12th के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें, Merchant Navy Salary कितनी होती है?

दुनिया के अधिकतर देशों में जब किसी दूसरे देश से काफी सारा समान मंगवाया जाता है जिसे हम आयात करना कहते हैं. ये सभी सामान में से अधिकतर को समुद्री रास्तों से जहाज के जरिये आयात कराया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये हवाई रास्ते के मुक़ाबले सस्ता होता है. जो जहाज सामान लेकर आते हैं उसी में एक बेहतरीन करियर छिपा हुआ है जिसे हम मर्चेन्ट नेवी (Merchant Navy) कहते हैं. मर्चेन्ट नेवी को जॉइन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और दुनिया के कई देशों में घूम सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि मर्चेन्ट नेवी क्या है? (Merchant Navy in Hindi) 12वी के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन कर सकते हैं? और सबसे खास बात Merchant Navy Salary कितनी होती है?

Merchant Navy क्या है? (Merchant Navy detail in hindi)

किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. Merchant Navy का संबंध समुद्र और समुद्री जहाज से है. इसमें नेवी शब्द है इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप इंडियन नेवी में जाएँगे. मर्चेन्ट नेवी के अंतर्गत वे समुद्री जहाज आते हैं जिन्हें दूसरे देशों में सामान लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें आमतौर पर कार्गो शिप भी कहा जाता है. इन पर शिप चलाने के लिए तथा शिप के अन्य ऑपरेशन के लिए स्टाफ की भर्ती की जाती है जिसे मर्चेन्ट नेवी कहा जाता है.

मर्चेन्ट नेवी के अंतर्गत एक कार्गो शिप पर आपके साथ कई और लोग भी होते हैं जो मर्चेन्ट नेवी के लिए काम करते हैं, इसमें शिप चलाने वाला कैप्टन, इंजीनियर, और अन्य स्टाफ होता है. इन सभी का काम शिप को सही सलामत उसके गंतव्य तक पहुंचाना होता है. मर्चेन्ट नेवी के बारे में आप थोड़ी बहुत जानकारी फिल्म ‘भारत’ में देख सकते हैं. इसमें सलमान खान पैसा कमाने के लिए मर्चेन्ट नेवी में भर्ती होते हैं.

मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें? (How to join the merchant navy?)

मर्चेन्ट नेवी में जाने के दो रास्ते हैं.

10वी के बाद Merchant Navy कैसे Join करें? (How to join Merchant Navy after 10th?)

आपने अभी अभी 10वी पास की है और आप कोई डिप्लोमा करके अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आप 10वी के बाद सीधे merchant navy join कर सकते हैं. इस भर्ती को GP Rating कहा जाता है. इसके अंतर्गत पहले आपको कुछ डिप्लोमा कोर्स कराये जाएंगे जिनमें दसवी का लेवल होगा. इन्हें पूरा करने के बाद आपको जॉब मिल जाएगी. हालांकि इसमें मिलने वाली जॉब की सैलरी थोड़ी कम रहेगी और आपको हाई क्लास की नौकरी नहीं मिलेगी. अगर आप सिर्फ 10वी तक पढे हैं तो इसे जॉइन कर सकते हैं.

12वी के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें? (how to join merchant navy after 12th?)

12वी के बाद आप सीधे मर्चेन्ट नेवी जॉइन कर सकते हैं. लेकिन मर्चेन्ट नेवी में जाने के लिए आपको इनके इंस्टीट्यूट में ग्रेजुएशन कोर्स करना होता है. जिसके बाद ही आपको मर्चेन्ट नेवी के तहत जॉब दी जाती है. मर्चेन्ट नेवी जॉइन करने के लिए आपको 12वी के बाद CET IMU एंट्रैन्स एक्जाम देनी होती है. CET IMU का Full Form ‘Common entrance test Indian maritime university’ है. ये एंट्रैन्स एक्जाम Indian Maritime University से संबन्धित कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए होती है.

CET IMU Exam Pattern

CET IMU देने के लिए आपका 12वी पास होना जरूरी है. इसके साथ ही ये 12वी आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ पास की हो. ये पेपर 3 घंटे का होता है जिसमें 200 Objective Questions पूछे जाते हैं. इन 200 प्रश्नों में English General Knowledge, Aptitude और Chemistry से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा Mathematics और Physics से 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस तरह कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. एक्जाम में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

मर्चेन्ट नेवी की तैयारी करने के लिए आपको 11वी और 12वी अच्छे से पढ़नी चाहिए. इन दोनों कक्षाओं की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ ही सीईटी में पूछी जाती है. सामान्य अध्ययन के लिए आप करंट अफेयर्स पर नजर बनाए रखें. इसके अलावा पुराने पेपर्स को देखकर ये पता करने की कोशिश करें कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं. English के लिए English Grammar और अपनी Reading Skills पर फोकस करें. मर्चेन्ट नेवी की तैयारी आसानी से 6 महीने के अंदर की जा सकती है. इसकी तैयारी आप 12वी के साथ-साथ भी कर सकते हैं. शुरू में आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ की तैयारी बोर्ड एक्जाम के साथ करें. बाद में इंग्लिश और करंट अफेयर्स की तैयारी शुरू कर लें. इस तरह आप CET IMU को क्रैक कर सकते हैं.

मर्चेन्ट नेवी के कोर्स (Course in Merchant Navy)

CET IMU देने के बाद आपकी Counseling होती है. आपके मार्क्स के आधार पर आपकी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनने की छूट दी जाती है. मर्चेन्ट नेवी के लिए IMU की ओर से कई सारे कोर्स चलाये जा रहे हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हैं. इन सभी कोर्स के लिए आपका 12वी पास होना बेहद जरूरी है.

B.Tech in Marine Engineering : इसमें एडमिशन के लिए आपका 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60 प्रतिशत मार्क्स तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

Naval Architect and Ocean Engineering: इसमें एडमिशन के लिए आपका 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60 प्रतिशत मार्क्स तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

B.Sc. in Nautical Science: इसमें एडमिशन के लिए आपका 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60 प्रतिशत मार्क्स तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

B.Sc. in Ship Building and Repair: इसमें एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 50 प्रतिशत मार्क्स तथा इंग्लिश में भी 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

Diploma in Nautical Science : इसमें एडमिशन के लिए या तो आपने पहले से B.Sc. किया हो जिसमें आपका विषय फिजिक्स हो और इसमें 60 प्रतिशत आपके मार्क्स हो. या फिर आपने बी टेक की हो जिसमें आपके कुल मार्क्स 50 प्रतिशत हो. वहीं 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

Merchant Navy Age Limit

मर्चेन्ट नेवी में आप कम से कम 17 साल की उम्र में जा सकते हैं. वहीं इसकी अधिकतम आयु सीमा 25 साल है. यदि आप रिजर्व कोटे के तहत आते हैं तो आपको आयु सीमा में छूट मिल सकती है.

Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?

12वी के बाद Indian Army Join कैसे करें, जानिए 3 तरीके?

AFCAT क्या है, Indian Air Force कैसे जॉइन करें?

Merchant Navy Salary

Merchant Navy के तहत आप काफी अच्छी सैलरी पा सकते हैं. इसकी सैलरी आपको मिलने वाली पोस्ट पर निर्भर करती है. 12वी के बाद यदि आप इसे जॉइन करते हैं तो आपकी सैलरी 3 लाख से 10 लाख प्रतिमाह के बीच हो सकती है.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *