भारत और दुनियाभर में तेजी से फेमस हुआ गेम PUBG भारत में बैन होने के 9 महीने बाद लौट कर आ रहा है. इसकी वापसी एक अनोखे ढंग से हो रही है और गेमर्स को इसका बेसबरी से इंतज़ार है. पबजी भारत में अब एक नए नाम और नए नियमो के साथ आ रहा है. पबजी भारत में कब लांच होगा? पबजी के क्या नियम होंगे? आप पबजी में कैसे रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इस तरह के कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.
Contents
पबजी का इंतज़ार खत्म
करीब 9 महीने पहले भारत में पबजी मोबाइल और पबजी लाइट दोनों को बैन किया गया था. तब से अभी तक लोग इसका इंतज़ार कर रहे हैं. पबजी अब भारत में एक नए अवतार में नए नियमों के साथ आ रहा है. यहाँ तक कि अब इसका नाम भी नया होगा. पबजी का नया नाम Pubg mobile India होगा. Pubg Mobile India सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए होगा. इसे सिर्फ इंडियन यूजर्स ही खेल सकेंगे. इसमें खेलने के कुछ नियम भी होंगे जो भारतीय यूजर्स पर ही लागू होंगे.
पबजी प्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Pubg ने भारत में एंट्री कर ली है और लांचिंग की घोषणा भी कर दी है. लेकिन इसे आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. Pubg Mobile India भारत में जल्दी लांच होगा लेकिन इसके लिए आपको पहले Pre Registration करना पड़ेंगे. Pubg Pre Registration के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें. इस प्रोसैस को आप 18 मई या उसके बाद फॉलो कर सकते हैं.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जाएँ.
– यहाँ Pubg Mobile India सर्च करें.
– इसके बाद Pre Registration पर क्लिक करें.
– अपनी Gmail ID वेरिफ़ाई करें.
बस इसके बाद आपका Pre Registration हो जाएगा. फिर जब भी गेम लांच होगा सबसे पहले आपको ईमेल के द्वारा सूचना मिल जाएगी. इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
पबजी भारत में कब लांच होगा?
पबजी मोबाइल इंडिया का भारत में अभी सिर्फ प्री रजिस्ट्रेशन ही शुरू हुए हैं. इसके लांचिंग की घोषणा पबजी के द्वारा अभी तक नहीं की गई है. हालांकि हो सकता है अगले महीने तक या उससे पहले पबजी मोबाइल इंडिया को लांच कर दिया जाए क्योंकि अब तेजी से इसका प्रचार पूरा भारत में किया जा रहा है. इसके रजिस्ट्रेशन के एड में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और डायनेमो समेत अन्य गेमर्स दिखाई दिये हैं.
पबजी के नए नियम क्या है?
पबजी अपने पुराने गेम को नए अवतार में भारत में ला रहा है. इसमें काफी बदलाव आपको नजर भी आएंगे. पुराने पबजी मोबाइल में भारत में खेलने के किसी तरह के कोई नियम नहीं थे लेकिन अब पबजी मोबाइल इंडिया में भारतीय यूजर्स को इसे खेलते समय नियमों का ध्यान रखना पड़ेगा.
– 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस गेम को नहीं खेल पाएंगे. हालांकि पबजी यूजर की उम्र का वेरिफिकेशन कैसे करेगा यह साफ नहीं है.
– पबजी मोबाइल इंडिया पर आप 7000 रुपये से ज्यादा की ख़रीदारी नहीं कर पाएंगे. कई बार ब्च्चे अपने माता-पिता के एटीएम या क्रेडिट कार्ड से कितनी भी ख़रीदारी कर लेते हैं जिस पर अब लगाम लगेगी.
– पबजी मोबाइल इंडिया में अब हिंसा को कम दिखाया जाएगा. पहले की तुलना में इसमें ब्लड इफैक्ट को हटाया जाएगा. अब आप किल तो करेंगे लेकिन उसमें ब्लड इफैक्ट नहीं आएगा.
– पबजी मोबाइल इंडिया का सबसे बड़ा बदलाव ये है कि आप सिर्फ इसे दिन में तीन घंटे तक ही खेल पाएंगे. ये पबजी के इस नियम के कारण भारतीय युवाओं को गेमिंग की लत से छुटकारा मिलेगा.
– पबजी मोबाइल इंडिया में भारत को ध्यान में रखकर ही टूर्नामेंट और लीग बनाई जाएगी. इस गेम में इस्तेमाल होने वाले कैरेक्टर भी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे.
– पबजी मोबाइल इंडिया में ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि इसका मैप बदला जाएगा और इसमें भारत की कोई लोकेशन वाला मैप डाला जाएगा लेकिन पबजी ऐसा बदलाव नहीं करेगा. पबजी के मैप में आपको सैनहॉक, विकेंडी, मिरामार और इरेंगल जैसे मैप ही दिखाई देंगे.
– हो सकता है पबजी मोबाइल इंडिया पूरी तरह सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए ही हो. यानी इसमें सिर्फ भारतीय यूजर्स ही खेलेंगे और उनका मुक़ाबला भारतीय यूजर्स के साथ ही होगा.
पबजी मोबाइल इंडिया में अन्य भी बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन ये सभी बदलाव पबजी के आने के बाद ही पता लग पाएंगे.
पबजी क्यों बैन हुआ था?
भारत में बहुत जल्दी ही पबजी आने वाला है लेकिन हमें ये भी जान लेना चाहिए कि सरकार ने इसे क्यों बैन किया था.
भारत और चीन के बीच पिछले साल सीमा विवाद चल रहा था जिसके बाद भारत ने चीन के 400 से भी ज्यादा एप को बैन कर दिया था. हालांकि पबजी एक कोरियन कंपनी का गेम था लेकिन भारत में इसे चीनी कंपनी टेनसेंट लेकर आई थी जिस वजह से इसे बैन कर दिया गया था. पबजी को बैन करने का एक बड़ा कारण इसका सर्वर भी बताया जाता है. चीन की पॉलिसी थी कि यदि किसी कंपनी का चीन से संबंध है तो उसे अपना सर्वर चीन में ही स्थापित करना होगा. ऐसे में इंडियन यूजर्स की सारी डिटेल्स चीन के पास रहती. इस तरह की आपत्तियों और यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया.
पबजी के बाद कौन से गेम पॉपुलर हुए?
पबजी के बैन होने के बाद भारत में कई सारे गेम्स पोपुलर हुए जैसे कॉल ऑफ ड्यूटी, फ्री फायर आदि लेकिन ये पबजी की कमी को पूरा नहीं कर पाये. पबजी एक ऐसा गेम था जो भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर था और भारत के करीब 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं के स्मार्टफोन में इन्स्टाल था.
पबजी से पहले ऐसे कम ही गेम हुए हैं जिन्हें भारत में इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली हो. पबजी की कंपनी टेनसेंट के लिए भी भारत एक बहुत बड़ा मार्केट था क्योंकि इन एप परचेस के जरिये इनकी अच्छी कमाई हो रही थी.
Best PUBG VPN : PUBG के लिए बेस्ट VPN कौन से हैं?
PUBG Mobile में आया New Mode Cold Front Survival, जानिए क्या है खास?
GTA 5 Game को कम्प्युटर में कैसे Download और Install करें?
पबजी का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है. लेकिन अभी भी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. जब तक पबजी खुद इसकी आधिकारिक तारीख को नहीं बता देता तब तो आपको इसका इंतज़ार करना ही पड़ेगा लेकिन तब तक आप प्री रजिस्ट्रेशन जरूर करें.