कामकाजी महिलाओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यदि वे ऑटो या किसी वाहन से जाती हैं तो उन्हें काफी किराया देना पड़ता है तब जाकर वे अपने काम पर पहुँचती हैं. (Financing Two Wheelers To Women) महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए Punjab National Bank ने एक बहुत ही बढ़िया स्कीम लॉंच की है. इस स्कीम का नाम PNB Power Ride Scheme है. इसके तहत महिलाओं को बाइक, स्कूटर और मोपेड़ खरीदने के लिए vehicle Loan दिया जाएगा. कम सैलरी वाली महिलाएं भी आसानी से से योजना के तहत अपने लिए वाहन खरीद सकती हैं.
पीएनबी पावर राइड स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक PNB की इस योजना का फायदा महिलाओं को ही मिलेगा. इस योजना के तहत कामकाजी महिलाएं यदि अपने लिए कोई दो पहिया वाहन खरीदना चाहती हैं तो वे इस योजना के माध्यम से खरीद सकती हैं. इस योजना में PNB इन्हें वाहन पर Finance उपलब्ध कराएगी और उसे चुकाने के लिए अधिकतम 36 महीनों का समय दिया जाएगा. इस योजना की मदद से आप बाइक, स्कूटर या मोपेड खरीद सकती है. आप यदि आने-जाने के लिए एक्टिवा या अन्य वाहन खरीदना चाहती है तो इस योजना के माध्यम से खरीद सकती हैं.
पीएनबी पावर राइड स्कीम के नियम
इस योजना के कुछ नियम हैं. यदि आप इन नियमो को पूरा करते हैं तो आप आसानी से वाहन खरीद सकती हैं.
– इस योजना के तहत वे महिलाएं या लड़कियां वाहन खरीद सकती हैं जिनका मासिक वेतन 8000 रुपये या उससे ज्यादा है.
– आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए. अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी चाहिए.
– आपकी नौकरी को कम से कम छह महीने पूरे होना चाहिए. अगर आप Self Employed हैं तो आपके पास काम का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.
– आपके पास एक Valid Driving License होना चाहिए.
– इनकम के सबूत के तौर पर आपको तीन महीने की सैलरी स्लिप या पिछले साल का Form 16 या ITR की कॉपी देनी होगी.
लोन कितना मिलेगा?
PNB Power Ride Scheme के तहत आपको ज्यादा से ज्यादा 60 हजार रुपये मिल सकते हैं. हालांकि ये राशि जरूरत के मुताबिक होगी. इसमें Ex Showroom की कीमत का 10 प्रतिशत मार्जिन होगा. अगर आप 60 हजार से कम Bank Loan लेना चाहते हैं तो कम भी ले सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें की आप जितना कम लोन, जितने कम समय के लिए लेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. आप इस लोन को 3 साल में चुका सकते हैं.
PNB Power Ride Scheme Finance Scheme Interest Rates, Processing Fees
ये एक तरह की फाइनेंस स्कीम है जिसमें आपको वाहन खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है तो इस पर File Charge आदि लगेगा. फाइनेंस ऑफर के तहत लोन के बदले बैंक आपसे अपने मुताबिक Interest Rates, Processing Fees, Documentation Charges और दूसरे चार्ज लेंगे. आप कौन सा वाहन खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत क्या है पहले ये तय कर लें. इसके बाद अपने नजदीकी PNB Branch जाकर संबन्धित अधिकारी से इसके बारे में डीटेल लें.
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?
MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?
Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App
लोन लेने से पहले इसके चार्ज को अच्छी तरह समझ लें. यदि कोई आपको इससे कम ब्याज और प्रोसेसिंग फीस पर Vehicle Finance कर रहा है तो आप वहाँ से भी करवा सकते हैं.
दोस्तों, भारतीय इतिहास में ही एक पाठ हैं, Modern History of India (भारत का आधुनिक इतिहास) जिसके बारे में आज हमलोग GK हिंदी में, यूरोपीय व्यापार का प्रारम्भ, क्षेत्रीय राज्य, के बारे में जानेगे, क्योकि यह भी प्रतियोगिता के ख्याल से बहुत ही महत्वपूर्ण है, सभी परीक्षा में महत्वपूर्ण है .
http://www.lucentgktoday.com/2021/01/modern-history-of-india-in-hindi-gk.html