दुनिया के डिजिटल होने के साथ-साथ इन्टरनेट पर वेबसाइट की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हर व्यक्ति आज के जमाने में वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहता है. वेबसाइट के जरिये आप भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी News Website बनाने और उस पर अच्छे कंटेन्ट को पब्लिश करने की जरूरत होती है. आज के समय में अधिकतर Publisher News Website के माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे हैं. न्यूज़ वेबसाइट बनाना (News Website Kaise Banaye In Hindi)और उस पर काम करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन एक बार इस पर आपने काम कर लिया तो फिर आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ती.
Contents
न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं? How to Create a News Website?
News Website बनाने के लिए आपको एक प्रोपर प्लानिंग की जरूरत पड़ती है.
– सबसे पहले अपनी समाचार वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम सोचें. नाम ऐसा हो जो न्यूज़ की परिभाषा को प्रकट करता हो. कभी भी हास्यास्पद नाम लेने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आपके लेखों की महत्ता कम होती है. लोग आपके नाम को देखकर आपके लेख को आँकते हैं.
– अपनी वेबसाइट के लिए नाम सोचने के बाद उस नाम के Domain Name को खरीद लें. ये प्रोसैस जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी कर लें क्योंकि काफी सारे लोग रोजाना डोमेन की ख़रीदारी करते हैं. ऐसे में हो सकता है की जो Domain Name आप चाह रहे हो वो आपसे पहले किसी और ने खरीद लिया हो.
– अपनी न्यूज़ वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा Logo बनाएं या बनवाएं. इसी के साथ अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी सी पंच लाइन भी सोचें.
– इतना सब करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर Category के बारे में सोचना है. आप किन कैटेगरी के आर्टिक्ल और न्यूज़ अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना चाहते हैं उनकी एक लिस्ट बनाएं.
– अपनी वेबसाइट के बारे में अच्छी सी जानकारी तैयार करें क्योंकि ये आपको वेबसाइट बनाते वक़्त उपयोग में आती है.
डोमेन कैसे खरीदें? How to Buy Domain Name?
न्यूज़ वेबसाइट हो या कोई और वेबसाइट हो इनमें सबसे जरूरी चीज होती है Domain Name जो किसी भी वेबसाइट की पहचान होती है. आपको सबसे पहले डोमेन को खरीदना है. डोमेन खरीदने के लिए इन्टरनेट पर ढेर सारी वेबसाइट उपलब्ध है लेकिन भारत में सबसे ज्यादा विश्वसनीय Go Daddy, Hostgator को माना जाता है. इस पर आप कम कीमत में आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं. यहां डोमेन खरीदने में आपको कोई परेशानी भी नहीं आती और अगर कोई परेशानी रहती भी है तो इनके कस्टमर केयर सेंटर द्वारा उसे जल्द से जल्द सुलझा दिया जाता है. (Free Domain Name कैसे खरीदें, Freenom से डोमैन खरीदने का तरीका?)
होस्टिंग कैसे खरीदें? How to Buy Hosting?
Domain Name खरीदने के बाद बारी होती है Hosting Server खरीदने की. होस्टिंग खरीदने से पहले ये समझ लें की होस्टिंग होती क्या है? होस्टिंग हमारी वेबसाइट के लिए इन्टरनेट पर एक तरह की किराए की जगह होती है जहां पर हमारी वेबसाइट का सारा डाटा सेव होता है. इस होस्टिंग के कारण ही यूजर्स हमारे आर्टिक्ल को पढ़ पाते हैं, फोटो देख पाते हैं और वेबसाइट के बारे में जान पाते हैं. ये ठीक वैसे ही है जैसे हमें रहने के लिए घर की जरूरत होती है तो हम घर किराए से ले लेते हैं और उसमें हम अपना सारा सामान रख लेते हैं. फिर यदि किसी व्यक्ति को हमसे मिलना होता है तो वो घर हमारा ठिकाना होता है. तो वेबसाइट के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज होस्टिंग होती है जिसे खरीदने के लिए आप अपने बजट के अनुसार कोई भी कंपनी चुन सकते हैं. कुछ प्रमुख होस्टिंग कंपनियाँ निम्न हैं. (Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?)
Bluehost
Hostgator Cloud
BigRock
Hostinger
GreenGeeks
DreamHost
Site Ground
Go Daddy Hosting
Domain को Hosting से कैसे जोड़ें?
