जब भी हम सड़क पर अपनी गाड़ी यानि वाहन के लेकर चलते हैं तो हमेशा ये संभावना बनी रहती है की कोई ट्रेफिक पुलिस हमें रोककर हमारी गाड़ी के कागज और हमारा लाइसेन्स चेक करे. ऐसा होने पर दो संभावना बनती है. एक तो ये की हमारे पास सारे कागज हो और हम बिना चालान बनवाए वहाँ से निकाल जाएँ और दूसरा ये की हमारे पास कोई एक कागज या फिर सारे कागज होते हुए भी घर पर छुट गए तो फिर चालान बनवाओ और घर जाओ.
हम सभी के साथ ऐसा अक्सर होता रहता है की कभी-कभी हम अपना पर्स घर पर रखकर भूल जाते हैं और गाड़ी लेकर निकाल जाते हैं ऐसे में ट्रेफिक पुलिस की चेकिंग हो जाती है और हमें ना चाहते हुए भी traffic challan भरना पड़ता है. अब जब हमारे पास सारे Document है लेकिन घर पर छूट गए हैं तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए ताकि ट्रेफिक पुलिस हमारा चालान न काटे.
आजकल हम सभी के पास Smartphone और Internet होता है. हम भले ही अपना पर्स घर भूल सकते हैं लेकिन अपना स्मार्टफोन घर पर नहीं भूल सकते. ये हमेशा हमारे साथ होता है. तो अगर आप ट्रेफिक पुलिस से या फिर चालान काटने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन का उपयोग थोड़ा स्मार्ट तरीके से करना होगा.
आजकल सबकुछ Online हो गया है. ऐसे में हम हमारी गाड़ी के डॉकयुमेंट को भी ऑनलाइन रख सकते हैं या फिर उनकी एक प्रति अपने मोबाइल में रख सकते हैं लेकिन कभी-कभी वो उस प्रति को मोबाइल में देखकर मान्य नहीं करते तो हम आपको एक और रास्ता बताने जा रहे हैं जो ऑनलाइन ही है और सरकार द्वारा मान्य किया हुआ है.
अगर आप अपनी गाड़ी के कागज घर पर भूलने पर ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक ऐप इन्स्टाल करना है जिसका नाम mParivahan app है. ये ऐप सरकार द्वारा लॉंच किया गया है ताकि आप अपने वाहन के Document को Digital फॉर्म में रख सकें.
Contents
mParivahan कैसे डाउनलोड करें?
mParivahan app को Download करने के लिए आपको Google Play Store पर (अगर आपके पास android phone है तो) जाना होगा. अगर आपके पास iphone है तो आपको apple app store पर जाना होगा और mParivahan सर्च करना होगा. ऐप पर क्लिक करने के बाद उसे इन्स्टाल कर लें.
mParivahan – Apps on Google Play
mParivahan app का उपयोग कैसे करें?
mParivahan app install करने के बाद बारी आती है इसे use करने की. ये थोड़ा टेड़ा काम है लेकिन आप बताए गए प्रोसैस के माध्यम से आसानी से समझ पाएंगे.
– सबसे पहले mParivahan app को अपने मोबाइल में खोलें.
– ऐप में ऊपर की तरफ दायी तरफ आपको तीन लाइन वाला icon दिखेगा उस पर क्लिक करें.
– यहाँ पर sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– sign in करने के दौरान सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद उस नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालना होगा.
– अब ऐप के होमपेज पर जाएँ और RC (Registration certificate) पर क्लिक करें.
– RC की सर्च फील्ड में अपनी गाड़ी का नंबर डालें और सर्च करें.
– इसके बाद ऐप अपने आप गाड़ी से जुड़ी डीटेल और डाटा को फेच कर लेगा.
mParivahan में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?
– Driving license Download करने के लिए mParivahan app के होमपेज पर जाएँ
– Homescreen पर RC पर क्लिक करें.
– Search में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें.
– इसके बाद DL से लिंक सारा Data आपको वहाँ दिखने लगेगा. आपको बस add to dashboard पर क्लिक करना है.
तो इस तरह आप भी mParivahan app का इस्तेमाल अपनी गाड़ी के document को digital रूप में रखने के लिए कर सकते हैं. ये एक ऐसा ऐप है जिसे सरकार की ओर से ही लॉंच किया गया है. इसलिए ये सभी जगह मान्य है और इसमें जो DL आप बताएँगे वो भी मान्य माना जाएगा.
वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?
नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
India में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती कार- India 5 Most Affordable Cars
Digital Locker Me Account Banaye Apna Har Documents Rakhe Online