भारत के नागरिकों के लिए Aadhaar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. इसकी मांग पूरे देश में और देश से बाहर भी पहचान दिखाने के लिए की जाती है. आधार कार्ड का उपयोग करने के लिए उसमें मोबाइल नंबर का अपडेट (Aadhaar mobile number update) होना बेहद जरूरी होता है. अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है तो आप उसे कई जगहों पर इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने को लेकर एक नई सर्विस आ रही है जिसके चलते आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा सकेंगे.
Contents
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होता है?
अभी तक यदि आपको आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना हो या अपडेट करवाना हो तो (How to update mobile number in aadhaar card?) आपके पास सिर्फ एक रास्ता है कि आप सीधे आधार सेंटर पर जाएँ. और वहाँ जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं. मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आप चाहे तो appointment book भी कर सकते हैं. आधार सेंटर द्वारा इस सर्विस के 50 रुपये चार्ज लिया जाता है. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाने की जरूरत होती है. इस तरह आप अभी तक और आगे भी अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं.
Postman Update करेगा Aadhaar Card में Mobile Number
अभी तक के नियमों के हिसाब से मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. अब घर बैठे पोस्टमैन आपके मोबाइल नंबर को चेंज कर सकेंगे. इस सर्विस के लिए UIDAI ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से सम्झौता किया है. जिसके तहत पोस्टमैन आधार कार्ड में दिये गए मोबाइल नंबर को अपडेट करेंगे. ये सेवा पूरे देश में स्थापित 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क में काम कर रहे 1.46 लाख पोस्टमैन और जीडीएस के माध्यम से उपलब्ध होगी. इस सेवा को खासतौर पर ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों के लिए लागू किया जा रहा है जहां इन सेवाओं की पहुँच नहीं है.
Postman कैसे बदलेंगे Mobile number?
अब तक आधार में मोबाइल नंबर चेंज करवाने की सुविधा केवल आधार केंद्र पर दी जाती थी लेकिन अब पोस्ट मैन इस काम को करेंगे. इस काम को करने के लिए देश के सभी पोस्टमैन को उचित ट्रेनिंग दे जाएगी. उन्हें हाईटेक स्मार्ट फोन दिये जाएंगे. इनमें खास सॉफ्टवेयर की मदद से पोस्टमैन और जीडीएस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज कर पाएंगे. पोस्ट ऑफिस के व्यापक नेटवर्क के जरिओए UIDAI अपनी सर्विस को उन इलाकों में भी दे सकेगी जहां इन्टरनेट और बैंकिंग सेवाओं की पहुँच नहीं है.
Aadhaar SMS Service : एसएमएस के जरिये आधार कार्ड में बदलाव कैसे करें?
आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
जाने कहाँ-कहाँ उपयोग किया गया आपका आधार कार्ड
आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से आप कई सारे काम ऑनलाइन कर पाते हैं. पोस्टमैन द्वारा इस सेवा को शुरू तो किया जा रहा है लेकिन इस सेवा के लिए कितना चार्ज लगेगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तक इस काम के लिए 50 रुपये लिए जाते हैं. ऐसे में हो सकता है कि पोस्टमैन भी आपसे इस सर्विस के बदले 50 रुपये ले या फिर उससे भी ज्यादा ले. यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेट नहीं है तो आप इस सुविधा के जरिये या फिर आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं.