स्मार्टफोन में काफी सारी एप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इनमें से कुछ App हमें Referral Code के जरिये पैसा कमाने का मौका देती है. Referral Code Kya Hai ? Referral Code कैसे काम करता है? ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आया होगा.
Social Media Apps से लेकर Payment App तक कई सारी एप अपने प्रमोशन के लिए Referral Code का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपको या तो कैशबैक मिलता है या फिर बोनस मिलता है. मतलब इसके जरिये आपका फायदा होता है. लेकिन कंपनी को फ्री में कैशबैक बांटने से क्या मिलता है? चलिए इसे समझते हैं.
Contents
Referral Code क्या होता है? What is Referral Code
रेफरल कोड एक तरह का मार्केटिंग करने का तरीका है जिसमें एक यूजर खुद ही कंपनी का प्रचार करता है और उसके बदले में कुछ कमीशन कमाता है. इससे कंपनी को भी फायदा होता है और यूजर को भी.
इन्टरनेट पर आपने देखा होगा कि लोग Referral code के जरिये Cashback, Movie Tickets, Bonus Amount आदि जीतते हैं. इसे देखकर आपकी भी इच्छा रेफर कोड के जरिये पैसा कमाने की होती होगी. लेकिन ये सब करने से पहले आपको इसके पीछे की सच्चाई को जान लेना चाहिए.
Referral Code किसी कंपनी के जरिये दिया गया एक Code होता है. इस कोड को कोई यूजर उस कंपनी के Mobile App या वेबसाइट पर Sign in करते समय उपयोग कर सकता है. इस कोड के जरिये कंपनी ये पहचान करेगी कि आप किसी व्यक्ति के जरिये रेफर होकर यहाँ पर आए हैं. इससे कंपनी उस व्यक्ति को रिवार्ड देगी, जिस व्यक्ति ने आपको ये रेफरल कोड दिया है.
मतलब Referral Code एक ऐसा कोड है जिसके जरिये ये ट्रैक किया जाता है कि किसी यूजर ने आपको कितने यूजर दिलाएँ हैं. मतलब उस यूजर ने कितने और लोगों को वो ऐप डाउनलोड करवाई है.
Referral Code कैसे काम करता है?
Referral Code के जरिये आप पैसा कमा तो सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ये समझना चाहिए कि Referral Code Kaise Kaam karta hai?
मान लीजिये कि आपने किसी एप को अपने मन से डाउनलोड कर लिया और उसका उपयोग करना शुरू किया. अब आप उसके जरिये पैसा कमाना चाहते हैं या बोनस कमाना चाहते हैं तो उनके Refer and earn program में हिस्सा ले सकते हैं.
इस प्रोग्राम में एप के द्वारा आपको एक Referral Code या Referral Link दी जाएगी. ये एक तरह का Invitation होता है. इस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. इसके बाद यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस एप को डाउनलोड कर लेता है तो आपको उसका फायदा मिल जाता है.
इस पूरे प्रोग्राम में Referral Code के जरिये ये ट्रैक किया जाता है कि आपने कितने यूजर को वो App Download करवाया है. उस यूजर ने किस तरीके से उसे उपयोग किया है? इसके बाद आपको उस रेफर कोड का लाभ मिल जाता है.
Referral Code के क्या फायदे हैं? Benefits of Referral Codes?
Referral Code के फायदे एक यूजर और कंपनी दोनों को ही है. लेकिन पहले हम रेफर कोड के जरिये यूजर को क्या फायदा होता है? इस बारे में जानते हैं.
Referral Code के जरिये आप किसी कंपनी के एप को Refer करके चाहे जितना पैसा कमा सकते हैं. इसमें कोई लिमिट नहीं होती. जैसे Google Pay को Refer करने पर 100 रुपये मिलते हैं. अगर आपने दिन भर में 10 लोगों को अपने Referral Code से Google Pay Download करा दिया तो आप 1000 रुपये कमा लेंगे.
कई कंपनियां Refer and earn program में Bonus देती है. मतलब अगर आप उन्हें Refer करेंगे तो आपको 1000 रुपये मिलेंगे जिन्हें आप उसी ऐप पर इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसा कई एप आजकल कर रही है.
कई सारी एप और वेबसाइट अपने Refer program में Cashback offer करती हैं. मतलब आपको किसी खास खरीदी पर कुछ प्रतिशत का Cashback मिल जाता है.
इस तरह आप Referral Code के जरिये घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.
Referral Code से कंपनियों को क्या फायदा है? Referral Code kya Hai? इस बारे में आप जान गए होंगे और ये सोच रहे होंगे कि इस प्रोग्राम में पैसा लुटा कर इन कंपनियों को आखिर मिलता क्या है?
रेफर कोड के जरिये कोई भी कंपनी अपना पैसा नहीं लुटाती है. बल्कि वो इसके जरिये अपना पैसा बचाती है और सही जगह पर खर्च करती है. Referral Code के जरिये पैसा कमाने वाले व्यक्ति को ऐसा लगता है कि कंपनी उन्हें यूं ही पैसा दे रही है. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और होती है.
Referral Code मार्केटिंग का एक तरीका है जिसे CPA Marketing भी कहा जाता है. CPA का पूरा नाम Cost Per Action होता है. मतलब यदि कोई एक्शन होगा तभी पैसा मिलेगा.
रेफर कोड में आप किसी व्यक्ति को शेयर करते हैं अगर वो उसे डाउनलोड करके उपयोग करता है तो आपको पैसा मिलता है. अगर वो उसे डाउनलोड करके उपयोग नहीं करता तो आपको कोई पैसा नहीं मिलता.
इस तरीके से कंपनी आपको Referral Code के जरिये जो पैसा देती है वो आपकी मेहनत के लिए देती है. आप कंपनी का प्रचार खुद कर रहे हैं, आप उसे लोगों को डाउनलोड करवा रहे हैं. यही काम कंपनी किसी और मार्केटिंग के जरिये करवाएगी तो कंपनी को काफी महंगा पड़ेगा. आप खुद सोचिए कि कंपनी यदि किसी टीवी एड के जरिये यही काम करने को बोलेगी तो उसे कितना महंगा पड़ेगा.
Referral Code मार्केटिंग करने का एक सस्ता और बढ़िया तरीका है. इसके जरिये यूजर का विश्वास भी बढ़ता है और लोग अपने जान-पहचान वालों के जरिये लिंक आने पर एप को डाउनलोड भी करते हैं. कंपनी इस प्रोग्राम के जरिये अपने पैसे को लुटाती नहीं बल्कि सही जगह लगाती है. कंपनी कम पैसों में अपने प्रॉडक्ट का प्रचार करती है.
Referral code कैसे Generate होता है?
रेफर कोड को जनरेट करने का ऑप्शन एप के अंदर ही होता है. आप इनके Refer & Earn Program में हिस्सा लेकर Referral Code Generate कर सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Referral Code Kaise Banaye आप जान गए होंगे. आप इसका ऑप्शन एप के अंदर ही ढूंढ सकते हैं. हर ऐप में ये अलग-अलग जगह पर होता है. एक बात का और ध्यान रखें कि Referral Code हर ऐप के लिए हो ये जरूरी नहीं है. इसलिए पहले अच्छी तरह पड़ताल करें कि किस एप पर Referral Code है. इसके बाद उसके लिंक या Referral code को share करें और पैसा कमाएं.
विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)
पैसा कमाने के लिए Best हैं ये Top 8 Affiliated Program