देश में जनसंख्या अधिक है लेकिन Employment कम है जिसके चलते एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी Unemployed घूम रहा है। यदि आप भी किसी Job की तलाश में है या अपना स्वयं का Business करने का सोच रहे है तो यह Article आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे Business बताएंगे जिन्हें शुरू करने के लिए ज्यादा Investment भी नहीं करना होता है और कुछ वक़्त के बाद Earning भी अधिक होती है।
वैसे किसी भी Business को शुरू करने के लिए जरूरी होती है Business Planning’ लेकिन कुछ व्यक्तियों के पास न तो कोई Business Idea होता है और न ही किसी तरह की Planning यही कारण है कि वे चाहकर भी अपना स्वयं का Business नहीं कर पाते है। इन सभी के बीच कुछ लोग होते है जो अपना Start-up तो शुरू करते है लेकिन पैसों की कमी की वजह से उसे Continue नहीं रख पाते है लेकिन इस Article को पढ़ने के बाद आपके पास कम लागत वाले Business Ideas होंगे जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के साथ शुरू कर सकते है। आइए जानते है वे Business Ideas क्या है:-
1) सेकंड हैंड प्रोडक्ट की सेल – Second Hand Product Sale
इस बात में कोई शक नहीं है कि लोग जितना New Product को Buying पसंद करते है, उतना ही Second Hand Product को भी खरीदते है। दरअसल, सेकंड हैंड प्रोडक्ट को लेकर लोगो का मानना होता है कि कम कीमत में उन्हें अच्छी चीज़ मिल जाती है। इस Business को शुरू करने के लिए न ज्यादा पैसा चाहिए और न ही किसी तरह का रिस्क है। साल के 12 महीनों में हर वक़्त आप अलग-अलग Product की सेल लगा सकते है जैसे- घर-गृहस्थी का सामान, Electronic Goods, पुरानी गाड़ियाँ, रेडीमेड गारमेंट्स आदि। वैसे इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कांटेक्ट ज्यादा से ज्यादा हो जिससे आपके इस Business के बारे में ज्यादा लोगो को खबर रहें।
2) हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड – Handmade Greeting Card
आज के वक़्त में Digital Platform को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है और Modern Life को ध्यान में रखते हुए लोग Shopping Online करना पसंद करते है। ऐसे में किसी भी Festival या किसी Program के लिए बनने वाले Greeting Cards भी Online पसंद करते है और Graphics की मदद से उसे Attractive बनवाते है। वैसे यदि आप Creative person है और Attractive handmade greeting cards बना सकते है तो Low Investment में आप घर से ही अपने इस Business की Startup कर सकते है। इतना ही नहीं आप अपने इस Business के लिए किसी NGO की भी मदद ले सकते है, जिससे आपके Product की बिक्री अच्छी हो।
3) वॉटर सप्लायर – Water Supplier
पानी एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है और खासतौर पर गर्मी के मौसम में पानी की अधिक Demand होती है। देखा जाए तो यह कभी न बंद होने वाला Business और कम Price में शुरू होने वाला Business है। इतना ही नहीं इस Business में कमाई भी अधिक होती है। आने वाले वक़्त में यह Business आपके लिए एक सफल Business हो सकता है।
4) हॉबी (Hobby) क्लासेस – Hobby Classes
सभी पेरेंट्स अपने बच्चो को एक अच्छा इंसान बनाना चाहते है जिसके लिए वह उन्हें अच्छी परवरिश करते है और उनकी हर जरूरत को पूरा करते है। पेरेंट्स कोशिश करते है कि उनका बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ Sports, Dance, Acting, Indoor Games आदि में भी अव्वल रहे। इसके लिए वह अपने बच्चे को बेस्ट से बेस्ट कोचिंग में भेजते है। ऐसे में आप एक Coaching Start कर सकते है जहाँ पढ़ाई को छोड़ ये सभी चीज़ों पर Focus किया जाए। बच्चों के लिए यह शिक्षा होगी और आपके लिए कम कीमत वाला एक अच्छा Business।
5) ग्रीन स्टोर और ग्रीन प्रोडक्ट – Green Store & Green Products
हर व्यक्ति अपने आस-पास हरियाली रखना चाहता है लेकिन एक बड़े शहर में Green Store मिलना इतना आसान नहीं है इसलिए आप एक ऐसा स्टोर खोल सकते है जहाँ Plants और उनसे जुड़ी सभी जरूरी चीज़े ‘Green Products’ उपलब्ध हो। आपका यह Business शहर के वातावरण को ग्रीन रखने में भी मददगार साबित होगा। हो सकता है इस बिज़नेस के शुरू में आपको मुनाफा ना हो लेकिन कुछ वक़्त के बाद जब ज्यादातर लोगो को आपके Green Store का पता होगा तब आपका यही Business मुनाफे में तब्दील हो जाएगा।
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!
84 रुपए करें हर महीने इस योजना में जमा और उठाए Lifetime Benefits
सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
8 Tips Jo Apke Business ko Le Jayege Success Ki our