Paytm भारत का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Digital Wallet है. भारत के अधिकतर लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. इसका कारण है Paytm की अच्छी सर्विस और आसान Interface. आज सब्जी खरीदने से लेकर किसी को Money Transfer करने में Paytm का उपयोग किया जा रहा है. अब Paytm एक ऐसी Service लाने जा रहा है जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
Paytm से पैसे कैसे कमाएं ? (Can I Earn Money From Paytm?)
Paytm अभी तक सिर्फ पैसे किसी भेजने या Payment करने के काम में आता था लेकिन अब आप Patym की मदद से पैसे भी कमा पाएंगे. 1 अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में Paytm को एक बड़ी मंजूरी मिली है जिसकी वजह से आप पैसे कमा पाएंगे. इसके लिए आपको बस मोबाइल चाहिए और कुछ नहीं.
Paytm स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस क्या है? (Paytm Money Stock Broking Service)
Paytm पर आप अब Stock Broking सर्विस का भी फायदा उठा पाएंगे. इसकी मदद से आप सिर्फ अपने मोबाइल के जरिये पैसे कमा पाएंगे. नए Financial Year में Share Market Regulator Sebi ने Paytm Money को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस देने की मंजूरी दे दी है. अब आप इस ऐप के जरिये Share Market में पैसा लगा पाएंगे.
Paytm Money की ओर से जारी जानकारी के अनुसार कंपनी को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस के लिए Sebi से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा Stock Exchange Bse और Nse की सदस्यता भी कंपनी को मिली है. अब आप Paytm Money ऐप पर Equity, Cash, डेरिवेटिव, Etfs और अन्य Exchange Product की ट्रेडिंग कर सकेंगे.
Paytm पर Mutual Fund खरीदने की सुविधा (How To Buy Mutual Fund On Paytm?)
Paytm पर आप स्टॉक ब्रोकिंग के अलावा Mutual Fund में भी पैसा Invest कर सकेंगे. Paytm इसे सुरक्षित और भरोसेमंद बना रहा है. Mutual Fund में आप निवेश करके सालभर में 15 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं. Paytm ने Mutual Fund के लिए 24 कंपनियों के साथ करार किया था.
Paytm Money App पर शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाए? (How To Invest In Share Market On Paytm Money App?)
अगर आप Paytm Money App के जरिये शेयर बाजार में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो आपको Kyc करवाना पड़ेगा. इसके बाद ही आप शेयर बाजार और Mutual Fund में पैसा लगा सकते हैं. अगर आप Mutual Fund Paytm से खरीदते हैं तो आपको यहाँ कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है.
Paytm की ये Service काफी कमाल की साबित होने वाली है क्यूंकी आप इस App के जरिये सिर्फ अपने Mobile की मदद से Trading कर पाएंगे. इससे जिन लोगों को शेयर बाजार में Invest करते नहीं आता वे भी इसमे Invest करने लगेंगे और मुनाफा कमा पाएंगे.
क्या अपने लिया अपना Paytm का Debit और credit कार्ड
Electricity Bill Payment Online – बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
RAM और ROM क्या होते है, इनमे क्या अंतर है?
Pen Drive को Ram की तरह कैसे प्रयोग करें
व्यक्तित्व विकास कैसे करें, Personality Development के Tips
Paytm Demat account kaise band Karen