आपने PHP की वेबसाइट बनाई हुई होगी या फिर बना चाहते है इस PHP की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योकि अगर आप किसी वेब साइट पर काम या वेब साइट को Design करना चाहते है उसके लिए आप को PHP की knowledge होना ही चाहिए और अगर आप इस के बारे मे कुछ नहीं जानते है तो आज हम आप लोगो को इस PHP के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है की यह क्या है और इसकी वेब साइट कैसे बनाई जाए तो आइए जानते है इस के बारे मे।
Contents
PHP क्या है PHP की Website कैसे बनाये
इसका पूरा नाम Hyper Text Programing है PHP नेट पर वेब साइट बनाने की एक Language होती है इस को आसानी से HTML के साथ मे जोड़ कर किसी भी पेज को Dynamic बनाया जा सकता हैयह एक सर्वर Side scripting language है जो की एक वेब डेवलपमेंट को बनाने मे हेल्प करता है यह बहुत ही Powerful program है अगर आप C भाषा मे कोडिंग करना जानते है तो आपके लिए PHP मे काम करना बहुत ही आसान हो जाएगा क्योकि PHP Language को उसी भाषा मे ही बनाया गया है और आज भी इस को इसी भाषा मे Update किया जाता है यदि PHP या किसी और भाषा वाले Software Website देखेगे जैसे की Amazon, Facebook, Google और WordPress इन सभी की भाषा भी PHP मे ही बनाया गया है।
हालाकी PHP की Language बहुत ही आसान है लेकिन यदि आप किसी भी Language को सीखने चाहते है तो आप को सबसे पहले tuition स्टार्ट करनी होगी उसके बाद मे उसकी पूरी जानकारी लेनी होगी तभी आप समझ सकते है की PHP कहाँ से शुरू होगी और कहाँ पर खत्म तो इस तरह से आप अपनी tuition से जानकारी ले सकते है की कैसे तरह से आप Professional PHP Programmer बन जाए और यदि आप को ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग सीखना है तो आप को 3school से एक वेब साइट है जिससे आप Online tuition लेकर कसी भी वेब साइट के बारे मे हम बहुत आसानी से जान सकते है अब तक अपने PHP क्या है इस के बारे मे जाना था अब जाने कुछ वेब पेज के बारे मे।
Static Webpage
Static Webpage वह पेज होता है जो हर एक यूसर के लिए एक जैसे होता है लेकिन वेबसाइट का About Us या किसी भी वेब साइट की Privacy Policy और वेब साइट का Contact Us पेज सभी यूसर के लिए एक समान ही होते है।
Dynamic web-page
यह वेब पेज बहुत ही अलग –अलग होते है जो की यूसर पर निर्भर करता है जैसे की शॉपिंग साइट ओपन की है फिर चाहे वो Flipkart या Snap deal हो और उसमे आपको कोई भी कार खरीदनी है या फिर घर का कोई समान खरीदना है तो इसके बाद आप अलग-अलग तरह से सर्च कर सकते है लेकिन आप को दोनों चीजे एक साथ ही दिखाई देगी और इस तरह के वेब पेज को हम dynamic web-page कहते है और यह सभी PHP मे ही बने है।
Scripting Language
यह एक ऐसा प्रोग्रामिंग Language है जिसका यूस कर के प्रोग्राम बनाया जाता है इस भाषा का यूस कई तरह के प्रोग्राम मे एक समान काम करने मे हेल्प करता है इस तरह की भाषा को inter-pile किया जाता है इनको compile नहीं किया जाता है।
General Purpose Programming
इस प्रोग्रामिंग मे scripting Language का यूस करके एक नया प्रोग्राम तैयार किया जाता है इस का यूस Web Development के साथ मे Text Development ने भी किया है जिसको हम General programming कहते है।
White Hat Jr Coding Classes क्या है, White Hat Jr में कौन से कोर्स हैं?
Without Coding Mobile Apps कैसे बनाएँ , एप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट
bahut achchhi jankari aapne share k hai
bahut achchhi jnkari share i hai aapne
Aapne bahut acchi post likhi hai
Sir blog bahut achcha hai aur Aapne Jo bhi jaankaari Di wo bhi bahut achchi hai blog bahut hi power full hai thanks sir