Online Class Start Kaise Kare कोरोना महामारी के आने के बाद से कई सारे बिजनेस बंद हो चुके हैं. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग पूरी तरह से बंद है ऐसे में अब ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) को बढ़ावा दिया जा रहा है. कई कोचिंग संस्थान भी अब Online Class की ओर बढ़ चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ पढ़ाने वाले लोग हैं जिनहोने ऑनलाइन कोचिंग क्लास का विकल्प नहीं चुना है. अगर आप किसी संस्थान से जुड़े हैं तो ऑनलाइन कोचिंग के लिए आपको पूरा सेटअप मिल जाता है लेकिन अगर आप अकेले हैं और Online Class पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना सेटअप खुद ही करना होगा. ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए कम कीमत में सेटअप कैसे शुरू किया जाए. इसमें आपको क्या खरीदना है? ये सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
Contents
ऑनलाइन कोचिंग कैसे शुरू करें? How to Start online Coaching Class?
अगर आप अकेले पढ़ाते हैं और अपना Online Coaching Class शुरू करना चाह रहे हैं या फिर चाह रहे हैं की आप Youtube पर विडियो के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करें तो आप कर सकते हैं लेकिन इसके लिए थोड़े निवेश की जरूरत होती है. आपको किस-किस चीज पर निवेश करना है इससे पहले आपको कुछ चीजों के बारे में रणनीति बनाना चाहिए.
आप क्या पढ़ाएंगे?
Internet पर पढ़ाने के लिए तो ढेर सारी चीजें हैं लेकिन आपको ये तय करना है की आप क्या पढ़ा सकते हैं. आप ऑनलाइन क्लास में बहुत सारी चीजों का लोड न लें. आप ये देखें की बच्चे किस चीज के लिए परेशान रहते हैं और क्या आप उसे पढ़ा सकते हैं. जैसे मान लीजिये की अभी तक आप 10वी के बच्चों को Math, Science, English पढ़ा रहे थे. तो आपको ये अच्छे से जानकारी होगी की बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत किस विषय में और कहाँ आती है. अब जब आप अकेले हैं तो आपको पहले विषय चुनने होंगे. शुरू में हो सके तो एक ही विषय पर अधिक ध्यान दें.
जैसे आपने मैथ को चुन लिया. तो उसका सिलेबस देखें. इसके बाद उस पर रिसर्च करें की आप उसे कैसे प्रिजेंट कर सकते हैं. आप एक Chapter को चाहे तो एक विडियो में पूरा कर सकते हैं या फिर एक से ज्यादा विडियो में कर सकते हैं. इसकी पूरी रणनीति आपको बनानी है.
फ्री विडियो देंगे या पैड
अब आपको ये भी तय करना है की आप फ्री विडियो देंगे या पैड विडियो. अगर आप अकेले ये सब शुरू कर रहे हैं तो आप Free में ही Youtube पर विडियो दें. इससे आपको पहचान बनाने में आसानी होगी. पढ़ने वालों को हमेशा अच्छा कंटैंट चाहिए होता है और अगर उन्हें अच्छा कंटैंट मिलता है तो वो आपका Paid Course भी खरीदते हैं.
कमाई के अन्य साधन
Online Coaching Class आपको कितना कमाकर देगा इस बात की कोई जानकारी हम आपको नहीं बता सकते. लेकिन आप एक बात का ध्यान रखें की आप इस पर पूरी तरह आश्रित न रहे. इसे आप एक Part Time Work समझें. अपनी कमाई के लिए आप दूसरे स्त्रोत तलाशें. क्योंकि इन्टरनेट पर आपको एकदम से ढेर सारी कमाई नहीं मिलती. आपको इसके लिए समय और मेहनत दोनों देना पड़ता है.
कम्प्युटर पर कमांड अच्छी होनी चाहिए
ऑनलाइन कोचिंग क्लास में आपको सिर्फ Whiteboard पर ब्लैक मार्कर से नहीं लिखना है. बल्कि और भी बहुत सारी चीजे करना होती है. आपको Hindi और English Typing आनी चाहिए, आपको थोड़ी Graphic और Video Designing आनी चाहिए जिससे आप अपने विडियो को बहुत ही आकर्षक बना सकते है. इसके अलावा आपको Video Editing का ज्ञान भी होना चाहिए.
ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए जरूरी चीजें
ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए वैसे तो आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है लेकिन ये पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है. अगर आपका बजट कम है तो आप कम बजट के साथ भी शुरू कर सकते हैं.
Web Camera / कैमरा : अधिकतर लोगों को लगता है की ऑनलाइन कोचिंग क्लास चलाने के लिए आपके पास डीएसएलआर कैमरा होना जरूरी है. बात सही भी है. लेकिन आपके पास DSLR Camera तब होना चाहिए जब आप अपने आप को दिखाकर पढ़ाना चाहते हो. कई लोग मोबाइल का भी उपयोग कर लेते हैं एजुकेशन विडियो रिकॉर्ड करने मे लेकिन उनमें आपको इतनी अच्छी क्वालिटी नहीं मिल पाती. अगर आपका बजट कम है तो आप बिना फेस दिखाये, बिना कैमरा के भी अच्छी और उपयोगी एजुकेशन विडियो बना सकते हैं. इससे आपके कम से कम 30 से 40 हजार रुपये बचेंगे और आपका काम भी हो जाएगा.
Mic / माइक : ऑनलाइन एजुकेशन विडियो बनाने में माइक सबसे ज्यादा जरूरी होता है. अगर आप एक अच्छा निवेश करना ही चाहते हैं तो एक अच्छे माइक पर करें. आप चाहे तो एक कॉलर माइक खरीद सकते हैं, चाहे तो अन्य माइक खरीद सकते हैं लेकिन माइक ऐसा हो जिसमें आवाज बेहतरीन रिकॉर्ड हो जाए और सुनने वाले को मजा आ जाए.
Pen Tablets / पेनटेब : अगर आप कैमरा नहीं ले रहे हैं तो आपको पेन टैब की जरूरत पड़ेगी. पेन टेब एक तरीके का टैबलेट होता है जिसका उपयोग करने के लिए आपको stylus पेन दिया जाता है. इसकी मदद से आप पूरी कम्प्युटर स्क्रीन को या मोबाइल स्क्रीन को ऑपरेट कर सकते हैं और उस पर अपनी कॉपी या बोर्ड की तरह ही लिख सकते हैं. ये डिवाइस आपको काफी मदद करती है एक अच्छा विडियो बनाने और उसे समझने में. ये आपको 5 हजार से 15 हजार तक के बजट में मिल जाता है.
Computer or Laptop / कम्प्युटर या लैपटाप : इन सभी डिवाइस के बाद आपको जरूरत पड़ती है एक कम्प्युटर या लैपटाप की. आप अपनी मर्जी से कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपके कम्प्युटर में ऐसे Specification हो जिनसे आप Video Editing बहुत जल्दी कर पाये. इस तरह के Computer Laptop खरीदने में आपको कम से कम 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन ये आपका सबसे अच्छा निवेश होगा. कम्प्युटर लेते समय ही Video Editing Software और Photo Editing Software जरूर लें.
ऑनलाइन एजुकेशन विडियो कैसे बनाए? How to Create Online Education Videos?
Online Education Video आप दो तरीके से बना सकते हैं. एक तो आप कैमरा की मदद से व्हाइट बोर्ड पर लिखकर बना सकते हैं लेकिन डिजिटल युग में अब ये माहौल खत्म हो चुका है. इसकी जगह अब टीचर्स क्रोमा यानी हरे पर्दे की मदद से अपने पीछे के बोर्ड तैयार कर लेते हैं और उस पर जिस तरीके से चाहे उस तरीके से पढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी टेक्निकल टीम की जरूरत होती है.
दूसरा तरीका ऐसा है जिसमें आप अकेले ही विडियो बनाकर उसे Youtube पर पब्लिश कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको कैमरा की जरूरत है और न ही व्हाइट बोर्ड की. आप अपने कम्प्युटर पर पावरपॉइंट की मदद से एक प्रेजेंटेशन तैयार करें जिसमें आप जो सीखने वाले हैं उसका प्रस्तुतीकरण हो. जब आप विडियो बनाएँगे तो आपको अपने कम्प्युटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना है. आपको इन्टरनेट पर ढेरों Free Screen Recording Software मिल जाएंगे. बस अब आप पावरपॉइंट को फुल स्क्रीन पर कीजिये, माइक में समझते जाइए और कुछ लिखकर समझाना है तो पेनटैब की मदद लीजिये. इस तरह स्क्रीन रिकॉर्ड करके आप एक बेहतरीन विडियो बना सकते हैं.
लाइव विडियो बनाए या न बनाए?
अगर आप नए हैं और Youtube पर अभी पढ़ाना शुरू कर रहे हैं तो आप Live Video न बनाए. इसकी वजह ये है की अभी आपके पास Subscriber नहीं है. ऐसे में आप लाइव विडियो बनाएँगे और कोई लाइव उसे नहीं देखेगा तो आपको काफी निराशा होगी. और आपकी शुरुवात है तो Online Coaching Business मे गलती होने की गुंजाइश भी काफी होती है. अगर कोई आपकी लाइव क्लास को उस समय या बाद में देखेगा तो हो सकता है की उसे आपकी विडियो न पसंद आए और फिर वो आपके चैनल पर न आए. इसलिए शुरू में आप लाइव क्लास शुरू करने का जोखिम न उठाए. आप अपने विडियो को अच्छी तरह बनाकर Youtube पर अपलोड करें. जिन्हें जरूरत होगी और आपके विडियो अच्छे लगेंगे वो आपके विडियो को जरूर देखेंगे और जल्द ही आपके पास अच्छे स्टूडेंट हो जाएंगे.
लाइव विडियो बनाने में एक दिक्कत ये भी है की आपके पास उतना फास्ट इन्टरनेट होना चाहिए, कैमरा होना चाहिए या फिर उचित साधन होने चाहिए. इसके अलावा लाइव विडियो बहुत लंबी भी हो जाती है जिससे स्टूडेंट उसे देखने से कतराते हैं. आज के समय में Student को अच्छे और थोड़े कम समय के विडियो की डिमांड रहती है. हालांकि विडियो 5 या 10 मिनट का भी नहीं होना चाहिए. अगर इतना छोटा होगा तो भी वो समझ जाएगा की आपने बहुत जल्दबाज़ी में सबकुछ समझाया है. इसलिए आप अच्छा विडियो, अच्छे उदाहरण के साथ बनाए, उसे अच्छे से Edit करें, अपनी गलतियों को जांच लें और उसके बाद यूट्यूब पर विडियो डालें. आप जितना अच्छा विडियो डालेंगे उसका फायदा आपको उतना अच्छा मिलेगा.
Online Study ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें, इसके क्या फायदे-नुकसान है?
Lockdown में स्मार्टफोन से करें स्मार्ट स्टडी, Student कर रहे घर पर तैयारी
MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?
बिना पैसे दिए इंटरनेट पर Best Education Course ओर कई Free Services
Online Coaching Classes Kaise Khole आप चाहे तो आप 1 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं और चाहे तो 30 हजार के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा खर्च करते हैं तो आपके पास एक बेहतर टीम होनी चाहिए क्योंकि इतना खर्च करने के बाद सिर्फ आप दिन में 1 विडियो डाले तो नहीं चलेगा आपको दिनभर क्लास चलानी होगी. अगर आप अकेले विडियो बना रहे हैं तो आपको सभी चीजों को खरीदने में कम से कम 30 हजार रुपये खर्च करना पड़ेंगे. इसके बाद ही आप ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकते हैं.