एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए या तो हम बस का उपयोग करते हैं या फिर ट्रेन का उपयोग करते हैं. अगर आप बस के जरिये सफर करते हैं तो बस में सीट मिलेगी या नहीं मिलेगी इस बात की चिंता हमेशा रहती है. अगर बस में सीट नहीं मिलती है तो आपको कभी-कभी खड़े-खड़े भी सफर करना होता है. लेकिन आप इस परेशानी से बच सकते हैं. आप पहले से Online bus ticket book कर सकते हैं और सीट न मिलने की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं.
Contents
Bus ticket booking
बस का टिकट बुक (Bus Ticket Booking) करने के लिए वैसे तो आपको बस के ऑफिस या बस स्टैंड पर जाना होगा जहां बस के टिकट काटे जाते हैं. वहाँ आप पहले से टिकट बुक करवा सकते है. लेकिन जमाना डिजिटल है तो आपको बस स्टैंड या ट्रैवल ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. आप बस की टिकट को ऑनलाइन बुक (Online Bus Ticket Booking) कर सकते हैं. इसके लिए काफी सारे Bus ticket booking app हैं और बस वालों की खुद की वेबसाइट भी है जहां से आप सीधे बस का टिकट बुक कर सकते हैं. यहाँ आपको उतना ही पैसा देना पड़ता है जितना कि आप टिकट बुक करने के लिए देने वाले थे. इन एप पर आप एक सीट से लेकर पूरी बस तक बुक कर सकते हैं.
Bus ticket booking app
Bus ticket Online Booking के लिए इन्टरनेट पर कई सारे एप है लेकिन कुछ एप पर आपको बहुत ही हाई-फ़ाई ट्रैवल मिलते हैं जिनके टिकट काफी महंगे होते हैं. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं जिन पर आपको लगभग सभी ट्रैवल की बस मिल सकती है और आप कम दामों में टिकट बुक कर सकते हैं.
1) Redbus
रेडबस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बस टिकट बुकिंग के क्षेत्र में सबसे आगे है. Bus ticket booking में ये नंबर वन प्लेटफॉर्म है. इस पर आप आसानी से कुछ ही स्टेप्स में अपना बस टिकट बुक कर सकते हैं. हर डेस्टिनेशन के लिए इसमें बस उपलब्ध होती है और उनका किराया भी कम ही होता है. इसके साथ ही इसमें समय-समय पर काफी सारे ऑफर दिये जाते हैं जिनसे टिकट की कीमत और भी कम हो जाती है.
2) Makemytrip
मेक माय ट्रिप एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप होटल, हवाई जहाज, ट्रेन टिकट, कैब आदि को बुक कर सकते हैं. इसी के साथ में इसमें बस के टिकट को बुक करने की सुविधा भी दी गई है. रेडबस की तरह ही आप इस बार आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें भी समय-समय पर काफी सारे ऑफर मिलते रहते हैं. अगर आप किसी नए शहर की यात्रा पर जा रहे हैं तो मेक माय ट्रिप आपकी काफी मदद करेगी.
3) Goibibo
Goibibo काफी पुराना और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है. मेक माय ट्रिप की तरह ये भी आपको काफी सारी सुविधा देता है. इसमें आप फ्लाइट टिकट, बस टिकट, ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही होटल में बुकिंग कर सकते हैं. कैब बुक कर सकते हैं. काफी सारे ऑफर के साथ इस प्लेटफॉर्म पर आपको कम कीमत पर टिकट मिलते हैं.
4) Paytm
Paytm एक डिजिटल पेमेंट एप है लेकिन इसके साथ ही ये आपको कई सारी सुविधाएं भी देता है जैसे रिचार्ज करने की सुविधा, बिल पेमेंट करने की सुविधा, लोन की सुविधा, इन्शुरेंस खरीदने की सुविधा. इन सभी के साथ ही आप Paytm पर bus ticket book कर सकते हैं. इस पर भी बस टिकट बुक करना आसान है.
5) Yatra
यात्रा भी एक बहुत पुराना प्लेटफॉर्म है जिस पर काफी सारी सुविधाएं मिलती है. अगर आप बस की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं. इस पर काफी सारे ट्रैवल कंपनी रजिस्टर्ड हैं. आप लाइव बुकिंग कर सकते हैं और मन पसंद सीट ले सकते हैं.
बस टिकट कैसे बुक करें? (How to book bus ticket online?)
बस से यात्रा करने के लिए Online Bus Ticket Booking करना अब बहुत ही आसान है. आप इसे ऊपर बताए गए 5 एप में से किसी के भी जरिये कर सकते हैं. इसमें गड़बड़ होने की आशंका न के बराबर है. इन पर टिकट बुकिंग करना भी बहुत आसान है. बस आपके पास पैसेंजर की डीटेल, एक एक्टिव मोबाइल नंबर और पेमेंट करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई एप होना चाहिए. इन सभी चीजों के साथ आप बस टिकट को बुक कर सकते हैं.
– सबसे पहले किसी एक बस टिकट बुकिंग एप को इन्स्टाल करें.
– एप को ओपन करें और बस टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर जाएँ.
– अब आप कहाँ से कहाँ यात्रा करना चाहते हैं वो लिखें. जैसे इंदौर से भोपाल जाना चाहते हैं तो एक ब्लॉक में इंदौर और दूसरे में भोपाल लिखें.
– इसके बाद किस तारीख को जाना चाहते हैं उसे चुनें.
– इन डिटेल्स को सबमिट करें.
– इसके बाद उस रूट की सभी बस की लिस्ट, बस का समय और उनका किराया आपके सामने आ जाएगा.
– इसमें से आपकी सुविधा के हिसाब से जिस बस में आपको जाना है आप उसे चुन सकते हैं.
– लिस्ट में उस बस पर क्लिक करें आपके सामने के नया पेज आ जाएगा.
– इसमें आप अपनी पसंद की सीट चुने. आप एक या एक से ज्यादा सीट का चुनाव कर सकते हैं.
– इसके आगे आपको एक मोबाइल नंबर देना होगा और पैसेंजर की डीटेल फिल करनी होगी.
– ये सारा काम करने के बाद आपसे पेमेंट के लिए कहा जाएगा.
– पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी.
– आपका सीट नंबर और आपका टिकट मैसेज के रूप में आपके मोबाइल पर पहुंचा दिया जाएगा.
Online LPG Cylinder कैसे बुक करें?
Just Dial Registration: जस्ट डायल पर बिजनेस कैसे रजिस्टर करें?
API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?
इस तरह आप बड़ी आसानी के साथ बस का टिकट बुक कर सकते हैं. इन सभी प्लेटफॉर्म पर आपको रिटर्न टिकट की सुविधा भी मिलती है. आप एक बार में ही दोनों टिकट को भी बुक कर सकते हैं और फिर बाद में टिकट बुक करने की चिंता से मुक्ति पा सकते हैं.