मानसून का सीजन आ गया है. ऐसे में कब बारिश होने लगे कुछ नहीं पता होता है, कुछ लोगों को बारिश बहुत पसंद होती है और कुछ लोगों को इससे काफी परेशानी भी होती है. अगर बारिश की वजह से आपका Mobile भीग जाता हो तो सबसे ज्यादा परेशानी आपको होना लाजमी है. फोन चाहे जितना भी वाटर रेसिस्टेंट क्यों न हों लेकिन भीगने पर उसे सुखाना तो पड़ता ही है. लेकिन कुछ आसान Tips का इस्तेमाल करके आप अपने Phone को सुरक्षित On कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहा है पानी में भीगे हुए फोन को सुरक्षित तरीके से सुखाने और उसे कैसे On किया जाए इसकी टिप्स. साथ ही, फोन के भीग जाने पर क्या नहीं करना चाहिए.
How To Fix A Water Any Water Damaged Phone
# इन Steps को करें Follow
Step : 1
Smartphone पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे Switch Off कर दें. Smartphone के On रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट हो सकता है. ध्यान रहे अगर Smartphone पानी में गिर गया है या वो भीग गया है तो ये Check करने की कोशिश ना करें की उसका कोई Button चल रहा है या नहीं. सबसे पहले mobile Off करना ही समझदारी होगी.
Step : 2
भीगे हुए Smartphone को Off करने के बाद उसकी सभी Accessories को अलग कर दें. यानी Battery, Sim Card, Memory Card के साथ Smartphone से Attach की हुई कॉर्ड को भी अलग करके सूखे हुए Towel पर रखें. इन सभी Accessories को अलग करने से Short Circuit का खतरा कम हो जाएगा.
Step : 3
अगर आपके Smartphone में Non-removable Battery है (Smartphone में फिक्स रहने वाली Battery) तो Battery निकालकर Off करने का विकल्प खत्म हो जाएगा. ऐसे में Power बटन को उस समय तक दबाकर रखें जब तक Smartphone बंद नहीं हो जाता. नॉन रिमूवेबल Battery के कारण Short Circuit हो सकता है.
Step : 4
Smartphone की Accessories को अलग करने के बाद Smartphone के सभी Parts को सुखाना जरूरी है. इसके लिए Paper, नैपकिन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा, Smartphone को पोंछने के लिए नरम तौलिए का भी यूज किया जा सकता है.
Step : 5
Towel से पोंछने के बाद सबसे जरूरी काम होगा Smartphone के Internal Parts को सुखाना. इसके लिए Smartphone को एक बर्तन में सूखे चावल से दबाकर रख दें. चावल तेजी से नमी सोखते हैं. ऐसे में Smartphone के Internal Parts सूख जाएंगे.
Step : 6
चावल के बर्तन में अगर Smartphone को ना रखना चाहें तो Silica Gel Pack का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ये जेल पैक्स जूतों के डिब्बों में रखे जाते हैं. इनमें चावल से ज्यादा तेजी से नमी सोखने की ताकत होती है.
Step : 7
अपने Smartphone को कम से कम 24 घंटों तक Silica Gel Pack या फिर चावल के बर्तन में रखे रहने दें. जब तक ये पूरी तरह सूख ना जाए इसे ऑन करने के बारे में मत सोचिए. Smartphone के साथ-साथ Battery और बाकी Accessories को भी चावल में सुखाया जा सकता है. जब तक Smartphone पूरी तरह से ना सूखे इसे On ना करें.
नोट : इन Step के बाद भी Smartphone ऑन नहीं होता या कोई दूसरी प्रॉब्लम आती हैं, तब उसे Company Service Centre पर Check करवाए.
# पानी सुखाने में न करें ये गलतियां
Smartphone को Dryer से सुखाने की कोशिश ना करें. Dryer बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है ऐसे में Smartphone के सर्किट्स पिघल सकते हैं.
अगर Smartphone भीग गया है तो उसे तुरंत Off करें. किसी और बटन का इस्तेमाल करने से Short Circuit का खतरा काफी बढ़ जाता है.
Head smartphone jack और Smartphone के Usb Port का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक Smartphone पूरी तरह से सूख ना गया हो. इनके इस्तेमाल Smartphone के Internal Parts में नमी पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है.
Kharab Memory Card Ko Kaise Repair Kare
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos
नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी
Kaise Pahchane Google Play Store Par FAKE Mobile Apps
Top 5 Waterproof Bluetooth Speaker जिनकी कीमत है सिर्फ 500