कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का Provident Fund Account जरूर होता है. इसमें वे हर महीने कुछ रकम जमा करते हैं, जिस पर EPFO की तरफ से ब्याज दिया जाता है. इस रकम को आप नौकरी छोड़ते समय या रिटायरमेंट के समय निकाल सकते हैं. आमतौर पर हम सभी पीएफ़ के बारे में बस इतना ही जानते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएफ़ अकाउंट आपके लिए कई सारे फायदे (PF Account Benefits) लेकर आता है. पीएफ़ अकाउंट होल्डर को 6 फायदे (PF Account holder benefits) मिलते हैं, जिनके बारे में अधिकांश पीएफ़ अकाउंट होल्डर नहीं जानते हैं. तो चलिये जानते हैं पीएफ़ अकाउंट के 6 फ़ायदों के बारे में.
Contents
6 लाख का फ्री बीमा (Free Insurance on PF Account)
पीएफ़ अकाउंट में आप हर महीने पैसा जमा करते हैं और नौकरी छोड़ने पर उसे निकाल लेते हैं. लेकिन पीएफ़ का काम सिर्फ आपके पैसे पर आपको ब्याज देना नहीं है. बल्कि ये आपको Free Insurance भी देता है. इसमें आपको 6 लाख तक का बीमा मुफ्त मिलता है.
नौकरी पर रहते हुए या पीएफ़ अकाउंट जारी रखते हुए यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को वित्तीय सहायता देने के लिए 6 लाख रुपये तक की मदद की जाती है. ये एक फ्री इन्शुरेंस होता है जो हर पीएफ़ अकाउंट होल्डर का होता है. किसी कर्मचारी की मृत्यु यदि प्रकृतिक कारण, बीमारी या दुर्घटना में हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 6 लाख रुपये तक की राशि मिलती है.
अधिक ब्याज वाली योजना (High Interest Scheme in India)
अपने पैसों पर हर इंसान ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहता है. इसका एक अच्छा ऑप्शन एफ़डी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी सरकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज आपको पीएफ़ पर ही मिलता है.
इसमें जो पैसा आप हर महीने जमा करते है उस पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है. ये ब्याज किसी एफ़डी की तुलना में भी ज्यादा होता है. इसलिए पीएफ़ में आपको हर महीने पैसे जरूर जमा करना चाहिए. इससे आपका पैसा इकट्ठा होने के साथ-साथ तेजी से बढ़ता भी है और आपको अच्छे रिटर्न भी देता है. इसे एक अधिक ब्याज वाली योजना भी कहा जाता है.
टैक्स की बचत होती है (Tax Free Scheme)
2.5 लाख रुपये से अधिक इनकम होने पर सरकार आपसे इनकम टैक्स वसूलती है. लेकिन यदि आप अपना पैसा पीएफ़ या पीएफ़ जैसी किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो आप टैक्स की बचत कर सकते हैं. टैक्स की बचत करने के लिए कई सारी योजनाएँ हैं जिनमें से एक प्रमुख योजना पीएफ़ है.
पीएफ़ में आप जो भी पैसा जमा करते हैं उस पर आपको सरकार को कोई टैक्स नहीं देना होता है. यदि आप अपनी सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ़ में जमा कर रहे हैं तो उस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसलिए इसे एक टैक्स फ्री योजना भी कहा जाता है. अगर आप टैक्स की बचत करना चाहते हैं तो आईटीआर फाइल करते समय पीएफ़ निवेश के बारे में जरूर बताएं.
पेंशन (Best Pension Scheme in India)
सरकार पेंशन को धीरे-धीरे खत्म करती जा रही है. आने वाले समय में हो सकता है कि पेंशन मिलना ही बंद हो जाए. लेकिन यदि आपका पीएफ़ अकाउंट है और आप उसमें हर महीने पैसा निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आप पेंशन के हकदार होंगे.
आपके द्वारा जमा किया गया पीएफ़ का कुछ हिस्सा सरकार के नियमअनुसार पेंशन फंड में चला जाता है. जिसका लाभ आपको रिटायरमेंट के बाद ही मिलता है. यदि आप रिटायर होने के बाद पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको पीएफ़ में पेंशन फंड में पैसा जरूर देना चाहिए. 12 वर्ष के पीएफ़ भुगतान के बाद आपका पीएफ़ का पैसा अपने आप पेंशन फंड में चला जाता है जो आपको रिटायर होने के बाद ही मिलेगा.
एडवांस क्लैम (Advance PF Claim)
पीएफ़ पर एफ़डी से ज्यादा ब्याज मिलता है इस बात को तो आप जान ही गए हैं. एफ़डी में जो पैसा आप जमा करते हैं आप उसे तय अवधि से पहले नहीं निकाल सकते, नहीं तो आपका नुकसान हो जाता है. लेकिन पीएफ़ में ऐसा कुछ नहीं है.
पीएफ़ में आपको ज्यादा रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही आप बीच में जरूरत पड़ने पर अपने पीएफ़ अकाउंट से कुछ राशि निकाल भी सकते हैं. इसे एडवांस पीएफ़ क्लैम कहते हैं. वर्तमान में काफी सारे लोग बीच में पैसा निकालने के लिए इसका उपयोग करते हैं. आप जरूरत पड़ने पर पीएफ़ से पैसा निकाल सकते हैं. इसका आपको मिलने वाले रिटर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पीएफ़ नहीं जमा करने पर भी मिलता है ब्याज (Inactive PF Account Interest)
किसी भी योजना में आपको रिटर्न तभी तक मिलता हैं जब तक आप पैसा जमा करते रहते हैं लेकिन पीएफ़ में ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आप किसी कंपनी में काम करते हैं और वहाँ से नौकरी छूट गई है तो आप पीएफ़ में पैसा नहीं डाल पाते हैं. ऐसे में ईपीएफ़ओ आपको ब्याज देता रहता है.
कुछ महीनों में यदि आपकी दूसरी नौकरी लग जाती है तो आप अपने अकाउंट को फिर से चला सकते हैं. लेकिन यदि आपकी 3 सालों तक कोई नौकरी नहीं लगती है और आप पीएफ़ में पैसा नहीं डालते हैं तो भी आपको उस पर ब्याज मिलता रहता है. पीएफ़ तीन साल तक निष्क्रिय खाते पर ब्याज देता है.
लेकिन उसके बाद ब्याज देना बंद कर देता है. इसलिए यदि आपका पीएफ़ अकाउंट तीन साल से ज्यादा समय से निष्क्रिय पड़ा है तो आप उस पैसे को निकाल लें. क्योंकि पीएफ़ आपको तीन साल के बाद कोई ब्याज नहीं देगा.
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता
Post Office की 8 योजनाएं, कर देंगी आपका पैसा डबल
सरकारी काम के लिए मोबाइल में जरूर रखें ये 14 Apps
प्रोविडेंट फंड एक बहुत ही लाभ वाली योजना है लेकिन इसमें आप ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर सकते हैं. इसमें वही व्यक्ति निवेश कर सकते हैं जिनकी सैलरी 15 हजार से कम है. इन्हें अपनी सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ़ के रूप में देना होता है. जो भी कर्मचारी ऐसा करता है उन्हें ये सभी 6 लाभ मिल सकते हैं। अगर आप भी पीएफ़ में लगातार अपना पैसा जमा कर रहे हैं तो आप भी इन सभी लाभ के हकदार हैं. जरूरत पड़ने पर आप इनी सभी फ़ायदों का लाभ उठाएँ.