Slow हो गया आपका Computer तो इन Tricks से करें Fast

जब आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटाप खरीदते हैं तो उसकी स्पीड काफी अच्छी होती है, वहीं जब कुछ दिनों तक आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो उसकी स्पीड कम (Computer slow speed) हो जाती है. कभी-कभी तो कंप्यूटर-लैपटाप हैंग (Computer Hang Reason) भी होने लगते हैं. ऐसे में आप कुछ ट्रिक्स (Tricks for slow computer) अपनाकर अपने कंप्यूटर और लैपटाप को फास्ट बना सकते हैं और उसे हैंग होने से रोक सकते हैं.

कंप्यूटर का हैंग होना या उसका स्लो चलना कोई नई बात नहीं है. ये समस्या काफी सालों से कंप्यूटर के साथ चली आ रही है. असल में ऐसा हमारे स्मार्टफोन के साथ भी होता है. लेकिन काफी सारे लोग ये नहीं जानते कि कंप्यूटर स्लो क्यों हो जाता है? लैपटाप हैंग क्यों होने लगता है? इसके पीछे कुछ प्रमुख कारण हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए.

कंप्यूटर-लैपटाप हैंग क्यों होते हैं? (Why Computer-Laptop Hang?) 

कंप्यूटर और लैपटाप के हैंग होने के कई सारे कारण होते हैं. नए-नए कंप्यूटर में हर चीज नई होती है इसलिए वो अच्छी स्पीड देता है. लेकिन कुछ ही हफ्तों में आपका कंप्यूटर बहुत कम स्पीड देने लगता है. इसके पीछे कुछ प्रमुख कारण हैं.

– काफी सारे लोग कंप्यूटर में काफी सारी फाइल सेव करके रखते हैं. कभी-कभी भी हार्ड डिस्क की जितनी केपेसिटी होती है उतना ही डाटा उसमें सेव कर देते हैं. इसका सीधा असर कंप्यूटर की स्पीड पर पड़ता है. हार्ड डिस्क पर यदि ज्यादा फाइल सेव की जाएगी तो वो अपना काम ठीक से नहीं कर पाएगी और कंप्यूटर हैंग होने लगेगा.

– काफी सारे यूजर्स अपने कंप्यूटर पर कई तरह के सॉफ्टवेयर और गेम्स इन्स्टाल कर लेते है. इसके बाद ही आपका कंप्यूटर या लैपटाप हैंग होने लगता है. इसका कारण ये है कि कोई भी सॉफ्टवेयर या गेम शुरू होने के लिए कंप्यूटर की RAM में जगह लेता है. अब अगर आपकी RAM की स्टोरेज कम है तो आपका कंप्यूटर का हैंग होना कोई बड़ी बात नहीं है.

– कई लोग कंप्यूटर का रखरखाव ठीक से नहीं करते. उसमें धूल-मिट्टी जमा हो जाती है जिस वजह से भी कंप्यूटर हैंग होने लगता है.

– कई यूजर्स अपने कंप्यूटर में जंक फाइल को इकट्ठा होने देते हैं उन्हें डिलीट नहीं करते. इस वजह से भी कम्प्यूटर या लैपटाप हैंग होने लगता है.

कंप्यूटर-लैपटाप को फास्ट कैसे बनाएं? (How to fast your computer-laptop?) 

कंप्यूटर और लैपटाप के हैंग होने के कुछ प्रमुख कारण तो आपने जान ही लिए. चलिये अब ये जानते हैं कि आप कैसे अपने लैपटाप या कंप्यूटर की स्पीड को बड़ा सकते हैं, उसे फिर से सुपरफास्ट कैसे बना सकते हैं?

1) Temporary File Delete करें?

कंप्यूटर हो या लैपटाप उसे फास्ट बनाने की शुरुआत होती है Temporary File Delete करने से. अगर आप Temporary File Delete kaise kare ये नहीं जानते हैं. तो इसका प्रोसेस आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले Menu में जाएँ.
– इसके बाद Run को ओपन करें.
– Run के कमांड बॉक्स में %temp% लिखे और Enter दबाएं.
– इसके बाद आपके सामने सभी Temporary File आ जाती है.
– इन सभी फाइल को सिलेक्ट करके इन्हें Delete कर दें.
– इसके बाद Recycle Bin में जाकर इन्हें Permanent Delete कर दें.
इस तरह से आप इन्हें आसानी से Delete कर सकते हैं.

Temporary File आपके कंप्यूटर की स्टोरेज का उपयोग करती हैं. ये वो फाइल होती हैं जो किसी प्रोग्राम को शुरू करने पर अपने आप बनती है. प्रोग्राम को बंद करने के बाद इनका कोई काम नहीं रह जाता. लेकिन ये अपने आप डिलीट नहीं होती. इसलिए ये जगह का इस्तेमाल करती हैं और कंप्यूटर को हैंग होने या स्लो होने में मदद करती है. कंप्यूटर के हैंग होने पर सबसे पहला कदम आपको यही उठाना चाहिए.

2) Tree Command का उपयोग करें

काफी सारे लोग Tree Command के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन ये आपके कंप्यूटर को फास्ट बनाने में मदद कर सकती है. इसका काम भी आपके कंप्यूटर में मौजूद Temporary और Junk File को डिलीट करना होता है. Tree Command कैसे उपयोग करना है? इसका प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं.

– इसके लिए आप सबसे पहले Run को ओपन करें.
– उसमें Tree Type करें.
– इसके बाद एक Command Prompt होगा.
– उसे अपने आप चलने दे वो कुछ ही देर में बंद हो जाएगा.
इस तरह आप Tree Command का उपयोग कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर को फास्ट करने में हेल्प ले सकते हैं.

3) Storage खाली करें

कंप्यूटर की स्पीड का सारा खेल निर्भर करता है उसके प्रोसेसर और उसकी स्टोरेज पर. अगर आपका प्रोसेसर और स्टोरेज दोनों अच्छे हैं तो आपकी स्पीड अच्छी रहेगी. अगर आपका प्रोसेसर अच्छा है और स्टोरेज अच्छी नहीं है तो भी दिक्कत आ सकती है.

आपको हमेशा अपनी हार्ड डिस्क को उसकी केपेसिटी से 20 से 30 प्रतिशत खाली रखना चाहिए. अगर आप ज्यादा डाटा सेव करते है तो इसका सीधा असर आपकी स्टोरेज पर पड़ता है. अपने कंप्यूटर को हैंग होने से बचाने के लिए आप अपने कंप्यूटर में मौजूद गैर जरूरी डाटा को Permanent Delete कर दें.

4) Software & Games Delete करें

आपके कंप्यूटर में यदि ज्यादा सॉफ्टवेयर या गेम है तो आपका कंप्यूटर हैंग होने के 100 प्रतिशत चांस है. यदि आपके कंप्यूटर की रैम 4 जीबी या उससे कम है तो अपने कंप्यूटर में हेवी सॉफ्टवेयर और गेम बिलकुल भी इन्स्टाल न करें. इससे आपका कंप्यूटर बहुत ज्यादा स्लो हो जाता है और आप परेशान होते रहते हैं.

हेवी सॉफ्टवेयर और गेम्स को इन्स्टाल करने के लिए हमेशा Requirement को पढ़ें. इसके बाद ही उसे अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करें. यदि किसी सॉफ्टवेयर के Requirement 8 GB की है और आपके पास 4 जीबी RAM वाला पीसी है तो उस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के बाद आपका पीसी हैंग होता रहेगा.

इसलिए जो भी हेवी सॉफ्टवेयर या गेम आपके पीसी में हो. आप उन्हें अनइन्स्टाल कर दे. इससे आपको कंप्यूटर पर काफी अच्छी स्पीड मिलेगी.

5) Computer Shutdown/Restart करें

कंप्यूटर और लैपटाप एक मशीन है. जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर खराब हो जाती है. काफी सारे लोग कंप्यूटर और लैपटाप को कई दिनों तक चलाकर रखते हैं, या उन्हें स्लीपिंग मोड पर डाल देते हैं. लेकिन ऐसा करना पूरी तरह गलत होता है.

Windows 11 Features: कंप्यूटर पर चलेंगे Apps, कमाल के Features के साथ आया विंडोज 11

लैपटाप/कंप्यूटर बंद होने पर भी Mobile चार्ज कर सकते जानिए आसान Tricks

CMD in Hindi: सीएमडी क्या है, क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

आप अपने कंप्यूटर को हर 5-6 घंटे में या 8 घंटे के दौरान एक बार रीस्टार्ट जरूर करें. यदि आपका काम खत्म हो गया है तो आप उसे Shutdown जरूर कर दें. कंप्यूटर या लैपटाप को ऐसे ही स्लीपिंग मोड पर डालकर न छोड़े.
इसके अलावा कंप्यूटर को Shutdown करके ही Switch Off करें. उसके बिना करना आपके कंप्यूटर को खराब कर सकता है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *