Hello friends आप सभी जानते है की आए दिन technology के क्षेत्र में कोई न कोई change हमेशा ही हमें देखने को मिलता है और हर दिन Latest Technology के product Launch हो ही रहे है जैसे की सबसे पहले आप ने 2G,3G,4G के smart phone और sim की technology को use कर रहे थे लेकिन अब आप 5G का use करेगे जिसका काम Telecom companies ने start भी कर दिया 5G के लिए सरकार ने 5G India 2020 फोरम का निर्माण किया है और इस बात की Information केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मगलवार को दी है और उनका यह भी कहना है की technology को अपनाने की लिए एकता को बनाए रखना बहुत जरुरी है इस लिए India को 5G को Launch करने में पीछे नहीं होना चाहिए.
सरकार 5G को Launch करने के लिए कम से कम 500 करोड़ रूपए का Carpus बनाएगी जिसमे Department , Telecommunications, IT व Electronics व Science & Technology मंत्रालय से भी तीन सचिव होगे और इस 5G की technology के द्वारा कई शहरो में 10,000 मेगाबाईट प्रति सेकेंड और ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 1000 MBPS की speed available करने का target बना है.
हालाँकि इस तरह की न्यूज़ पहले भी सामने आ रही थी की BSNL और Airtel ने Nokia के साथ शामिल network को 5G में update करने की पूरी Planning की जा रही है लेकिन इस Commercial को Launch करने में अभी कम से कम 3 साल का टाइम लग सकता है यानि की 2019 या 20 में 5G की technology हमारे पास होगी.
Apple ने लांच किया सबसे सस्ता iPhone, 5G Network के साथ जानिए कितनी है कीमत
5G Network क्या है 5G Technology के 7 फायदे