How to Connect Domain to Hosting? डोमेन खरीदने के बाद आपको उसे होस्टिंग के साथ सेटअप करना होता है. इसके बाद ही आपकी वेबसाइट एक्टिव होती है. Domain को होस्टिंग से जोड़ने के लिए तथा वर्डप्रैस इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– होस्टिंग खरीदने के बाद आपको C Panel मिलता है. उसे ओपन एक टैब में ओपन करें और दूसरे टैब में जहां से आपने डोमेन खरीदा है उस वेबसाइट का Dashboard ओपन करें.
– डोमेन के डैशबोर्ड में आपको Product में DNS नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– DNS पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Nameserver नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. Nameserver में आपको एक Change का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जो आपके डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने वाला पेज होगा. इस पेज पर आपको एक ऑप्शन Enter My Own Nameserver दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपने जहां से होस्टिंग खरीदी है उनकी तरफ से आपको एक मेल में सी पैनल का लॉगिन और Nameserver दिये होंगे. वहाँ से Nameserver copy करके आपको यहाँ पर पेस्ट करने हैं. आपके पास दो Nameserver होंगे उन्हें यहाँ एड करें
– आपको एक मैसेज मिलेगा की आपका Domain Nameserver पर कनैक्ट होने में कुछ समय लगेगा. इसमें लगभग 24 घंटे का समय लगता है.
– इसके बाद आपको होस्टिंग वेबसाइट पर जाकर अपने डोमेन को एड करना होता है. इसके लिए आपको सी पैनल में जाना है. और Addon Domains पर क्लिक करना है.
– आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने डोमेन का नाम लिखना है. इसमें उसी डोमेन का नाम लिखना है जिसे आपने खरीदा है. इसके बाद आपका डोमेन एड हो जाएगा.
– इसके बाद आपको C Panel पर आना है वेबसाइट बनाने के लिए आप को Open Source Content Management की आवश्यकता होती है सी पैनल में आपको कई प्लेटफार्म मिलेंगे जैसे WordPress, Joomla, Drupal, Magento आदि इनमे से आप कोई भी CMS अपनी वेबसाइट के लिए Install कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा आसान और इस्तेमाल किया जाना वाला CMS WordPress है जिसमे काफी फीचर्स और Plugins हमें मिल जाते है और WordPress के ऑप्शन को ढूँढना है. आप उस पर क्लिक करें.
– Wordpress के अंदर ही आपको Install ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद Install में अपने डोमेन को सिलेक्ट करें. अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और ईमेल आईडी दर्ज करें और पूरा फॉर्म सबमिट करें. इसके बाद आपका वर्डप्रेस इन्स्टाल हो जाएगा.
इस तरह आप एक डोमेन और होस्टिंग को खरीद कर उन्हें एक दूसरे के साथ अटैच कर सकते हैं और वर्डप्रैस पर उन दोनों को इन्स्टाल कर सकते हैं.
WordPress पर ही वेबसाइट क्यों बनाएं?
WordPress हर तरह के लोगों के लिए वेबसाइट बनाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. इसका कारण ये है की यहाँ आपको Coding नहीं करनी पड़ती है. आपको सारी चीजें रेडीमेट मिल जाती है. आपको अपनी वेबसाइट के लिए Theme चाहिए आप Free में ले सकते हैं, कोई ज्यादा Premium Theme है तो आप उसे खरीद सकते हैं. आपको किसी टूल की जरूरत पड़ रही है तो आप उसके लिए Plugin install कर सकते हैं. आपके लिए इस पर वेबसाइट बनाना काफी आसान हो जाता है. अगर आपको कम्प्युटर की थोड़ी सी भी समझ है तो आप इस पर आसानी से वेबसाइट बना लेंगे.
WordPress Website कैसे बनाएँ? WordPress Website in Hindi
WordPress Website के लिए जरूरी और Best Wp Plugin
वेबसाइट बनवाने के लिए आप Web Developer के पास भी जा सकते जो आपको बेस्ट ऑप्शन के साथ मै New Web Technology वेबसाइट बनाने में मदद करेगा.
Google News पर वेबसाइट कैसे सबमिट करें?
Google News में अपनी Website कैसे Add करें – Google News एक ऐसी जगह है जहां सभी न्यूज़ वेबसाइट वाले पब्लिशर अपना कंटैंट सबमिट कर सकते हैं. यहां आप कम समय में अपने आर्टिक्ल को ज्यादा लोगों को दिखा सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं. अपनी न्यूज़ वेबसाइट को गूगल न्यूज़ पर लाने के लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करना है.
– अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में Google News Publisher सर्च करें और उसे ओपन करें.
– इसके बाद ये आपसे आपकी बेसिक डीटेल जैसे पब्लिशर का नाम, डिसक्रिप्शन, कांटैक्ट आदि की जानकारी पूछता है. जिसे आपको सही-सही फिल करना है.
– इसके बाद ये आपके कंटैंट की जानकारी लेता है. आपकी वेबसाइट की कैटेगरी का URL-Link देना है और अपने कंटैंट के लिए Labels चुनना है.
– इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का एक Square Logo जो 1000×1000 Pixels या 512×512 Pixels में होना चाहिए. Logo का Format PNG या JPG फ़ारमेट में होना चाहिए.
– इसके बाद आपको अपने Google Adsense की जानकारी देनी होती है. अगर आप नहीं देना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन को छोड़ भी सकते हैं.
– इसके बाद आपको फॉर्म भरकर सबमिट करना है. सबमिट करने के 2 से 3 हफ्तों के अंदर आपको ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दे दी जाती है.
गूगल न्यूज़ से अप्रूव होने की शर्तें
Terms of Approval From Google News गूगल न्यूज़ से अपनी वेबसाइट को अप्रूव करवाने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ती है. इस पर अप्रूव होने की कुछ शर्तें हैं. यहां पर Approval होने के लिए आपका कंटैंट अच्छा होना चाहिए. आपका Copy Content नहीं होना चाहिए. इसी के साथ द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोटो पर भी कॉपीराइट का मामला नहीं होना चाहिए.
इन सभी के अलावा गूगल न्यूज़ अप्रूव (Google News Approval Process )करने के लिए आपके वेबसाइट के अपडेट को देखता है. यहाँ अपनी वेबसाइट अप्रूव करवाने के लिए आपका रोजाना हर सेगमेंट को अपडेट करना जरूरी है. आपने जितनी भी कैटेगरी बनाई है उन्हें रोजाना अपडेट करें. उनमें उस समय से जुड़ा हुआ कंटैंट (Trending News Latest Trending News) हो जो गूगल को चाहिए होता है. तब जाकर Google News उसे अप्रूव करता है.
न्यूज़ वेबसाइट बनाना आसान काम है लेकिन उसके लिए थोड़ी टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए. आपका काम सिर्फ न्यूज़ वेबसाइट से नहीं चलेगा. आपको उस पर अच्छा और काम का कंटैंट भी रेगुलर पोस्ट करना होगा.
गूगल न्यूज़ में ऐड होने के बाद आपके न्यूज़ आर्टिकल इस तरह (Soft Feed – Google News ) दिखाई देंगे.
SEO क्या होता है Traffic लाने के लिए Best SEO कैसे किया जाये?
गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?
AMP Page क्या है, AMP के फायदे (AMP) किसे उपयोग करना चाहिए?
कंटैंट बनाते समय आपको मीडिया के नियमों (Media Rules) का ध्यान भी रखना होगा. आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आप जो कंटैंट बना रहे हैं उससे किसी की मानहानि, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.
Best article.good job
नमस्ते सर,
मुझे अपनी 5 साल की जिंदगी का अनुभव हैं क्योंकि इन 5 वर्षों में मेने जिंदगी से सिखा हैं। और इसमें आपका भी सहयोग रहा हैं।
सर, आपने अपनी वेबसाइट पर बहुत बहुत अच्छी जानकारियां प्रस्तुत की हैं। और आपके सभी आर्टिकल ने मुझे अच्छी सिख दी हैं। आपके सभी आर्टिकल अनोखे और आकर्षक हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैने भी एक वेबसाइट बनाई हैं। जिस पर मैं अपनी जिंदगी के कुछ पलो को लिखकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा हूं। जो निम्न है:
https://www.blogstudy.net/2021/05/19/moral-story-for-child-in-hindi/
https://www.blogstudy.net/2021/05/23/ghar-par-corona-test-coviself-kit-kya-hai-ilaaj/
मुझे उमीद है कि आप पहले कि तरह इस कठिन दुनिया में मेरा हाथ पकडकर जरूर सहयोग करें।