स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को पता होता है की उनके फ़ोन में वायरस और खतरनाक रेडिएशन पाए जाते है जिससे निकलने वाली तरंगे स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के शरीर और दिमाग पर गहरा असर डालती है और अधिक रेडिएशन से तो व्यक्ति को कई तरह के नुकसान भी पहुँचते है.
हालाँकि स्मार्ट फ़ोन कितनी ही बड़ी कंपनी का क्यों न हो उससे रेडिएशन निकलना आम बात है लेकिन रेडिएशन निकलने में चीनी के स्मार्ट फ़ोन सबसे टॉप पर है और न सिर्फ चीनी के स्मार्ट फ़ोन बल्कि आईफोन 7,आईफोन 7 प्लस और आईफोन 8 से भी खतरनाक रेडिएशन निकलती हैं इसके अलावा सोनी, ज़ेडटीई और ब्लैकबेरी जैसी कंपनी के स्मार्टफोन भी इस लिस्ट शामिल हैं.
ये 15 स्मार्ट फ़ोन सबसे अधिक रेडिएशन निकालते है :-
1. xiaomi mi a1-1.75 रेडिएशन
शाओमी के सभी स्मार्ट फ़ोन दूसरी कम्पनियों के मुकाबले सबसे टॉप पर चल रहे है इस टॉप की लिस्ट में रेडिएशन निकालने में भी टॉप पर शामिल है.
2. oneplus 5 T -1.68 रेडिएशन
3. Huawei mate 9-1.68 का रेडिएशन निकालती है.
4. nokia lumia 630-1.15 रेडिएशन
5. Huawei p9 plus-1.48 रेडिएशन
6. Huawei g8x-1.44 रेडिएशन
7. Huawei nova plus-1.41 रेडिएशन
8. Oneplus 5-1.39 रेडिएशन
9. Huawei p9 lite- 1.38 रेडिएशन
10. iphone 7-1.38 रेडिएशन
11. iphone 7 plus- 1.24 रेडिएशन
12. blackberry DTEK60- 1.28 रेडिएशन
13. zte axon 7 mini- 1.29 रेडिएशन
14. iphone 8- 1.32 रेडिएशन
15. Sony xperia xz1 compact- 1.36 रेडिएशन