Hello friend’s आजकल हर किसी के पास में smart phone होना तो बहुत ही आम बात हो गई है और उसमे internet होना भी जिसके बिना तो हम रहे नहीं सकते है क्योंकि बिना internet के हमारे सारे काम रुक जाते है लेकिन कई बार internet speed कम होने के कारण हमारे जरुरत के टाइम में mobile में internet काम ही नहीं करता है ऐसे में smart फ़ोन में internet होना और न होना एक ही बात होती है और इस तरह की problem से निपटने के लिए हम smart user के लिए कुछ ऐसे lite Apps के बारे में बताने वाले है जिनकी help से आपकी यह problem खत्म हो सकती है.
ये Lite Apps
Facebook Lite
Facebook lite के apps को इस तरह से बनाया गया है की ये 2G या Unstable और slow Internet वाले क्षेत्र में भी बहुत fast काम करेगा क्योंकि यह app आपके फ़ोन में बहुत कम स्पेस लेता है जिसे किसी भी फ़ोन में install किया जा सकता है.
Massanger Lite
यह App 2017 में Launch किया गया है और यह App आपको लिमिटेड मेमोरी,प्रोसेसिंग पावर और लो बैडविद्थ नेटवर्क्स वाले फ़ोन में ही काम करता है जो पूरी दुनिया में 120 देशो में शामिल है.
Skype Lite
यह Microsoft ने Skype lite App Launch किया है जोकि 13 MB का स्पेस लेता है और 2 G नेटवर्क में भी fast काम करता है.
Twitter Lite
twitter lite एक Official App है जो twitter का लाइटवेट वर्जन है जो आपके mobile में केवल 1 MB से भी कम स्पेस लेता है.
Cameta360 Lite
यह App आपके फोटो को कुछ ही सेंकेड में तैयार कर सकता है और आपके mobile में केवल 4 MB की स्पेस लेता है.