दुनिया में जिस तरह तेजी के साथ वाहनों की बिक्री बढ़ रही है उसी तरह सड़कों पर वाहन की संख्या बढ़ रही है. जिस तरह वाहनों की संख्या बढ़ रही है उसी तरह एक्सिडेंट की संख्या भी बढ़ रही है. दुनिया में अधिकतर मौते एक्सिडेंट की वजह से हो रही है. कई लोग वाहन दुर्घटना में अपंग हो जाते हैं. ऐसे में आपके पास या जिस व्यक्ति ने वाहन खरीदा है उनके पास Accident Insurance होना जरूरी है. इसके चलते आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. आपका जितना नुकसान होता है उसकी भी भरपाई दुर्घटना बीमा के जरिये हो जाती है.
Contents
दुर्घटना बीमा क्या है? What is Accident Insurance?
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी हिंसक, खतरनाक दुर्घटना के कारण शारीरिक चोट, निधन, हानि के मामले में बीमाधारक को कवरेज प्रदान करती है. बीमाधारक की मृत्यु के मामले में कवरेज उसके घरवालों को मिलता है. दुर्घटना बीमा होने का सीधा सा मतलब होता है की यदि व्यक्ति के साथ कुछ भी दुर्घटना के रूप में हो जाता है और उसे कोई शारीरिक क्षति होती है तो उसका खामियाजा उसे दुर्घटना बीमा से मिल जाता है. इसमें छोटी चोटों से लेकर मृत्यु तक को कवर किया जाता है. इसके अलावा आपको अगर इस बात की चिंता है की आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार का क्या होगा तो ये पॉलिसी आपके परिवार को आपके बाद आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है.
दुर्घटना बीमा के प्रकार Types of Accident insurance
दुर्घटना बीमा दो तरह का होता है.
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा Personal Accident Insurance
इस तरह के बीमा में किसी एक व्यक्ति को कवरेज मिलता है. दुर्घटना बीमा की अवधि के दौरान यदि व्यक्ति को छोटी चोट लग जाती है, दुर्घटना में शारीरिक हानि हो जाती है या दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा कवरेज मिलता है.
समूह दुर्घटना बीमा Group Accident Insurance
इस तरह की पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं होती है. ये किसी नियोक्ता या कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए खरीदी जाती है. इनका प्रीमियम कर्मचारियों की संख्या पर निर्भर होता है. ये योजना छोटी कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद होती है क्योंकि इससे कम कीमत पर समूहिक रूप से दुर्घटना बीमा मिल जाता है.
दुर्घटना बीमा के फायदे Benefits of Accident Insurance
दुर्घटना बीमा के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. आजकल लोग जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन इन दोनों के साथ दुर्घटना बीमा काफी जरूरी है. इसके कई सारे लाभ है जो आपको इन दोनों तरह के बीमा में देखने को नहीं मिलते हैं.
1) जीवन बीमा आपको एक निश्चित रकम एक तय समय पर या मृत्यु के बाद कवरेज प्रदान करता है और हैल्थ इन्शुरेंस आपके बीमार होने पर या इलाज के दौरान आपको अस्पताल के बिलों से मुक्ति दिलाता है. लेकिन दुर्घटना होने पर होने वाले नुकसान की भरपाई दुर्घटना बीमा करता है.
2) दुर्घटना बीमा में आपको एक तरफ अस्पताल के बिलों का कवरेज मिलता है वहीं दूसरी तरफ उस दुर्घटना के कारण व्यक्ति का जितना नुकसान हो रहा जैसे उसकी कमाई, उसके अन्य साधन का नुकसान कवर किया जाता है. यानि इसमें दुर्घटना होने पर एक व्यापक कवरेज व्यक्ति को मिलता है.
3) दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर भी व्यक्ति के परिवारजनों को आर्थिक सहायता भी देती है. यानि व्यक्ति की मृत्यु होने पर भी ये पॉलिसी कवरेज प्रदान करती है.
4) इस Insurance Policy में व्यक्ति के दुर्घटना ग्रस्त होने पर होने वाले शारीरिक नुकसान जैसे आंशिक या पूर्ण अपंगता, अंग-भंग की क्षति पूर्ति होती है. शारीरिक रूप से विकलांग हो जाने पर ये पॉलिसी वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है.
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा हर व्यक्ति को करवाना चाहिए ताकि किसी दुर्घटना का शिकार होने पर उसे आर्थिक सहायता मिल सके. इस बीमा से उसे अस्पताल के बिलों से तो छुटकारा मिल ही जाता है साथ ही उसकी कमाई में होने वाले नुकसान की भरपाई भी हो जाती है.
LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया
Car Accident होने पर Insurance Claim कैसे करें?
First Party और Third Party insurance क्या होता है, दोनों में अंतर तथा लाभ?
Health Insurance क्या है कैसे लें और इसके फायदे क्या है?
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
दुकानदार बीमा पॉलिसी, जोखिम से बचने के लिए कराएं Shop insurance
Very Good Article
All the insormations is written in this post .
Thank You.