भारत में कई सारी कंपनियाँ अपनी कार बेचती हैं. जैसे टाटा, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, Kia, MG Motors, Mercedez, Audi आदि. आपमें से काफी सारे लोग इनमें से किसी एक कंपनी की कार के दीवाने भी होंगे. इन सभी कारों के अलावा भारत की एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है जो देश के इतिहास और देश के आम नागरिक से जुड़ी है. वो कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki है. एक समय पर Maruti Suzuki भारत की नंबर वन कार निर्माता कंपनी और भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रह चुकी है. Maruti Suzuki आज भी कार मार्केट का काफी सारा हिस्सा कवर करके बैठी है. तो चलिये जानते हैं Maruti Suzuki के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग बातें.
Contents
कैसे शुरू हुई मारुति सुज़ुकी? | Maruti Suzuki Case Study in Hindi
मारुति सुज़ुकी की कहानी शुरू (Maruti Suzuki Profile) होती है साल 1971 में जब मारुति लिमिटेड नाम की कंपनी को कंपनीज़ एक्ट के तहत रजिस्टर किया गया था. इस कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गांधी थे.कंपनी का उद्देश्य उस समय एक पूर्ण स्वदेशी कार बनाना था जो आम आदमी की पहुँच में हो सके. कंपनी का कार्य कार के डिज़ाइन, निर्माण, और अन्य भागों को एकत्रित करने की जानकारी प्रदान करना था. हालांकि कंपनी शुरू करने के बाद साल 1971 में कंपनी कोई मॉडल लेकर नहीं आई. साल 1982 में जापानी कंपनी सुजुकी और मारुति के बीच एक लाइसेन्स और संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस तरह मारुति सुज़ुकी दो कंपनियाँ एक होकर भारत में अपना काम करने लगी.
मारुति सुज़ुकी की पहली कार | Maruti Suzuki First Car
साल 1971 के बाद कुछ वर्षों तक कंपनी ने कोई कार लांच नहीं की. संजय गांधी ने इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन से करार किया लेकिन भारत में उस समय आपातकाल लग गया और जर्मन कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई. इस दौरान साल 1977 में 6ठी लोकसभा के लिए चुनाव हुए और कांग्रेस हार गई. भारत में जनता पार्टी की सरकार बनी. जिसके बाद मारुति लिमिटेड को साल 1977 में परिसमापन में भेज दिया. इसका मतलब है. एक ऐसी कार्यवाही जिससे कंपनी का वैधानिक अस्तित्व समाप्त हो जाए और इसकी संपत्ति को बेचकर धन से कर्ज का भुगतान किया जाए.
इसके बाद साल 1981 में जब संजय गांधी की मृत्यु हो गई उसके एक वर्ष बाद भारतीय केंद्र सरकार ने मारुति लिमिटेड को नुकसान से बचाने के लिए मारुति उद्योग लिमिटेड का सहारा लिया जिसे उसी साल स्थापित किया गया था. इसके बाद साल 1982 में मारुति उद्योग लिमिटेड और जापानी कंपनी सुज़ुकी के बीच एक करार हुआ. और साल 1983 में इस कंपनी ने देश की सबसे किफ़ायती कार ‘मारुति 800’ को मार्केट में उतारा.
मारुति सुज़ुकी कंपनी का मालिक | Maruti Suzuki Owner Name
मारुति सुज़ुकी कंपनी एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है इसलिए न तो इसका कोई मालिक नहीं है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के पास कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर है उसकी पावर कंपनी में ज्यादा है. कंपनी जब शुरू हुई थी तब कंपनी की 18.28 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के स्वामित्व में थी और बाकी की सारी हिस्सेदारी जापानी कंपनी सुज़ुकी के पास थी. इसके बाद भारत सरकार ने अपना हिस्सा बढ़ाया और साल 2003 में कंपनी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आईपीओ पेश किया. साल 2007 में भारत सरकार ने कंपनी की सारी हिस्सेदारी भारतीय वित्तीय संस्थानों को बेच दी. मारुति उद्योग के संस्थापक की बात करें तो वो संजय गांधी थे. वर्तमान में भारत में इसके चेयरमेन आर सी भार्गव हैं. वहीं जापानी कंपनी सुज़ुकी के मालिक ओसामु सुज़ुकी है.
