क्या आप भी MS Word पर काम करते है तो हो जाइये सावधान क्यों की जानकारी के अनुसार Microsoft Office किसी Virus का शिकार हो सकता है . जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की Cyber criminal बिना आपकी जानकारी के आपके Computer में Malware installs कर रहे है जिसका आपको पता भी नहीं चलेगा और Cyber criminal अपना काम कर जायेंगे. यह एक तरह का Virus है जिसकी जानकारी McAfee Company ने बताया है .
McAfee ने अपनी POST से जानकारी देते हुए बताया है की MS Word में बड़ी गलती की वजह से Computer में Cyber criminal Malware installs करा रहे है . यह परेशानी सभी MS Word में पाई गई है यहाँ तक की इससे New Office 2016 में भी इस गलती को पाया है.
जानकारी के अनुसार यह सब Microsoft Object, Linking and Imbinding (OLE) Technology में पाई गई गई गलती की वजह से हुआ है.
Company ने इससे पहले भी इस गलती का खामियाजा भुगता है. Cyber criminal Microsoft Word Documents के माध्यम से user अपना शिकार बनती है. user जैसे ही अपना Computer चालू करता है.
Computer में अपने आप ही एक File Download हो जाती है. जैसे ही HTML Application Content प्रारम्भ होता है जिसकी सहायता से Criminal Admin right बन कर आपके system का Malware run करवा लेते है. इस सब से बचने के लिए User को सतर्क रहना चाहिए की किसी भी अनजान Office Files को open न करे.
Microsoft Word मे कैसे करे सेटिंग्स
File>Options>Trust Center पर क्लिक करे.
Protected View ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी तीन चेक बॉक्सेज को चेक करें.
OK क्लिक करें. इस तरह से आप इस लेटेस्ट मैलवेयर अटैक से सेफ हो जाएंगे.
नए वर्जन्स में आपको Office बटन पर क्लिक करना होगा. इसमें नीचे आपको Word Options में जाने के बाद ये सेटिंग्स मिलेंगी.
Tech Dunia ki Ye 7 Aadte Pahuchati Hai Nuksaan Janiye
Strong Password Banaane Ke Kuch Tips