा या फिर आप ऑनलाइन जियो पोस्टपेड सिम की होमडिलिवरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. होम डिलिवरी के लिए आप इस लिंक Jio Home Delivery Book Appointment पर क्लिक करें.
Jio Phone 5 : 399 रुपये में लॉंच हो सकता है जियो का नया फोन!
Jio के ग्राहक हैं तो Free में मिलेगा Hotstar VIP+Disney Subscription
Jio Phone Tricks : जियो फोन में स्मार्टफोन के Feature कैसे इस्तेमाल करें?
Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?
यहाँ पर आपसे आपका नाम और नंबर मांगा जाएगा. आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके. आप एक फॉर्म भरें जिसमें आपको पर्सनल जानकारी और आप सिम घर पर कब चाहते हैं ये फिल करना होता है. इसके बाद जियो के अधिकारी आपके घर आकर आपको जियो Postpaid Connection देकर चले जाएंगे.