How to Become a Professional Photographer कई लोग बेहतरीन तरीके से फोटो खींचते हैं और लोग उनकी फोटोग्राफी को काफी पसंद करते हैं. आपके दोस्तों में भी कोई दोस्त ऐसा होगा जो फोटोग्राफी बहुत अच्छे से करता है. फोटोग्राफी को आमतौर पर लोग सिर्फ एक शौक मानते हैं लेकिन अब ये एक Professional Career बन चुका है और लोग इसमें काफी पैसा कमा रहे हैं. अगर आप एक फोटोग्राफर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके मन में इससे जुड़े कई सवाल होंगे जिनके जवाब आपको यहाँ मिल सकते हैं.
Contents
फोटोग्राफी क्या होती है? What is photography?
फोटोग्राफर बनने से पहले आपको फोटोग्राफी के बारे में कुछ जरूरी बाते जान लेना चाहिए ताकि अगर आप इससे जुड़ा कोई कोर्स करें तो आपको इसके बारे में समझ रहे. अब बात करते हैं कि फोटोग्राफी क्या होती है?
फोटोग्राफी दो शब्दों से मिलकर बना है. फोटो और ग्राफ. जिनका मतलब होता है रोशनी की मदद से किसी चित्र को किसी ग्राफ या कागज या किसी ऐसी चीज पर लाना जिसे आप देख सके. फोटोग्राफी एक कला है जिसमें आप किसी वस्तु, किसी व्यक्ति या किसी स्थान की फोटो लेते हैं. लेकिन सिर्फ जैसा दिख रहा है वैसा ही फोटो ले लेना फोटोग्राफी कला नहीं है. एक अच्छा फोटोग्राफर वही है जो दिख रही चीज की ऐसी फोटो खींचे की सामने वाले ने उसकी कल्पना भी न की हो. मतलब दिख रही चीज की एक नए नजरिए के साथ फोटो खीचे. फोटोग्राफी काफी अलग-अलग तरह की होती है लेकिन फोटोग्राफर की हर फोटो में एक कहानी होती है. कहा जाता है कि एक फोटो 1000 शब्दों का काम करती है. एक फोटो को देखने के बाद देखने वाले व्यक्ति को ये समझ आ जाता है कि वहाँ क्या हुआ था. इसलिए अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो जैसा दिख रहा है उसे वैसा ही दिखने की कोशिश न करें उसके साथ कुछ नया भी करें क्योंकि जैसा दिख रहा है वैसा फोटो तो हर कोई ले लेगा. professional photographer वही है जो एक फोटो को बोलता हुआ बना दे.
फोटोग्राफी के प्रकार types of photography
फोटोग्राफी के कई सारे प्रकार है लेकिन इन्हें मूल रूप से तीन भागों में बाटा जाता है.
1) आर्ट फोटोग्राफी Art photography
आर्ट फोटोग्राफी ऐसी फोटोग्राफी होती है जिसके अंदर आप आपने खुद के फोटोग्राफी स्टाइल का आविष्कार करते हैं. मतलब आप अपने ही तरीके से फोटोग्राफी करते हैं. इसमें भी कई तरह की फोटोग्राफी शामिल है. जैसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, एस्ट्रोफोटोग्राफी, एरियल फोटोग्राफी, अंडरवाटर फोटोग्राफी, फ़ाइन आर्ट फोटोग्राफी आदि हैं.
2) डॉकयुमेंट्री फोटोग्राफी Documentary photography
ऐसी फोटोग्राफी जो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होती है वो डॉकयुमेंट्री फोटोग्राफी कहलाती है. आपने कई सारे फ़ोटोज़ देखे होंगे जिनमें सामाजिक समस्याओं के बारे में दिखाई देता है या फिर समाज में लोग खुश है या नहीं है इस बारे में हमें मैसेज मिलता है. इसमें हर तस्वीर में कोई न कोई मैसेज छुपा होता है जो तस्वीर देखने वाले को तस्वीर देखकर पता चलता है. आपने सीरिया में होने वाले बम ब्लास्ट के बाद वहाँ एक लड़के की फोटो को देखा होगा जो काफी वायरल हुई थी. इस तरह की फ़ोटोज़ जो सामाजिक हालातों को दर्शाते हैं डॉकयुमेंट्री फोटोग्राफी कहलाती है.
