Police Department में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए मध्य प्रदेश में एक शानदार मौका आया है. Government of Madhya Pradesh ने हाल ही में Jail Prahari के पदों के लिए Notification जारी किए हैं. इसमें मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकते हैं और इनके पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें Educational Qualifications सिर्फ 10th पास ही मांगी गई है. इसलिए अगर आप मध्य प्रदेश के पुलिस डिपार्टमेन्ट में जॉइन होना चाहते हैं तो MP Jail Prahari Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Contents
Madhya Pradesh Jail Prahari 2020 Qualification मध्य प्रदेश जेल प्रहरी 2020 योग्यता
Jail Vibhaag Jail Prahari Bharti Pariksha मध्य प्रदेश जेल प्रहरी बनने के लिए कुछ मापदंड तैयार किए गए हैं जिनके आधार पर आपकी योग्यता तय की जाएगी. इसमें शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक परीक्षण, आयु सीमा व निवास की योग्यताएँ हैं.
जेल प्रहरी शैक्षणिक योग्यता Jail Prahari Educational Eligibility In Hindi
जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 10वी पास होना जरूरी है. अगर वो पुरानी शिक्षा पद्धति से पढ़ा है तो उसका 12वी पास होना जरूरी है.
जेल प्रहरी शारीरिक मापदंड Jail Prahari Physical Criteria
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के पदों के लिए शारीरिक मापदंड काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगर आप शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं तो आप जेल प्रहरी नहीं बन पाएंगे. जेल प्रहरी बनने के लिए पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए वहीं महिलाओं की ऊंचाई 158 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा पुरुष का सीना बिना फुलाए 83 सेमी होना चाहिए. महिला व पुरुष दोनों की आँखों की दृष्टि सामान्य होना चाहिए. उन्हें कोई दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए.
जेल प्रहरी नागरिकता नियम
ये वेकेन्सी वैसे तो मध्य प्रदेश की है लेकिन इसमें सम्पूर्ण भारत के नागरिक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से आवेदन करने वाले आवेदकों से फीस ज्यादा ली जाएगी और उन्हें नागरिकता संबंधी दस्तावेज़ पेश करने होंगे.
जेल प्रहरी आयु सीमा Jail Prahari Age Eligibility Range
जेल प्रहरी बनने के लिए शारीरिक रूप से फिट होने के बाद आपकी आयु भी काफी महत्वपूर्ण है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए. अधिकतम उम्र के निम्न नियम हैं.
– अगर आप मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्य से हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
– अगर आप एमपी से हैं और पुरुष आवेदक हैं और अनारक्षित वर्ग से हैं तो आपको 8 साल की छूट दी जाएगी. यानि आपकी अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है.
– अगर आप अनारक्षित वर्ग की महिला हैं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के ऊमीद्वारों को 13 साल की छूट दी गई है. अतः इनकी अधिकतम आयु 38 वर्ष रखी गई है.
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी चयन प्रक्रिया Madhya Pradesh Jail Prahari Eligibility Selection Process
जेल प्रहरी के पदों पर चयन दो प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में शारीरिक माप व शारीरिक प्रवीनता टेस्ट होगा.
जेल प्रहरी लिखित परीक्षा Jail Prahari Written Exam
MP Jail Prahari Syllabus Exam Pattern In Hindi जेल प्रहरी की चयन प्रक्रिया का पहला चरण एक लिखित परीक्षा है जो वास्तव में लिखित नहीं है. इसमें आपको वस्तुनिस्ठ प्रश्न दिये जाएंगे और उनके चार उत्तर आपके सामने पेश किए जाएंगे उनमें से आपको एक सही उत्तर चुनना है. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएँगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा. प्रश्न सामान्य ज्ञान, हिन्दी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान से संबन्धित पूछे जाएंगे. प्रश्नों का स्तर 10th का रहेगा. इस परीक्षा में एक अच्छी बात ये है की इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है. यानी आप गलत उत्तर देंगे तो आपके अंक कम नहीं किए जाएंगे.
जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट Physical Test Jail Prahari
जेल प्रहरी की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है Physical Test जिसमें आपके शरीर का माप लिया जाएगा. आपकी ऊंचाई नापी जाएगी, आपका सीना नापा जाएगा. इसके बाद आपको दौड़ और गोला फेंक में भाग लेना होगा. इसमें एक बात का ध्यान रखें की यदि आप दौड़ में पास नहीं होते हैं तो आप गोला फेंक में भाग नहीं ले पाएंगे और आपका आवेदन वहीं खत्म हो जाएगा.
इसमें दौड़ के लिए 800 मीटर की प्रतियोगिता होती है. इस 800 मीटर को पुरुषों को 2 मिनट 50 सेकंड में पूरा करना है वहीं महिलाओं को ये दौड़ 4 मिनट में पूरी करना है. इनके अलावा भूतपूर्व सैनिक एवं होमगार्ड को ये दौड़ 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी है.
दौड़ पूरी होने के बाद इन्हें गोलाफेंक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. इसमें पुरुषों को 7.260 किलो का गोला दिया जाएगा एवं महिलाओं को 4 किलो का गोला दिया जाएगा. पुरुषों को गोले को 20 फीट दूर फेंकना होगा और महिलाओं को ये गोला 16 फीट दूर फेंकना होगा. होमगार्ड और भूतपूर्व सैनिक आवेदकों को 7.260 किलो का ही गोला 15 फीट दूर फेंकना होगा. जो आवेदक इन दोनों चरणों को पार करने के बाद शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से फिट पाया जाता है तो उसका चयन कर लिया जाता है. चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा जिसमें आपके एक्जाम के मार्क्स और आपके शारीरिक टेस्ट के मार्क्स सम्मिलित होंगे.
जेल प्रहरी वेतन Jail Prahari Salary
जेल प्रहरी में आपकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश की अलग-अलग जेल में होगी. इन पदों के लिए आपको वेतन आपकी लोकेशन के अनुसार मिलता है. नोटिफ़िकेशन के अनुसार जेल प्रहरी के पदों के लिए वेतन 5200 रुपये – 20200 रुपये तथा 1800 रुपये ग्रेड पे होगा.
जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for Jail Prahari Exam ?
एमपी जेल प्रहरी की Vacancy आमतौर पर दो या तीन साल में निकलती ही रहती है. इस बार साल 2020 में ये वेकेन्सी निकली है तो आप पूरी मेहनत करके इसमें जुट सकते हैं. Jail Prahari बनने के लिए यदि आप शारीरिक रूप से फिट हैं और शारीरिक मापदण्डों पर खरे उतर रहे हैं तो आपको लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.
– पढ़ाई करने के लिए आप या तो किसी अच्छे संस्थान को जॉइन कर लें या फिर घर से पढ़ाई करना शुरू कर दें.
– यदि आप घर से पढ़ाई करना चाहते हैं तो Youtube से पढ़ाई कर सकते हैं. यहाँ आप Lets Crack MP Exam और Exam Gurooji Youtube Channel पर जाकर काफी तरह के विडियो देख सकते हैं. ये मुख्यतः मध्य प्रदेश संबन्धित परीक्षाओं के बारे में पढ़ाते हैं.
– अगर आप किसी Coaching पर पढ़ने जा रहे हैं तो आपको कई तरह के नोट्स और स्टडी मटेरियल मिल जाएगा आप वहाँ ज्यादा बेहतर तरीके से कम समय में अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
– घर से पढ़ाई करें या कोचिंग से पढ़ाई से पहले पिछले जेल प्रहरी के पेपर का अध्ययन जरूर करें. इससे आपको पता चलेगा की जेल प्रहरी में किस प्रकार और किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं.
– तैयारी से पहले एक्सपर्ट द्वारा सिलेबस को अच्छे से समझें. किस विषय और किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं इसका पता लगाएँ और जिस टॉपिक पर आप वीक हो उसे ठीक करने पर काम करें.
– रोजाना न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें या किसी एप पर रोजाना Current Affair का अध्ययन करें. करंट अफेयर से संबन्धित कई प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
– जेल प्रहरी में आपको शारीरिक रूप से फिट रहना है और 800 मीटर की दौड़ निकालनी है इसलिए इसका अभ्यास भी शुरू कर दें क्योंकि 800 मीटर के लिए जो समय नोटिफ़िकेशन में दिया गया है वो काफी कम है. अगर आप लिखित परीक्षा के बाद इसकी तैयारी करेंगे तो हो सकता है की आप उतनी स्पीड और स्टेमिना न बना पाये. इसलिए पहले से दौड़ और गोलाफेंक के लिए तैयार रहें.
– दौड़ पूरी करने के लिए आपको 2 मिनट 50 सेकंड का समय दिया गया है लेकिन आप इस बात का ध्यान रहें की आपका रनिंग टारगेट 2 मिनट 50 सेकंड न हो. आपका रनिंग टार्गेट 2 मिनट में 800 मीटर होना चाहिए. आप 2 मिनट 50 सेकंड से अपने टाइम को जितना कम कर पाएंगे उतना अच्छा आपके लिए रहेगा.
– रनिंग के साथ-साथ गोलाफेंक का भी अभ्यास करते रहें. सामान्य वर्ग को 7.260 किलो का गोला फेंकने के लिए कहा गया है. अगर आपको शुरू में गोला फेंकने में दिक्कत आ रही है तो आप कम वजन से शुरू करें. आप शुरू में 5 किलो का गोला फेंके, फिर इसे बढ़ते रहें. आपकी प्रैक्टिस कम से कम 8 किलो गोले के साथ होनी चाहिए तब जाकर आप इसे निकाल सकते हैं.
– आवेदन करने से पहले ये जरूर चेक करें की आपको कोई दृष्टिदोष तो नहीं है. अगर कोई दृष्टिदोष है तो आप इसके लिए आवेदन ही न करें क्योंकि आपको आगे चलकर निकाल दिया जाएगा.
PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?
पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी
SBI Clerk Vacancy : घर बैठे एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?
B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर
अगर आप चाहे तो इस नौकरी को पा सकते हैं बशर्ते आपको इसके लिए जी जान लगाकर मेहनत करनी पड़ेगी. अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप 10वी या 12वी ही पढ़ें हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है.