Realme भारत में सस्ते स्मार्टफोन बेचने के लिए पहचाना जाता है. लेकिन कुछ समय पहले ही रियलमी के काफी सारे स्मार्टफोन महंगे हो गए. रियलमी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं जिनकी कीमत को कम रखा गया है. बड़ी स्क्रीन के साथ ये कमाल के स्मार्टफोन हैं. जिन स्मार्टफोन की बात हम कर रहे हैं उनका नाम Relame Narzo 50A और Realme Narzo 50i है. इनकी कितनी कीमत है और क्या फीचर्स हैं. ये सभी बातें आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी.
Realme ने हाल ही में कुछ नए प्रॉडक्ट लांच किए हैं जिसमें दो बजट फोन भी शामिल हैं. अगर आप कम बजट वाला कोई अच्छा फोन तलाश कर रहे हैं जो स्टोरेज और बैटरी के लिहाज से अच्छा हो और जिसमें ठीक-ठाक कैमरा आ जाए तो आपकी तलाश इन दोनों फोन पर खत्म हो सकती है.
Contents
Realme Narzo 50A Specification
Realme Narzo 50 A शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसकी जो कीमत है उस बजट में ऐसा फोन कम ही कंपनियाँ दे रही है. Realme ने काफी समय बाद इस बजट में इस तरह का फोन पेश किया है जो आपको देखते ही पसंद आ जाएगा.
Realme Narzo 50A Storage
स्टोरेज के मामले में इसके दो वेरिएंट हैं. पहला वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तथा दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
Realme Narzo 50A Display
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल डिस्प्ले है जो Notch Display के साथ आता है.
Realme Narzo 50A Battery
इसमें 6000 mAH की बैटरी दी गई है जो एक चार्जिंग में काफी लंबे समय तक चलती है. इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 18W का क्विक चार्जर दिया गया है. Realme Narzo 50A से आप दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
Realme Narzo 50A Camera
इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे दिये गए हैं. जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है. इसके अलावा 2 मेगा पिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगा पिक्सल का मेक्रो लेंस दिया गया है. इसके अलावा पीछे की तरफ फ्लैश लाइट दी गई है. फ्रंट की बात करें तो फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 50A Price
रियलमी नारजो 50ए की कीमत की बात करें तो इसके वेरिएंट के हिसाब से इसकी दो कीमत है. यदि आप 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदते हैं तो उसकी कीमत 11,499 रुपये है. यदि आप 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदते हैं तो उसकी कीमत 12,499 रुपये है.
इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फेसलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है. फोन का लुक पूरी तरह नया है. इसलिए अगर कम बजट में एक अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme narzo 50A एक बेहतरीन चॉइस है.
Realme Narzo 50i Specification
Realme के द्वारा लांच किया गया दूसरा स्मार्टफोन Realme Narzo 50i है जो Realme की Narzo सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. आप सभी जानते हैं कि हाल ही में Realme ने अपने कई फोन के दाम बढ़ाएँ हैं जिसके बाद realme के हर फोन पर 500 रुपये से भी ज्यादा कीमत बढ़ चुकी है. इसी के चलते Realme ने अब Narzo 50i को उतारा है ताकि बजट सेगमेंट के लोग रियलमी से नाराज न हो.
Realme Narzo 50i Storage
Narzo 50i की स्टोरेज की बात करें तो इसमें स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं. एक वेरिएंट में आपको 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं दूसरे वेरिएंट में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Realme Narzo 50i Display
इसमें 6.5 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले पर LCD Multi Touch Display दिया गया है. स्क्रीन पर Notch display दिया गया है.
Realme Narzo 50i Battery
फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAH की बैटरी दी गई है. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप इस पर 10 घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं, 105 घंटों तक गाने सुन सकते हैं, 43 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं. 20 घंटे तक व्हाट्सएप चला सकते हैं और 23 घंटे तक यूट्यूब चला सकते हैं. इसमें अल्ट्रा सेविंग मोड भी दिया गया है जिस पर 5 प्रतिशत बैटरी पर आप 2 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं.
Realme Narzo 50i Camera
इसमें पीछे की तरफ सिर्फ एक कैमरा दिया गया है. हालांकि देखने पर ये ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देता है. लेकिन पीछे सिर्फ 8 मेगा पिक्सल का कैमरा है और एक फ्लैश लाइट है. इसके अलावा AI Camera की ब्रांडिंग है. आगे की तरफ 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें फोटोग्राफी के लिए कई सारे मोड भी है जो आपकी फोटो को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं.
Realme Narzo 50i Price
Realme Narzo 50i के भी दो वेरिएंट कंपनी ने लांच किए हैं.इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8799 रुपये है.
इस फोन की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. हालांकि फेस अनलॉक वाला फीचर आपको देखने को मिल सकता है. इसके अलावा आप इसे पासवर्ड या पैटर्न से भी सिक्योर कर सकते हैं.
ये हैं Realme के Best Smart TV, कीमत 16,999 रुपये से शुरू
Realme Narzo 20 Sale : जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Realme C11 Low Price Best Phone
Realme 5i Review : लंबी बैटरी के साथ सस्ता QuadCamera Smartphone
Realme PaySa App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?
Realme के ये दोनों फोन अपने बजट के हिसाब से ठीक हैं. आमतौर पर इस बजट में इतने फीचर्स वाला फोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन कई कंपनियाँ ऐसी भी हैं जो इस बजट में ऐसा ही फोन या इससे ज्यादा फीचर्स वाला फोन मार्केट में ला रही है. जैसे Tecno. अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो दूसरी कंपनियाँ भी ट्राय कर सकते हैं लेकिन आजकल लोग रियलमी पर ज्यादा भरोसा करते हैं तो आप भी इस पर भरोसा कर सकते हैं. हालांकि स्मार्टफोन खरीदते समय आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए कि आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है.