दुनिया में अधिकतर लोगों का कहना होता है की उनका Computer स्लो चल रहा है. Computer की Speed कैसे बढ़ाए? हर कोई इस समस्या से परेशान रहता है. इस समस्या के समाधान से पहले हमे इसके कारण को समझना चाहिए की आखिर Computer की स्लो स्पीड का कारण क्या है?
कम्प्यूटर स्लो क्यों चलता है?
दरअसल कम्प्यूटर की स्लो स्पीड का कारण है ढेर सारे Software Download करना. हम कम्प्यूटर की Ram की क्षमता के हिसाब से ज्यादा चीजें Install कर लेते हैं जिससे कम्प्यूटर धीरे काम करता है. हमारे Mobile पर भी यही चीज लागू होती है. इस समस्या का एक समाधान है की हम Ram बढ़वा लें.
Computer Ram को कैसे बढ़ाए?
Computer में Ram बढ़ाने का आसान तरीका है की हम उसकी Ram बदलवाकर ज्यादा GB की Ram लगवा लें. जैसे आपके कम्प्यूटर में दो जीबी की रेम है तो आप उसे चार GB की कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी Computer Hardware वाले की जरूरत पड़ेगी जो Ram को बदलना जानता हो.
घर पर कैसे बढ़ाए Computer Ram
आप चाहे तो अपने कम्प्यूटर की Ram को घर बैठे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अन्य रेम की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ Pen Drive की मदद से अपने कम्प्यूटर की रेम को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए एक Process है जो बहुत आसान है.
Pen Drive को Ram कैसे बनाए? – Pendrive Ko Ram Kaise Banaye
इसके लिए आपको अपनी Pen Drive को कम्प्यूटर के Usb Port मेन लगाना होगा. ध्यान रहे आपकी Pen Drive कम से कम 2 Gb की हो.
इसके बाद आपको My Computer के Icon पर Right Click करना है और Properties पर क्लिक करना है.
इसके बाद Advance System Setting पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको Advance में जाकर Setting पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको फिर से Advance में जाकर Virtual Memory Change पर क्लिक करना होगा.
यहाँ पर Automatically Manage Paging File Size For All Drives पर अगर टिक लगा हुआ है तो उसे हटा दें.
अब दी गई लिस्ट में अपनी पेन ड्राइव को सिलेक्ट करें.
अब Custom Size पर क्लिक करें और वैल्यू दीजिये ये वैल्यू आपकी पेन ड्राइव के बराबर होना चाहिए.
अब सेट बटन पर क्लिक कीजिये और कम्प्यूटर को Restart कीजिये. कम्प्यूटर से पेन ड्राइव मत निकालिए.
इस तरह आप अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव को Ram के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove
क्या आपका Computer और Laptop अचानक से बंद हो जाता है
PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप
Grammarly क्या है, Spelling Mistake कैसे सुधारें ?
इस तरह Pen Drive से Delete Data करे Recovery
Pen Drive खरीदते टाइम हमेशा ध्यान रखे ये बाते
Kharab Memory Card Ko Kaise Repair Kare
बहुत अच्छी जानकारी है, जिनके कंप्यूटर में ram की कमी है उनके लिए ये जानकारी बहुत काम की है।पेन ड्राइव का ऐसा भी उपयोग हो सकता मुझे लगता है कि ऐसी जानकारी बहुत कम कंप्यूटर यूजर को होगी।