मारुति और सुज़ुकी के बीच जब साल 1982 में समझौता हुआ तो एक साल तक मारुति कंपनी ने जापान में सुज़ुकी द्वारा बनाई जा रही कारों को सीधे आयात करके भेजा. इससे स्थानीय कार निर्माताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में मारुति सुज़ुकी ने भारत में हरियाणा के गुड़गाँव और मानेसर में प्लांट स्थापित किए तो आयात में कमी की गई और कंपनी भारत में ही कार बनाने लगी. इन दोनों प्लांट की वार्षिक क्षमता 9 लाख और 14.5 लाख है.
मारुति सुज़ुकी की प्रमुख कार | Maruti Suzuki Famous Cars
मारुति सुज़ुकी को एक ऐसे उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था जो लोगों के दिलों से जुड़ा था. कंपनी का उद्देश्य देश में ऐसी कार लाना था जो स्वदेशी हो और किफ़ायती हो. मारुति सुज़ुकी अपनी पहली कार ‘मारुति 800’ लेकर आई जो एक किफ़ायती कार थी. आज के जमाने में जहां लोग मारुति 800 का मज़ाक उड़ाते हैं वहीं उस जमाने में मारुति 800 लेना लोगों के लिए शान की बात होती थी. इस कार के बाद भी मारुति सुज़ुकी कई कार लेकर आई जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ गई. साल 1985 में जिप्सी को उतारा गया, वहीं साल 1986 में मारुति अल्टो को लांच किया गया. इसके बाद साल 1993 में मारुति जेन, 1994 में मारुति एस्टीम, 1996 में मारुति ओमनी को लांच किया गया. साल 2003 में मारुति सुज़ुकी ग्रांड विटारा को लेकर आई. जिसके साथ साल 2012 तक भारतीय सड़कों पर 1 करोड़ कारे मारुति सुज़ुकी की हो चुकी थी.
मारुति सुज़ुकी की फेमस कार | Maruti Suzuki Car List
इस समय मार्केट में काफी सारी गाडियाँ मारुति सुज़ुकी की दौड़ रही हैं. यदि आप नजर घुमाएंगे तो आपको अधिकतर गाडियाँ इसी कंपनी की नजर आएगी. इस कंपनी के कई ऐसे फेमस मॉडल्स हैं जो आजकल बेहद ज्यादा बिक रहे हैं. जैसे WagonR, IGNIS, New Swift, Dzire, Baleno, Vitara Brezza, Ertiga, Ciaz, S-Cross, XL6. इसके अलावा कंपनी कई सारे मॉडल्स को बंद कर चुकी है. जैसे Jipsy E, Zen, Esteem, Grand Vitara XL7, Maruti 800, Zen Estilo.
Ananya Birla Biography: 17 की उम्र में शुरू की खुद की कंपनी, अलग पहचान बना रही बिड़ला की बेटी
Laxmi Mittal Biography: राजस्थान का लड़का बना स्टील किंग, जीता है लग्जरी लाइफ
Jamshedji Tata Biography : भारतीय उद्योग के जनक जमशेद जी टाटा
मारुति सुज़ुकी ने भारत में काफी लंबा सफर तय किया है. काफी मेहनत करके मारुति सुज़ुकी ने भारत की नंबर वन कार निर्माता कंपनी बनने का तमगा भी हासिल किया है. हालांकि अब प्रतियोगिता ज्यादा हो जाने के कारण मारुति सुज़ुकी के प्रति लोगों का रवैया थोड़ा बदला है और वे अन्य कंपनियों की ओर रुख कर गए हैं. लेकिन मारुति सुज़ुकी हर बार ऐसी कार लेकर आती है जो लोगों के बजट के अनुसार एक दम फिट बैठती है और उनके स्टैण्डर्ड को मैच भी करती है.