3) कमर्शियल फोटोग्राफी Commercial photography
अगर आप पैसों के लिए photography करना चाहते हैं तो कमर्शियल फोटोग्राफी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें Fashion Photography & Wedding Photography आते हैं. आपने देखा होगा कि कई सारी मॉडलिंग एजेंसी में मॉडल के फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर की जरूरत होती है जो मॉडल का क्रिएटिव फोटोशूट कर सके. इस तरह की फोटोग्राफी कमर्शियल फोटोग्राफी कहलाती है जहां आप दूसरों की डिमांड के हिसाब से फोटो खींचते हैं और उनसे पैसा लेते हैं.
फोटोग्राफी के सिद्धान्त
फोटोग्राफी सीखने के दौरान आपको ये पता होना चाहिए की फोटोग्राफी के मूल सिद्धान्त क्या हैं? फोटोग्राफी में 7 मूल सिद्धान्त हैं आप इन्हें फोटोग्राफी के तत्व भी कह सकते हैं.
1) रेखा या लाइन
2) आकृति
3) प्रपत्र या फॉर्म
4) बनावट
5) पैटर्न
6) कलर
7) स्पेस
फोटोग्राफर के लिए योग्यता
एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना हंसी खेल नहीं है क्योंकि आपके फ़ोटोज़ के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है. फोटोग्राफर बनने के लिए आपमें कुछ योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है.
– शैक्षणिक रूप से आप कम से कम 12वी पास हो. किसी भी विषय के साथ.
– आपका क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है.
– आपको लाइट और सबजेक्ट की समझ होनी चाहिए क्योंकि फोटोग्राफी में ये दोनों चीजे काफी महत्वपूर्ण हैं.
– आपको कैमरा और उसके लेंस के बारे में पता होना चाहिए.
फोटोग्राफी कोर्स
फोटोग्राफी के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है कि आपको कोर्स करना जरूरी हो जाए. फोटोग्राफी आपके अंदर से आती है. दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जिनहोने कोई कोर्स नहीं किया और वो बेहतरीन फोटोग्राफी करते हैं. फोटोग्राफी को आप किसी एक्सपर्ट के जरिये सीख सकते हैं उनके अंडर ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसे लेकर कई सारे कोर्स भी डिज़ाइन किए गए हैं जिनसे आप फोटोग्राफी में मास्टर हो सकते हैं.
सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी
बैचलर इन फोटोग्राफी
बीएससी इन फोटोग्राफी
बीएससी इन सिनेमा एंड फिल्म मेकिंग
डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
प्रोफेशनल कोर्स इन असिस्टेंट कैमरा डिपार्टमेन्ट
सर्टिफिकेट कोर्स 3 महीने से 6 महीने के होते हैं और इनकी फीस 50 हजार तक हो सकती है. डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 80 हजार रुपये प्रति साल की फीस हो सकती है. ग्रेजुएशन प्रोग्राम 3 साल का होता है जिसकी फीस 1 लाख रुपये साल तक हो सकती है.
फोटोग्राफी बेस्ट इंस्टीट्यूट photography best institute
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकता
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा,
दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुम्बई
क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नई दिल्ली
दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आरके फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
NRAI स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन दिल्ली
व्हिस्टलिंग वुड्स एंटरनेशनल, मुम्बई
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स हैदराबाद
जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी हैदराबाद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, ऐहमदबाद
पिक्सेल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी दिल्ली
द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनीमेशन दिल्ली
फोटोग्राफी के क्षेत्र
फोटोग्राफी सीखकर आप कई क्षेत्रों में अपने करियर बना सकते हैं. फोटोग्राफी आज एक विस्तृत क्षेत्र वाला करियर बन गया है. कुछ खास फोटोग्राफिक करियर के क्षेत्र निम्न हैं.
event or wedding photography
फोटोग्राफी में ये काफी ज्यादा चलन वाला क्षेत्र है. अधिकतर लोग पैसा कमाने के लिए इसी को चुनते हैं. इसमें आप किसी खास इवैंट जैसे बर्थडे पार्टी, शादी, संगीत, म्यूजिक पार्टी आदि में फोटोशूट करने का काम करते हैं. जिसके एवज में उसे काफी अच्छे पैसे मिलते हैं.
