कोरोना महामारी के बाद Technology के जगत में एक अलग ही क्रांति आई है. खासतौर पर ये क्रांति हमें Video Calling App और Software में देखने को मिली है. पहले हम Video Calling App की मदद से दो चार लोगों से बात कर पाते थे लेकिन अब हम 100 लोगों से एक साथ विडियो कॉलिंग के जरिये बात कर पाते हैं. इस तरह Online Class लेना, Meeting लेना काफी आसान हो गया है. लेकिन इन सभी के बीच आपके लिए Microsoft एक ऐसा फीचर लेकर आया जिसमें आप 1000 लोगों के साथ एक साथ Video Calling /Video Conferencing पर बात कर सकते हैं.
Contents
Microsoft Teams
Microsoft ने अपने Teams Software में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आप 1000 लोगों से एक साथ विडियो कॉलिंग कर सकते हैं. Microsoft के इस फीचर ने Zoom Apps समेत कई अन्य Apps को कड़ी टक्कर दी है. इस एप पर 1000 लोगों से बात करने के अलावा भी कई सारे फीचर हैं जिन्हें आप विडियो कॉलिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.
Together Mode
जब आप एक साथ इतने लोगों के साथ बात करते हैं तो दूसरों की बात सुनने में काफी परेशानी होती है. कब कौन क्या बोल रहा है इस बात को समझना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके लिए इसमें Together mode दिया गया है. इससे पता चल जाता है Group में कौन सा मेम्बर इस वक्त बोल रहा है.
Video Filter
आमतौर पर Video Calling App में कोई Filters नहीं होता है. आप जैसे दिख रहे हैं वैसे ही विडियो कॉलिंग में दिखते हैं लेकिन Microsoft Teams में आप अपनी विडियो कॉलिंग में फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप अपने विडियो को और भी बेहतर बना सकते हैं.
Live Reaction
ये माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स का एक खास फीचर है. जिसके दौरान Live Video में आप अपने रिएक्शन भेज सकेंगे. आप लाइव विडियो के दौरान Emoji भेज सकते हैं और अपने मनपसंद रिएक्शन दे सकते हैं.
Chat Bubbles
कई बार विडियो कॉलिंग करने पर जब कोई नया मैसेज आता है या Notification आता है तो वो दिखाई नहीं देता है लेकिन टीम्स में आपको एक खास फीचर Chat Bubble मिलता है जिसकी मदद से अगर कोई नया मैसेज आता है तो आपको Chat स्क्रीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
Zoom App Video Calling करने के लिए Best App, एक साथ 100 लोगों से करें बात
WhatsApp 6 New Features Video Call से Status तक किए खास बदलाव
Google Meet क्या है गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें?
WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव
एक साथ कई सारे लोगों से यदि आप बात करना चाहते हैं तो ये कमाल का फीचर है. ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें 100 से ज्यादा लोगों के साथ Video Calling करने की जरूरत पड़ती है.