Paytm Postpaid क्या है? What Paytm postpaid? इस बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं लेकिन जो लोग Paytm का उपयोग करते हैं उन्हें इस Paytm Postpaid Service के बारे में जरूर जानना चाहिए. आपने सिम के Postpaid के बारे में तो सुना ही होगा. इसमें आपको पहले बात करनी होती है और फिर आपका बिल आता है. मतलब आपको पहले रीचार्ज नहीं करवाना होता है. कुछ इसी तरह की थीम पर Paytm Postpaid service है.
Paytm Postpaid क्या है?
आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो सुना ही होगा. इसमें पहले आपको पैसे खर्च करना होते हैं और उसके बाद आपके पास बिल आता है और आपको उस बिल को चुकाना होता है. मतलब पहले पैसे खर्च करो फिर चुकाओ. इसी तरह Paytm Postpaid Service में भी होता है. यहाँ पर आपको खर्च करने के लिए पहले पैसे दिये जाते हैं और उन्हें बाद में चुकाने के लिए कहा जाता है.
Paytm Postpaid Service में आपको आपकी लिमिट के हिसाब से Credit amount दिया जाता है. इस credit amount को आपको खर्च करना होता है. इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. शॉपिंग करते वक़्त आपको कोई पैसे अपनी जेब से नहीं देना है. आपको पैसे देना है 37 दिनों के अंदर. अब अगर आपको अभी कोई सामान ऑनलाइन खरीदना है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप Patym Postpaid service से क्रेडिट लें और उससे अभी सामान खरीद लें. फिर 37 दिनों के अंदर पैसों की व्यवस्था करके बिल भर दें.
Paytm Postpaid Service Active कैसे करें?
पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अलग से App install नहीं करना है. आपको अपने पुराने Paytm Aapp में ही इस सर्विस का लाभ मिलेगा. इस सुविधा का लाभ हर वो व्यक्ति ले सकता है जो Paytm का रेगुलर यूजर है.
Paytm Postpaid Service Active करने के लिए सबसे पहले तो आपके Homepage पर ही इसका Option नजर आएगा. ये आपको एक विज्ञापन के रूप में भी दिख सकता है. इस पर क्लिक करके आप Paytm Postpaid के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ये देख सकते हैं की आपको कितना Credit मिल सकता है.
अगर आपके Homepage पर कोई विज्ञापन या Option नजर नहीं आ रहा है तो आप अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और वहाँ पर Postpaid Option पर क्लिक करें. अगर आप Eligible हैं तो आपको कुछ जरूरी Detail यहाँ पर देनी पड़ेगी. इसके बाद आपको अपने Transaction के हिसाब से Credit मिल जाएगा.
Paytm Postpaid Credit Limit
Paytm Postpaid Service एक Credit card की तरह है. लेकिन यहाँ से मिलने वाला Credit आपको उतना ज्यादा नहीं मिलता. Paytm Postpaid से आपको 500 रुपये से 60 हजार रुपये तक क्रेडिट मिल सकता है. इस ऐप से आपको कितना क्रेडिट मिलेगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आप Paytm के जरिये अभी तक कितना Trasaction करते आए हैं.
Paytm Postpaid Credit का उपयोग कहां कर सकते हैं?
Paytm Postpaid के जरिये आपको मिलते तो पैसे ही हैं लेकिन आप इनका उपयोग सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग में ही कर सकते हैं. जैसे आप इस Credit के जरिये मूवी या ट्रेवल टिकट बुक कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, Paytm Mall पर Shopping कर सकते हैं.
अगर आप ये सोचते हैं की आप इस क्रेडिट को अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है. आप इससे मिलने वाले क्रेडिट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते. आप बस इसके जरिये Shopping Online कर सकते हैं और कुछ भी नहीं.
Paytm Postpaid Credit वापस कब करना है?
कर्जा किसी से भी लिया हो चुकाना तो पड़ता है. इसी तरह Paytm Postpaid से लिया हुआ क्रेडिट भी आपको चुकाना पड़ता है. इसे चुकाने के लिए आपको 37 दिनों का समय मिलता है लेकिन ध्यान रहे की अगर 37 दिन से एक भी दिन ऊपर हुआ तो आपको पेनल्टी देनी पड़ती है.
खर्च किए गए क्रेडिट का बिल 1 महीने में आपके पास आ जाता है और उसके 7 दिन के अंदर आपको वो बिल जमा करना होता है. 7 दिन के बाद यदि कोई व्यक्ति बिल जमा करता है तो लगभग 10 प्रतिशत राशि उससे अतिरिक्त वसूली जाती है.
बिल को जमा करने के लिए आप चाहे तो Net Banking, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर Paytm Wallet का उपयोग कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने अकाउंट से डाइरैक्ट भी इस क्रेडिट का Repayment कर सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें की आपको समय पर अपने क्रेडिट को जमा करना है।
Patym Postpaid के जरिये आपको जो क्रेडिट मिलता है उस पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज या ब्याज नहीं देना होता है. यदि आप 37 दिन के अंदर repayment कर देते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना है. आपने जितना खर्च किया आपको बस उतना ही लौटना है.
Paytm Postpaid का फायदा
Paytm Postpaid कई लोगों के लिए फायदेमंद और कई लोगों के लिए नुकसानदेह भी है.
Paytm Postpaid का सबसे बड़ा फायदा ये है की इस पर आपको बिना ब्याज के 30 दिन के लिए पैसे मिल जाते हैं. अगर आप किसी और से वो पैसे लेंगे तो आपको हर महीने का ब्याज चुकाना पड़ेगा. यहाँ पर आपको कोई ब्याज नहीं चुकाना है.
Paytm Postpaid पर आपको बिना किसी Document Submit किए झट से Credit मिल जाता है. बाकी जगह आपको ढेर सारा Documentation करना पड़ता है. आप इस Document के झंझट से यहां बच जाते हैं.
Paytm Postpaid से मिलने वाले क्रेडिट का उपयोग आप सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज या फिर टिकट बुक करने में कर सकते हैं. अगर आप अक्सर ये काम करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है. लेकिन अगर आप ये सारे काम नहीं करते हैं तो फिर ये क्रेडिट आपके किसी काम का नहीं है.
Paytm Postpaid से क्रेडिट लेने से पहले हमे ये सोच लेना चाहिए की क्या हम एक महीने के बाद इसे वापस कर पाने की स्थिति में होंगे. अगर नहीं तो फिर इसे न लेना ही बेहतर है. क्योंकि नहीं चुकाने पर आपको इस पर भारी पेनल्टी चुकनी पड़ती है.
इसमें एक खराब बात ये है की आप इससे मिलने वाले पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते. आप इसे डिजिटल रूप से ही खर्च कर सकते हैं. जबकि इसे चुकाते वक़्त तो आपको अपने अकाउंट से असली पैसे ही देने पड़ेंगे तो हो सकता है की ये बात आपको थोड़ी खटके.
Paytm Stock Broking Services क्या है, Paytm से पैसा कैसे कमाएं ?
क्या अपने लिया अपना Paytm का Debit और credit कार्ड
Paytm payments Bank का Account खोल सकते है इस तरह
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
Yelo App Instant Loan और Credit Card के लिए Best App
Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका