Mobile Se Video Editing Kaise Kare आज के समय में हर व्यक्ति के पास Smartphone है और उस स्मार्टफोन में हर व्यक्ति के पास कमाल का कैमरा है. इस कैमरे की मदद से आप खूबसूरत फोटो तो ले ही सकते हैं साथ ही आप अच्छे विडियो भी बना सकते हैं. यही वजह है की Youtube और Tik Tok Video जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजाना लाखों Video Upload होती है. विडियो को सिर्फ शूट कर लेने से कोई विडियो पूरी नहीं हो जाती. किसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए उस Video को आपको Edit भी करना पड़ता है. विडियो को आप चाहे तो Computer की मदद से Edit कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको Software चलाना आना चाहिए. अगर आपको सॉफ्टवेयर नहीं आता है तो आप मोबाइल की मदद से Video Edit कर सकते हैं.
Contents
Video Editing App
Best Free Vdeo Editing App for Android मोबाइल से Video Edit करने के लिए आपके मोबाइल में कुछ Video Editing Application होनी चाहिए जिनकी मदद से आप विडियो एडिटिंग (Video Editing) कर पाओ. मोबाइल के जरिये विडियो एडिटिंग करने के लिए कुछ खास Video Editing App Free हैं.
Inshot Video Editor
Kinemaster Video Editor
Power Director Video Editor
Quick Video Editor
Filmora Go Video Editor
Video Shop Video Editor
इनमें से किसी भी एप को आप Play Store से Download कर सकते हैं. ये सभी प्ले स्टोर पर वेरिफ़ाई एप हैं.
Mobile Se Video Editing Kaise Kare मोबाइल से विडियो एडिटिंग कैसे करें?
मोबाइल से Video Editing करने के लिए ऊपर बताए गए किसी एप को डाउनलोड और इन्स्टाल कर लें. अब विडियो बनाने की सबसे पहली प्रोसैस की शुरुवात करें.
1) सबसे पहले अपने Video को अच्छी तरह शूट कर लें.
2) Video बनाने में आप कौन-कौन से म्यूजिक का इस्तेमाल करने वाले हैं उन्हें डाउनलोड करके रखें.
3) आपके विडियो में यदि किसी और विडियो या क्लिप का इस्तेमाल होना है जो आपको इन्टरनेट से चाहिए तो उसे डाउनलोड करके रखें.
4) आपको विडियो किस तरह का चाहिए इस बात की एक फ्रेम बना कर रखें इसे आप लिख सकते हैं की किस चीज के बाद क्या आएगा.
5) अब इन सभी चीजों के साथ किसी एक App का इस्तेमाल करें.
6) आपने जो विडियो शूट किए हैं उनमें से काम के हिस्से को कट कर लें और बाकी हिस्सा डिलीट कर दें.
6) सभी विडियो को अपने हिसाब से जमा लें उसमें म्यूजिक और अन्य धुनों को जमा लें.
7) आपके विडियो में आपको कहाँ पर कौन से Filters और Transaction देना है उन्हें चुन लें.
8) इसके बाद विडियो को अच्छी तरह चेक करें. जैसा विडियो आप चाहते थे बिलकुल वैसा बना है या नहीं. अगर बन चुका है तो उसे Export कर लें.
Free Video Editing Apps क्या विडियो एडिटिंग एप फ्री होते हैं?
Mobile Video Editing Apps पूरी तरह Free नहीं होते हैं. आप इन्हें Free Download और Install कर सकते हैं. इनके कुछ Features का इस्तेमाल भी फ्री में कर सकते हैं लेकिन इसके Premium Feature के लिए आपको इनके प्लान को खरीदना पड़ता है. हालांकि अगर आप अच्छी विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको ये प्लान सस्ते ही लगेंगे. इनकी कीमत कम्प्युटर के Video Editing Software के मुक़ाबले काफी कम होती है.
कई लोगों को लगता है की Video Editing App की मदद से फ्री में विडियो एडिट की जा सकती है. उनका सोचना कुछ हद तक सही है लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल विडियो Youtube पर अपलोड करने का सोच रहे हैं तो आपको इन विडियो एडिटिंग एप के प्रीमियम प्लान को खरीदना ही होगा.
Youtube में करियर कैसे बनाएँ युवा Career के रूप में क्यों चुन रहे हैं?
MP3 SONG में कैसे लगाएं अपनी फोटो
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
बिना App के ऐसे करे Mobile पर Videos Edit
आजकल आपने देखा ही है की लोग कितनी Creative video को Youtube पर अपलोड करते हैं तब जाकर उस पर अच्छे व्यू आते हैं. अगर आप सीखने के लिए इन एप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आप इनके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल चलाने के बारे में सोच रहे हैं तो इनके माध्यम से Free Video बनाने की गलती न करें.
thanks sabhi apps ke bare me batane ke liye great post………..
kinemaster video editing software kyu upyog kare