Photography का शोक किसे नहीं होता है. कई व्यक्ति तो Smart phone सिर्फ Photography के लिए ही लेते है. User की Demand को देखते हुए Smart Phone बनाने वाली Company भी बेहतर से बेहतर camera Quality लगा कर Market में Launch करती है. अब तो स्थिति ऐसी आ गई है की अब Smart Phone के दूसरे Features पर काम और Camera Quality पर अधिक ध्यान दिया जाता है.
जिसके भी हाथ में Smart Phone होता है वह बेहतरीन फोटोग्राफीके साथ ही Video बनाने लग जाते है. लेकिन कई बार बेहतरीन Video बनाने के चक्कर में हम इतना बड़ा Video बना लेते है जिसे देखने में सभी बोर हो जाते है. ऐसे में आप Google Play store से App download करते है पर उसमे मे भी कई बार आपका मनचाहा विकल्प नहीं बन पाता है.
आप बिना किस App के भी Video को Edit कर सकते है. जहा आप जो सीन आपको Video में रखना है सिर्फ वही रख सकते है बाकि के आप Delete कर सकते है.
क्या करे ?
सबसे पहले तो आपको कौन सा Video Edit करना उसे open करे. अपने smart phone के video player के निचे की तरफ एक Pencil के Icon click करे. Icon पर Click करते ही Screen पर timeline आएगी. जहा आपको Video Frame दिखाई देगा. अब आपको जितना Video Delete करना है या जितना रखना है उतना हिस्सा Tap करे. आपके Selection के अनुसार ही आप Video को छोटा कर सकते है.
Video Editing Ke Best Software