सभी Smartphone यूज़र अपने स्मार्टफोन के Slow work करने और Hang होने जैसी परेशानी से त्रस्त है। इसकी वजह Mobile की कम Storage भी हो सकती है। ऐसे में ज्यादा पैसा खर्च करने पर भी यूज़र अपने Smartphone से खुश नहीं है। खैर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो कीमत में कम और फीचर में अधिक है। दरअसल, हम बात कर रहे है 10,000 रूपये से भी low budget वाले स्मार्टफोन की जो 4GB Ram और 64GB Ram Storage के साथ मार्केट में उपलब्ध है। आइए जानते है वे Phones with Best Storage स्मार्टफोन कौन-से है:-
1) Micromax Canvas Infinity Pro
Micromax Canvas Infinity Pro Smartphone के Specification की बात की जाए तो यह 5.7 Inch वाला HD screen handset octa core Qualcomm snapdragon 430 processor पर रन करता है। इसमें 4GB Ram और 64GB internal storage दी गई है जिसे 128GB तक micro SD card की मदद से बढ़ाया जाया जा सकता है। कंपनी ने अपने यूज़र के लिए स्मार्टफोन में 16 Megapixel rear camera के साथ-साथ दो Dual selfie camera का सेटअप भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन 4G, Wi-Fi, Bluetooth, USB OTG और 3000 Mah Battery से लेस है, जिसकी कीमत लगभग 9,999 रूपये है।
2) Coolpad Note 6
5.5 Inch HD Screen वाला यह Smartphone octa core quakom snap dragon 435 Processor पर रन करता है। 4 GB Ram और 64 GB Ram स्टोरेज वाले इस Variants में 13 Megapixel का रियर और 8+5 Megapixel का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। Connectivity के लिहाज से स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए है। Latest technology से लेस इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 9,930 रूपये है।
3) InFocus Snap 4
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को Dual LED flash rear camera के साथ 8 मेगापिक्सल के दो Front Sense र से लेस रखा है जो Beautification mode और Background blur में आपकी मदद करेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में Octa core mediatech एमटी6750एन चिपसेट का इस्तेमाल किया है। वही कंपनी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत लगभग 8,890 रूपये तय की है।
4) Lenovo K8 Note
Lenovo K8 Note स्मार्टफोन अपने ख़ास फीचर की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहा है। दरअसल, इस स्मार्टफोन में 1.4 Gigahertz Deca-Core MediaTek एमटी6797 चिपसेट का इस्तेमाल किया हुआ है। इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा और 13 Megapixel का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरे के साथ LED CCT Flash Module इस हैंडसेट की खासियत रही है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 3GB और 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज के साथ दो वरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत लगभग 9,920 रूपये है।
इन सभी स्मार्टफोन के Specification और उनकी कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि कम कीमत में भी अच्छा फोन ख़रीदा जा सकता है। यदि आप भी लो बजट में ज्यादा Storage वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इन सभी स्मार्टफोन की Official Website पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और एक अच्छे हैंडसेट को खरीद सकते है।