Welcome friend’s social media की सबसे ज्यादा use की जाने वाली website है Facebook जिसका use user हर दिन करते है और एक बार नहीं बल्कि बार-बार जी हाँ Facebook ही एक ऐसी social website है जहां पर user हर दिन कुछ न कुछ share और post करता ही रहता है और कुछ पोस्ट करे या ना करे लेकिन अपने friends की post पर like और comment तो जरूर ही करते है और इसी के चलते Facebook भी अपने user के लिए कोई न कोई फीचर्स लाते ही रहता है Facebook ने कुछ टाइम पहले अपने user के बीच कलर status का फीचर Present किया था । जिसे काफी user ने पसंद किया है।
अब Facebook जल्द ही अपने users के लिए Colorful comment box लेकर आ रहा है हाल ही मे इसे कुछ user के द्वारा use भी किया गया है Facebook use जल्द ही Colorful comment करते दिखाई देगे और इस फीचर को सबसे पहले The Next Web Spot किया हालांकि कुछ user ने यह भी पाया है की Facebook मे comment टाइप करते टाइम मे उन्हे Background color select करने का option मिलने लगा है वैसे हम आप लोगो को एक बात और clear कर देते है की अभी सभी Facebook user के लिए यह फीचर roll out नहीं किया गया है Officially रूप से इस फीचर को कब Launch किया जाएगा इस के बारे मे भी अभी कंपनी ने कोई Information नहीं दी है।
यद्यपि Facebook के एक प्रतिनिधि का कहना है की हमे हमेशा ही user के साथ जुडने के लिए नए –नए मार्ग की खोज करते रहना चाहिए वही हम इस comment मे इस नए फीचर की Testing कर रहे है जो आपको select किए गए Colorful बबल के भीतर दिखाई देगा। twitter पर कुछ user ने Facebook के इस फीचर का photo share किया है जिससे लगता है की Facebook भी इस फीचर से मिला-जुला response दे सकते है ।
Google का New Feature Search Result पर Comments कर सकते है