OCR का Full Form क्या है, OCR कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

कंप्यूटर पर आपको कुछ भी लिखना हो. उसके लिए आपको Keyboard का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन कैसा हो कि अगर आप हाथ से कुछ लिखें और कंप्यूटर समझ जाए और हमें वो words computer पर लिखे हुए बता दे. बाद में हम उस टेक्स्ट को एडिट भी कर सके. कुछ ऐसी ही तकनीक OCR है. (What is OCR?) जिसके बारे में उन सभी को जानना चाहिए जो Typing से संबन्धित कार्य करते हैं.

OCR का Full Form क्या है?

OCR वर्तमान में काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली तकनीक है. OCR का Full Form Optical Character Recognition है.

OCR क्या है? | What is OCR?

OCR एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल आदि शब्दों और अक्षरों की पहचान करते हैं. जैसे एक किताब पर लिखे अक्षरों को यदि आप कंप्यूटर पर लाना चाहते हैं तो आमतौर पर आपको उन्हें लिखना पड़ेगा लेकिन OCR technology की मदद से आपको उन्हें लिखने की जरूरत नहीं है. आप बस उस पेज को स्कैन कीजिये और हूबहू Text आपके सामने आ जाएगा. मतलब बिना आपके टायपिंग किए अपने आप आपके कंप्यूटर में बहुत कुछ लिखा जाएगा.

OCR सिर्फ printed text के साथ ही काम नहीं करता बल्कि ये आपकी Handwriting के साथ भी काम करता है. यदि आपने कुछ लिखा है और आप चाह रहे हैं कि उसे स्कैन करने के बाद वो कंप्यूटर पर अपने आप लिखा जाए तो ऐसा भी आप OCR तकनीक की मदद से कर सकते हैं.

OCR कैसे काम करता है? | How OCR Works?

OCR स्कैन किए गए फोटो से text को स्कैन करके उन्हें computer generated text में बदलता है. आमतौर पर जब आप अपने हाथों से किसी कागज पर लिखते हैं या फिर किसी प्रिंटेड बुक पर कोई टेक्स्ट लिखा होता है उसे जब आप कंप्यूटर पर ले जाते हैं तो वो एक Image के रूप में होता है. मतलब भले ही उस image पर text लिखा हो लेकिन computer के लिए वो image ही होती है. ऐसे में यदि आपको सिर्फ वो text ही computer में चाहिए तो फोटो में से text निकालने का काम OCR के द्वारा कर दिया जाता है.

जैसे आपने कागज पर एक application लिखी. अब आप चाह रहे हैं कि आप इसे computer के text में convert करके एक PDF बनाकर भेज दे तो आपको बस इतना करना है कि उस उस application की फोटो खिंचनी है. इसके बाद OCR का इस्तेमाल करना है जिससे आप उस text को बिना लिखे प्राप्त कर पाएंगे. अब आपको वो टेक्स्ट मिल जाएगा. आप उसके जरिये Document फ़ाइल बना सकते हैं और उसे PDF में convert करके किसी को भी भेज सकते हैं.

OCR में दो अलग-अलग तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता है. इसमें एक होता है Pattern Recognition और दूसरा होता है Feature Extraction.

Pattern Recognition में सिस्टम में Character के pattern को मैच करके उसे टेक्स्ट में बदला जाता है. जैसे कोई प्रिंटेड बुक है तो उस पर तो पहले से ही कम्प्यूटर के फॉन्ट से लिखा गया है. तो कंप्यूटर का सिस्टम ये अच्छी तरह जानता है कि उस बुक में लिखे गए शब्दों का पैटर्न क्या है. मतलब pattern recognition आसानी से हो जाता है. बस इसके लिए इतना जरूरी है कि कैरेक्टर का फॉन्ट एक जैसा हो और समान स्केल पर हो. ये OCR काफी अच्छा है लेकिन इसमें एक कमी ये है कि ये आपकी Handwriting को पहचानने का काम नहीं करेगा.

Feature Extraction एक ऐसी तकनीक है जो किसी character के features को पहचान कर उस character की पहचान करती है. इस तकनीक में एक अक्षर को कई टुकड़ों में बांटा जाता है और उसके आधार पर एक अक्षर बनाया जाता है. इसका उपयोग आज के समय में सबसे ज्यादा होता है. इसकी मदद से handwriting को भी computer generated character में बदला जा सकता है. अगर आप किसी कागज पर खुद कुछ लिखते हैं और उसे कम्प्युटर के टेक्स्ट में बदलना चाहते हैं तो आपको इसी तकनीक का उपयोग करना पड़ेगा.

OCR का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है? | Use of OCR

आज हर व्यक्ति कम समय में ज्यादा काम करने के बारे में सोचता है. OCR इसका बेहतरीन उदाहरण है. OCR का उपयोग वर्तमान में कई जगहों पर किया जाता है.

– OCR का उपयोग सबसे ज्यादा Printed Books को digital form में लाने के लिए किया जाता है. इन किताबों को बिना typing के बहुत कम समय में ई-बुक्स में बदला जा रहा है.

– OCR का उपयोग Handwriting से Computer Generated text बदलने में किया जाता है. आप कागज पर कुछ भी लिखकर उसे कम्प्युटर में ला सकते हैं.

– OCR का उपयोग डाटा एंट्री में भी किया जाता है. यदि आपने बैंक में अकाउंट खुलवाया हो तो आपको याद होगा कि वहाँ आपको डिटेल्स देने के लिए हर अक्षर को एक ब्लॉक में लिखना होता है. आप फॉर्म को जब भर देते हैं तो कम्प्युटर में उसे स्कैन करके सारी डिटेल्स कंप्यूटर में अपने आप आ जाती है.

OCR इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?

OCR को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं.

– इससे समय की बचत होती है.
– आप बिना टायपिंग किए सिर्फ स्कैन करके काफी कुछ लिख सकते हैं.
– OCR की मदद से आप Translation भी कर सकते हैं. Google translate और google lense दोनों इसी पर आधारित हैं.
– इसकी मदद से आप Handwriting को भी Text में बदल सकते हैं.
– इसकी मदद से Data Entry के काम में काफी समय की बचत होती है.
– नेत्रहीन लोगों के लिए ये तकनीक काफी कारगर है क्योंकि इसकी मदद से स्क्रीन पर लिखे गए शब्दों को सिस्टम पढ़कर बोल सकता है.

Free OCR Service

OCR का इस्तेमाल करना काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास या तो कोई OCR Software होना चाहिए या फिर कोई Online OCR Tool होना चाहिए. यहाँ हम आपको कुछ free online ocr service के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आप सिर्फ image को अपलोड करके text को extract कर सकते हैं.

#1. Free Online OCR

ये एक फ्री सर्विस है जिसमें आप स्कैन किए गए document, fax और photos को editable और search करने के योग्य text में बदल सकते हैं. इस साइट का इंटरफेस काफी आसान है और इसमें काम करने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होती है.

#2. OnlineOCR

ये भी काफी Easy Interface वाली वेबसाइट है जो काफी अच्छे रिजल्ट देती है. इसमें बस आपको अपनी फाइल को अपलोड करना है, जिस भी फ़ारमैट में आप फाइल को चाहते हैं उसे सिलेक्ट करना है और फिर convert पर क्लिक करना है. बस हो गया आपका काम. ये वेबसाइट काफी सारी Language को सपोर्ट करती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

#3. i2OCR

ये भी एक फ्री साइट है जिस पर काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. इसमें इमेज से Readable text को convert करना काफी आसान है. इसमें बस आपको अपनी फाइल को अपलोड करना है, उसके बाद language को चुनना है और extract text पर क्लिक करना है. इतना करके आप इसका उपयोग कर सकते हैं.

#4. ABBYY FineReader Online

ये एक पैड प्रोग्राम है जिस पर आपको करीब 150 डॉलर चुकाने होते हैं. या आप केवल 5 डॉलर में हर महीने 200 पेज को कन्वर्ट करने का सब्स्क्रिप्शन भी ले सकते हैं. अगर आप फ्री में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 10 पेज तक फ्री में कन्वर्ट कर सकते हैं. यहाँ पर भी इमेज के टेक्स्ट को extract करना काफी आसान है. आप बस फाइल को अपलोड करके और language को चुनकर अपने टेक्स्ट को extract कर सकते हैं.

Free Fonts Website Download : कंप्यूटर में गूगल फॉन्ट कैसे इन्स्टाल करें

फोटो पर लिखे Fonts (WhatTheFont!) को कैसे पहचाने

Gmail पर भी लगेंगे पैसे, गूगल ने किया बदलाव

OCR Technology ने कंप्यूटर पर काम करने के तरीके में काफी बदलाव किया है. आजकल कई सारे बिजनेस में इसका उपयोग हो रहा है. खासतौर पर बैंकिंग और डाटा एंट्री के काम में इसका काफी ज्यादा उपयोग हो रहा है. अगर आप भी computer पर typing करना नहीं जानते हैं या फिर आपको typing करने में काफी समय लगता है तो आप पहले अपने हाथों से एक पेज पर लिखकर उसे स्कैन करके computer पर ले जाएँ और OCR की मदद से उस टेक्स्ट को extract कर लें. बस इतना करके आपका काम काफी आसान हो जाएगा.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *