MPPSC Recruitment 2020-21 : MPPSC ने जारी की वेकेन्सी, जानिए कैसे करें तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लंबे इंतज़ार के बाद MPPSC 2020 के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है. काफी लोग लंबे समय से इसके लिए तैयारी कर रहे थे अब अंत में सरकार ने उनका इंतज़ार खत्म कर दिया है. MPPSC ने प्रदेश के कई उच्च पदों के अधिकरियों की भर्ती के लिए इस Madhya Pradesh Government Vacancy को जारी किया है. इसे पास करने वाले उम्मीदवार Deputy Collector से लेकर नायाब तहसीलदार तक के पदों पर नौकरी पा सकते हैं. हालांकि इसमें पास होना काफी कठिन है क्योंकि ये Exam UPSC की तरह ही एक कठिन परीक्षा है.

Recruitment Advertisement for State Service Examination 2020 Notification PDF 

एमपीपीएससी के लिए जरूरी तारीख Important Date for MPPSC

MPPSC के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी कुछ जरूरी तारीखों को याद रखें.

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि Online Application Start Date : 11 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि Online Application Date : 10 फरवरी 2021

त्रुटि सुधार तिथि Error Correction Date: 15 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक

प्रारम्भिक परीक्षा तिथि Preliminary Exam Date: 11 अप्रैल 2021

MPPSC पदों की संख्या

MPPSC ने इस बार कुल 235 पदों के लिए वेकेन्सी जारी की है जिनका विभाजन इस प्रकार है.

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 27 पद

राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक (जी डी) : 13 पद

जिला सेनानी : 1 पद

सहायक संचालक, जनसम्पर्क : 1 पद

सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग : 40 पद

सहायक आयुक्त, सहकारिता एवं सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं : 6 पद

अधीक्षक,  जिला जेल : 3 पद

नायाब तहसीलदार : 38 पद

सहकारिता निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी : 18 पद

मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा : 88 पद

MPPSC Officer Salary

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक (जी डी) : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

जिला सेनानी : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

सहायक संचालक, जनसम्पर्क : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

सहायक आयुक्त, सहकारिता एवं सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

अधीक्षक,  जिला जेल : 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे

नायाब तहसीलदार : 9300-34800 + 3600 ग्रेड पे

सहकारिता निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी : 9300-34800 + 3600 ग्रेड पे

मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा : 9300-34800 + 3600 ग्रेड पे

MPPSC पात्रता MPPSC Eligibility

MPPSC के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रताओं का ध्यान रखना होता है.

– आवेदक केन्द्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से स्नातक होना चाहिए.

– आवेदक की आयु गैर वर्दीधारी पदों के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं वर्दीधारी पदों के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. सरकार के नियमअनुसार कुछ श्रेणियों के आवेदकों को आयु में छूट दी गई है.

– पुलिस विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, जेल विभाग तथा परिवहन विभाग के वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए पुरुष की ऊंचाई 168 सेमी और महिला की ऊंचाई 155 सेमी होना चाहिए. पुरुष का सीना बिना फुलाए 84 सेमी तथा फूलकर 89 सेमी होना चाहिए.

एमपीपीएससी परीक्षा शुल्क MPPSC Examination Fee

एमपीपीएससी के लिए आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसके अनुसार मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये है. शेष आवेदकों और मध्य प्रदेश के बाहर के आवेदकों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है. इसके अतिरिक्त 40 रूपये का पोर्टल शुल्क अतिरिक्त देय होगा.

MPPSC चयन प्रक्रिया MPPSC Selection Process

MPPSC में आवेदन कैसे करें, कितने पद है, कितनी सैलरी है और क्या योग्यता है इन सभी के बारे में आप जान गए होंगे. अब बात करते हैं कि MPPSC में आप कैसे चयनित हो सकते हैं या फिर MPPSC की चयन प्रक्रिया क्या है?

MPPSC की चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं. 

प्रारम्भिक परीक्षा Civil Services (PreliminaryExamination

प्रारम्भिक परीक्षा को लोग आमतौर पर MPPSC Pre Exam कहते हैं. ये एक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा होती है. इसमें आपसे जो प्रश्न पूछे जाते हैं उसके जवाब के लिए आपको 4 या पाँच विकल्प दिये जाते हैं. इन्हीं में से चुनकर आपको जवाब देना होता है. जवाब देने के लिए आपको एक OMR शीट दी जाति है जिसमें आपको गोले भरना होते हैं.

इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होता है जो 100 प्रश्नों का होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं. पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे के समय दिया जाता है. इस पेपर में सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर के बाद उसी दिन दूसरा पेपर होता है जो 100 प्रश्नों का होता है. इसमें गणित, रिजनिंग और एपटिट्यूड से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. ये भी एक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाला पेपर होता है. इसमें आपको कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होता है. वहीं पहले पेपर के लिए कट ऑफ जारी किया जाता है. अगर आप पहले पेपर का कट ऑफ पार कर जाते हैं और दूसरे पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स ले आते हैं तो आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं.

मुख्य परीक्षा Main Exam

प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर लेने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. इनकी संख्या रिक्तियों से 15 गुना होती है. ये एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें आपको प्रश्नों के उत्तर लिखना होता है. लिखित परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं. ये पूरी परीक्षा 1400 अंकों की होती है. अगर आपको सिलेक्शन चाहिए तो आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा अंक लाने होंगे. मुख्य परीक्षा में होने वाले 6 पेपर की सूची नीचे दी गई है.

1) सामान्य अध्ययन (इतिहास, भूगोल) : 3 घंटे , 300 मार्क्स

2) सामान्य अध्ययन II ( राजनीति, अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र) : 3 घंटे, 300 मार्क्स

3) सामान्य अध्ययन III (विज्ञान एवं तकनीकी) : 3 घंटे,  300 मार्क्स

4) सामान्य अध्ययन IV (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान) : 3 घंटे, 200 मार्क्स

5) सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण : 3 घंटे, 200 मार्क्स

6) हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन : 2 घंटे, 100 मार्क्स

Interview

दूसरे चरण को पार करने के बाद मेरिट लिस्ट में आए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. हालांकि ये जरूरी नहीं कि अगर आपको Interview में बुलाया गया है तो आपका सिलेक्शन पक्का हो गया है. सिलेक्शन में इंटरव्यू और मेंस दोनों के मार्क्स जोड़े जाते हैं. इंटरव्यू कुल 175 मार्क्स का होता है.

इंटरव्यू और मेंस परीक्षा के कुल मार्क्स 1575 होते हैं. इन मार्क्स में से जो आवेदक सबसे ज्यादा मार्क्स लाते हैं उन्हें मेरिट के आधार पर पद दिये जाते हैं. जिन आवेदक के सबसे ज्यादा मार्क्स आते हैं वो अपनी प्रिफ्रेंस के आधार पर अपनी पसंद के पद को भी पा सकते हैं.

MPPSC की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for MPPSC?

MPPSC एक काफी बड़ी परीक्षा है और इसमें सिलेक्शन होने के लिए 6 से 10 महीनों का समय लगता है. ऐसे में आप एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं और अपनी पसंद की नौकरी पा सकते हैं. इसकी तैयारी करते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखें.

– परीक्षा की तैयारी करने से पहले MPPSC Exam के सिलेबस को दो से तीन बार अच्छी तरह पढ़ें. और समझे कि एक्जाम में किस विषय के किस टॉपिक से प्रश्न आने वाले हैं. MPPSC का विस्तृत सिलेबस पढ़ने के लिए दी गई लिंक (http://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/SYLLABUS/SSE_2020_Syllabus.pdf) पर क्लिक करें.

– सिलेबस देखने के बाद MPPSC Old Question Papers को देखें. उन्हें अच्छी तरह स्टडी करें और पता लगाए की MPPSC किस तरह के प्रश्न पूछ रहा है या फिर MPPSC के Question पूछने का क्या तरीका है. MPPSC Old Question Papers आप दी गई लिंक (http://www.mppsc.nic.in/oldquestionpapers.htm) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

– अब तक आप जान गए होंगे कि MPPSC का सिलेबस क्या है और MPPSC किस तरीके से प्रश्न पूछता है. अब आप ये तय करें कि आप पहले Pre की तैयारी करना चाहते हैं या फिर Pre के साथ Mains की तैयारी करना चाहते हैं.

– अपने चुनाव के आधार पर विषयों का चयन करें और उसके लिए पढ़ना शुरू करें. सबसे पहले Pre पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि शुरू में आपका Pre क्लियर करना जरूरी है. इसके बाद Mains के लिए Answer Writing पर ध्यान दें. 

– पढ़ने का टाइम टेबल बनाए और उस दौरान मोबाइल को अपने से दूर रखें.

– एक विषय को पढ़ने के लिए दस किताबों का सहारा न लें. आपके पास एक ही बुक या नोट्स होने चाहिए. आप उन्हें अच्छे से पढ़ें और रिविज़न करें.

– पढ़ने के अलावा आप रोजाना MCQ Practice करें आपको Online कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो टॉपिक के आधार पर MCQ उपलब्ध कराती हैं. इन्हें देने से आपको प्रश्न और उनके उत्तर काफी अच्छे से याद रहेंगे.

– रोजाना अखबार पढ़ें या फिर करेंट अफेयर (Current Affair) से संबन्धित कोई अच्छी विडियो देखें.

– हफ्ते में एक बार प्रकाशित होने वाले रोजगार निर्माण पेपर को जरूर पढ़ें. इसमें मध्य प्रदेश सरकार से संबन्धित कई जरूरी जानकारी होती है और परीक्षा के लिए काफी सारा कंटैंट उपलब्ध होता है.

– महीने के अंत में आप किसी अच्छी करेंट अफेयर से संबन्धित मैगजीन खरीदें और उसमें पूरे महीने का करंट अफेयर का रिविज़न करें.

– पढ़ाई के लिए आप चाहे तो Self Study कर सकते हैं जिसमें आप किताबों की मदद ले सकते हैं, नोट्स खरीद सकते हैं, या फिर किसी ऑनलाइन क्लास को जॉइन कर सकते हैं.

– आप चाहे तो किसी संस्थान में इसके लिए कोचिंग भी ले सकते हैं.

India Post Office Recruitment 2021 – GDS Vacancy 4000+ पदों पर निकली भर्ती

IPS कैसे बनें आईपीएस एक्जाम IPS Officer After 12th, Syllabus, Age Limit

MP Police Constable 2020 Vacancy पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 तैयारी कैसे करें

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

तैयारी कैसे करना है ये पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है. आपके पास जितना समय होता है आप उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और तैयारी करते हैं बस यही बात महत्वपूर्ण है. पढ़ाई करने के दौरान बस अपने मोबाइल को अपने से दूर रखें और पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस करें. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *