Professional Network Web Site LinkedIn ने अपने नियम में बदलाव करते हुए Users के लिए Job का सुनहरा अवसर दिया है. LinkedIn Users को अब Job के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब उन्हें बड़ी आसानी के साथ Job मुहैया हो जाएगी. LinkedIn ने अपने FEATURES में भी इजाफा किया है. जो Users को काफी पसंद आ रहा है. LinkedIn ने यह फैसला अपने Users बढ़ाने के उद्देश्य से किया है.
LinkedIn ने अपने नियम का पहला बदलाव Users की Profile पर किया है. नए नियम के अनुसार अब Users की Profile को Third Users भी देख सकेगा. अब LinkedIn के Search Engine पर Profile दिखना. इससे Users को Job के मोके मिल सके. यदि आप Job नहीं चाहते है तो आपकी Profile Third Users को नहीं दिखेगी.
Achievement Share :
अभी तक Linkedin से Users को Achievement Share करने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नए नियम के अंतर्गत अब Linkedin से Achievement Share करने मेंकाफी आसानी होगी. इसका मुख्यउद्देष्य Users Detail को Professionals तक पहुंचाया जा सके.
Easy Communication :
नए नियम के अंतर्गत Linkedin में Easy Communication के लिए Automatic System काम करेगा. जिसकी सहायता से Users को उसकी Profile पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी.
इस तरह बनाएं Linkedin पर अपना Profile, कि खुद चलकर आएंगी नौकरियां