wild life photography
अगर आपको जानवरों की फोटो लेना पसंद है और आपको उनके जीवन में ज्यादा दिलचस्पी है तो आप एक अच्छे wildlife photographer बन सकते हैं. ये फोटोग्राफी थोड़ी रिस्की होती है और चमक धमक की दुनिया से दूर होती है क्योंकि इसमें आपको घने जंगलों में रहकर जानवरों की खूबसूरत तस्वीरे लेना होती है.
feature photography
इस तरह की फोटोग्राफी में आपको अपने फोटोग्राफ के जरिये कहानी समझानी होती है. ये कहानी फैशन से जुड़ी हो सकती है, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हो सकती है या फिर कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़ी हो सकती है.
advertiser photography
इस तरह की फोटोग्राफी में आप एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए काम करते हैं जिसमें आपको किसी प्रॉडक्ट, मॉडल या प्रॉडक्ट के साथ मॉडल की फोटोग्राफी करना होती है. आपने विज्ञापनों में देखा होगा कि किस तरह कोई मॉडल किसी प्रॉडक्ट को लेकर फोटोशूट करवाता है. इस तरह की फोटोग्राफी के लिए आपका काफी क्रिएटिव होना जरूरी है क्योंकि इस तरह की फोटोग्राफी में बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन होता है आपको सबसे हटकर आइडिया क्रिएट करने होते हैं और हर बार कुछ नया सामने लाना होता है.
forensic photography
इसे अपराध दृश्य फोटोग्राफी भी कहा जाता है. ये एक ऐसी फोटोग्राफी है जिसमें अदालतों को एक स्थायी रिकॉर्ड रखने के लिए घटना स्थल से प्राप्त सबूत फोटोग्राफ के रूप में दर्शाये जाते हैं. कुलमिलाकर घटनास्थल कैसा था ये फोटोग्राफी में दिखाना फोरेंसिक फोटोग्राफी कहलाती है.
sports photography
जिन्हें स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है वो स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में अपना करियर बना सकते हैं. किसी भी स्पोर्ट्स के दौरान एक परफेक्ट फोटो लेना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए आपको उस खेल की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए. अगर आपमें स्पोर्ट्स को लेकर अच्छी समझ है. आप पहले से ही ये तय कर पाते हैं कि खिलाड़ी अब कैसा पोज या एक्स्प्रेशन देने वाला है तो आप स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में अपना करियर बना सकते हैं.
इन क्षेत्रों के अलावा भी कई सारे क्षेत्र हैं जैसे आटोमोबाइल फोटोग्राफी, फ़ाइन आर्ट वर्क, इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी, freelancing photography आदि. आप इनमें से अपनी रुचि के हिसाब से करियर बना सकते हैं.
फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?
एक फोटोग्राफर की सैलरी उसके काम और उसके अनुभव से तय होती है. इसमें आप चाहे तो किसी के अधीन रहकर जॉब कर सकते हैं या फिर खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं. आप चाहे तो खुद का स्टूडियो खोल सकते हैं. इस फील्ड में काफी पैसा है आप महीने के लाखों कमा सकते हैं लेकिन बस आपमें अच्छे फोटो लेने का टैलेंट होना चाहिए. फोटोग्राफी में यदि आप फ्रेशर हैं तो आपकी शुरुवात 5 से 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है लेकिन बाद में जब आप बहुत अच्छी फोटोग्राफी सीख जाएंगे तो आपकी सैलरी काफी ज्यादा हो जाएगी.
फोटोग्राफी एक काफी अच्छी फील्ड है लेकिन इसमें एकदम से आपको पैसा नहीं मिल पाता. इस फील्ड में पैसा कमाना पूरी तरह आपके फोटो लेने के टैलेंट पर निर्भर करता है. मान लीजिये की आप वैडिंग फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपको शादियों में काफी अच्छे फोटोशूट करने होंगे. अगर वो लोगों को पसंद आते हैं तो लोग आपको खुद अपनी शादियों में फोटोशूट करने के लिए बुलाएँगे. एक बार लोगों को आपका काम जम गया तो आप बहुत पैसा कमा पाओगे.
Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?
20 हजार से शुरु कर सकते हैं 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps