हर घर में खाना बनाने के लिए किचन होता है जिसे हम सभी अपनी सुविधा के अनुसार बनवाते हैं. अधिकतर लोग एक पारंपरिक किचन बनवाते हैं जिसमें एक गैस स्टैंड होता है और कुछ अलमारियाँ होती हैं जिनमें उनके सामान रखे होते हैं. इसके अलावा कुछ लोग किचन को थोड़ा आधुनिक बनवाने के लिए उसमें चिमनी लगवा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी मॉड्यूलर किचन का नाम सुना है? मॉड्यूलर किचन पिछले कुछ सालों से काफी लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में यदि आप अपना नया किचन बनवा रहे हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि मॉड्यूलर किचन क्या होता है? Modular Kitchen Kaise Banaye क्या है Modular Kitchen Cost.
Contents
मॉड्यूलर किचन क्या होता है? What is a modular kitchen
किचन के बारे में तो हम सभी जानते हैं. हम सभी के घर में अपनी सुविधानुसार किचन होते ही हैं. किचन में काफी सारा सामान भी रखा रहता है लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया कि क्या आपका किचन सेफ़्टी के लिहाज से ठीक है? आपके किचन का लुक कैसा है? सारे सामान दिखाई देते है या फिर अलमारी के अंदर रहते हैं? अगर आपको सेफ़्टी और गुड लुकिंग किचन चाहिए तो आपको Modular Kitchen ही बनवाना चाहिए.
मॉड्यूलर किचन एक ऐसा किचन होता है जो विज्ञान और तकनीक दोनों से मिलकर बना होता है. इसे बनाने के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान किचन की सेफ़्टी पर रखा जाता है. आपने आमतौर पर देखा होगा कि हमारे किचन में जब सब्जी बनाई जाती है या फिर तड़का लगाता जाता है तो उसकी महक पूरे घर में आ जाती है और घर के लोग छींकने लगते हैं. मॉड्यूलर किचन को इस तरीके से बनाया जाता है कि इस तरह की परेशानी न हो. हमारे पारंपरिक किचन के मुक़ाबले मॉड्यूलर किचन काफी महंगा होता है लेकिन जब आप अपना घर बनवाने में इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको अपने किचन को भी खूबसूरत बनाने पर थोड़ा पैसा खर्च करना चाहिए.
मॉड्यूलर किचन कैसे बनवाएं? How to make modular kitchen?
मॉड्यूलर किचन बनवाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ पैसे ही खर्च करने हैं. इसे बनवाने के लिए आप अपने शहर या एरिया के किसी इंटीरियर डिज़ाइनर से मिल सकते हैं और उनसे मॉड्यूलर किचन बनवाने के लिए कह सकते हैं. आपके शहर में कई डिज़ाइनर होंगे जो आपको मॉड्यूलर किचन बनाकर दे देंगे. उन्हें आपको अपनी जगह बतानी है. इसके बाद आप मॉड्यूलर किचन में क्या-क्या सामान चाहते हैं, कितनी अलमारी बनवाना चाहते है, कौन से रंग में बनवाना चाहते हैं, आपका बजट कितना है? ये सारी बातें डिस्कस करने के बाद मॉड्यूलर किचन बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है.
मॉड्यूलर किचन में क्या खास होता है? What is special in a modular kitchen?
आप अपना पैसा लगाकर मॉड्यूलर किचन बनवा रहे हैं तो आपको पता भी तो होना चाहिए कि मॉड्यूलर किचन में ऐसा क्या होता है जो पारंपरिक किचन में नहीं होता है.
– मॉड्यूलर किचन में सबसे पहले सेफ़्टी का ध्यान रखा जाता है. Modular Kitchen में ऐसे मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें आसानी से आग न लगे. इसके अलावा ये पानी या धूल से या फिर किन्हीं कीड़े-मकोड़ों से जल्दी खराब न हो.
– मॉड्यूलर किचन में चिमनी का प्रयोग किया जाता है जो खाने की तीखी गंध को घर से बाहर निकालती है ताकि खाना बनाने वाले को खाना बनाने में कोई परेशानी न हो. उसके लिए खाना बनाना आनंदमय हो.
– मॉड्यूलर किचन में आप जितनी जगह देते हैं उस हिसाब से आपके खाने के सामान जैसे मसाले, राशन, सब्जियाँ, आदि को रखने के लिए प्रोपर जगह दी जाती है. इसके अलावा खाने के सारे बरतन को रखने के लिए भी आपको अलग से अलमारियाँ दी जाती है. ये अलमारियाँ पानी और धूल से खराब नहीं होती है.
– किचन से संबन्धित सभी चीजे आपके किचन में आ जाए इस बात का खास ख्याल मॉड्यूलर किचन को बनाने में रखा जाता है.
– मॉड्यूलर किचन में आपने ऐसा गैस देखा होगा जो गैस स्टैंड के अंदर ही रहता है. आपको वो अलग से नजर नहीं आता. ऐसा लगता है मानो वो गैस स्टैंड का हिस्सा हो. तो आप भी अपने मॉड्यूलर किचन में ऐसा करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको नया गैस खरीदना पड़ेगा. पुराने तरह के गैस को आप किचन के ऊपर रखकर ही उपयोग कर पाते हैं.
– मॉड्यूलर किचन में बर्तन धोने के लिए ऐसा सिंक बनाया जाता है जो काफी खूबसूरत लगता है और उसमें ये पता नहीं चलता कि पानी कहाँ से कहाँ जा रहा है.
– मॉड्यूलर किचन में रंगों का काफी खास महत्व होता है. हालांकि इसमें रंगों का चुनाव आपको ही करना होता है लेकिन फिर भी आपको जो पैटर्न बताए जाते हैं वो काफी खूबसूरत रंगों के साथ आते हैं. इन रंगों के साथ मॉड्यूलर किचन बनवाने से किचन आपके घर की सबसे खूबसूरत जगह बन जाती है.
– पारंपरिक किचन में जहां आप रोशनी के लिए एक या दो लाइट का उपयोग करते हैं वहीं Modular Kitchen में काफी सारी लाइट का उपयोग किया जाता है. मॉड्यूलर किचन बनाने के दौरान ये कोशिश की जाती है कि आपके किचन का हर वो हिस्सा रोशन रहे जिसकी आपको जरूरत है. हालांकि इन लाइट को आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं. काफी सारे मॉड्यूलर किचन की अलमारी में ऑटोमैटिक लाइट का उपयोग किया जाता है जिन्हें ओपन करने पर ही लाइट ऑन होती है.
– मॉड्यूलर किचन बनाने में आपके कमफर्ट का काफी ध्यान रखा जाता है. किचन में अधिकतर लोग अलमारी खोलने और बंद करने में परेशान होते हैं. इनमें ऐसी अलमारी बनाई जाती है जो बहुत ही स्मूद तरीके से खुल जाए और बंद हो जाए. इन्हें खोलने या बंद करने के लिए आपको ज्यादा एनर्जी नहीं लगाना पड़े.
मॉड्यूलर किचन की कीमत कितनी होती है? Modular kitchen Price?
मॉड्यूलर किचन की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है.
जगह : मॉड्यूलर किचन आप कितनी जगह में बनवाएंगे उस हिसाब से Modular Kitchen का दाम तय होता है.
मटेरियल : मॉड्यूलर किचन बनवाने में आप कौन सा मटेरियल उपयोग करना चाहते हैं उस हिसाब से मॉड्यूलर किचन का बजट तय होता है.
प्रॉडक्ट : मॉड्यूलर किचन में आपको कौन-कौन सी चीजे चाहिए जैसे चिमनी, माइक्रोवेव, गैस आदि. अगर ये चाहिए तो प्रॉडक्ट के हिसाब से बजट तय होगा.
मॉड्यूलर किचन का बजट इन तीनों चीजों के आधार पर तय होता है. Modular Kitchen की कम से कम कीमत 50 हजार रुपये है वहीं ज्यादा से ज्यादा आप इसे 5 लाख या 10 लाख तक में बनवा सकते हैं. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कौन से सामान चाहिए, मटेरियल कौन सा चाहिए और आपके पास किचन में जगह कितनी है.
Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?
Digital Health Card कैसे बनवाएँ, Digital Health Mission के फायदे?
Rent Agreement : किरायानामा कैसे बनवाएँ, रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए जरूरी बातें?