आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?

भारत में अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवार के हैं और कई लोग निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. इन्हीं में कई लोग ऐसे हैं जो पैसों की कमी के चलते अपना Life Insurance नहीं करवाते क्योंकि उनके पास इतनी Savings नहीं होती की वो Insurance में अपना पैसा Investment करें. ऐसे लोगों को आर्थिक सुरक्षा (Financial security) प्रदान करने के लिए सरकार ने LIC (Life Insurance Corporation of India) के साथ मिलकर आम आदमी बीमा योजना Aam Aadmi Bima Yojana (AABY) शुरू की है जिसका मकसद एक आम आदमी को बीमा का लाभ देना है. आम आदमी बीमा योजना कई सारे फायदे अपने साथ लेकर आती है. अगर आपके पास कोई भी बीमा पॉलिसी नहीं है तो आप Aam Aaadmi Bima Yojana Details Hindi मै इस लेख जानिए.

आम आदमी बीमा योजना क्या है?

आम आदमी बीमा योजना भारत सरकार और LIC का मिलाजुला प्रयास है. इसका उद्देश्य भारत के हर नागरिक को बीमा के जरिये आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है. इस बीमा में व्यक्ति की कई सारे लाभ मिलते हैं जो उसके जीवित रहने और न रहने दोनों ही स्थिति में काम आते हैं. एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लिए ये काफी लाभप्रद योजना है.

आम आदमी बीमा कैसे कराएं?

योजना के अंतर्गत Aam Aadmi LIC Policy लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच पर जाना होगा. वहाँ जाकर आप Aam Aadmi Jeevan Bima को ले सकते हैं. आप चाहे तो इसे एलआईसी एजेंट के जरिये भी ले सकते हैं.

आम आदमी बीमा योजना से आपको कई Important Benefits मिलते हैं.

Aam Aadmi Jeevan Bima Benefits :  योजना के अंतर्गत Insurance करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है. यदि व्यक्ति की मौत प्राकृतिक रूप से होती है तो उसके परिवार को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है और अगर व्यक्ति की मौत दुर्घटना (Accident) में होती है तो उसके परिवार को 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है.

– यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति किसी दुर्घटना में आंशिक रूप से स्थायी विकलांग हो जाता है तो उसे 37,500 रुपये का insurance Cover मिलता है. वहीं यदि व्यक्ति दुर्घटना में पूरी तरह अशक्त हो जाता है तो उसे 75 हजार रुपये का बीमा कवर मिलता है.

– इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने वाले के बच्चों के लिए Aam Aadmi Bima Yojana Scholarship भी दी जाती है. इसके अंतर्गत दो बच्चों को 9th से 12th तक पढ़ने के लिए हर महीने 100 रुपये की Scholarship दी जाती है.

Aam Aadmi Insurance Scheme Premium  

आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम: अगर आप इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस योजना का प्रीमियम कितना है और उसे कितने अंतराल में भरना पड़ता है. आम आदमी बीमा योजना सबसे कम प्रीमियम और सबसे ज्यादा फायदे वाली बीमा योजना है. इसके अंतर्गत सालभर में आपका 200 रुपये Premium जमा होता है. इन 200 रुपये में से 100 रुपये आपको भरने होते हैं और 100 रुपये सरकार आपके प्रीमियम के रूप में भरती है.

Aam Aadmi Bima Yojana Documents 

आम आदमी बीमा योजना दस्तावेज़: इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents भी होने चाहिए. जैसे पहचान के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल की मार्कशीट. इन दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं.

Aam Aadmi Insurance Scheme Age Limit 

आम आदमी बीमा योजना आयु सीमा: आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत हर वो व्यक्ति जो 18 से 59 साल का हो वह अपना बीमा करवा सकता है. लेकिन इसमें सिर्फ वह व्यक्ति अपना बीमा करवा सकता है जो घर का मुखिया है और घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य है. इसके अलावा घर के अन्य सदस्य इस योजना में हिस्सा नहीं ले सकते.

इस योजना का उद्देश्य सिर्फ घर के मुखिया को सशक्त बनाना नहीं है बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाना है. आमतौर पर जो निम्न परिवार के लोग हैं उनके परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार पर काफी भार बढ़ जाता है. ऐसे में सिर्फ 100 रुपये के निवेश से आपको इतनी सहायता मिल सकती है की एकदम से आपके परिवार पर भर न बढ़े और परिवार की स्थिति संभली रहे.

देखा जाए तो ये काफी अच्छी योजना है जो एक परिवार का ध्यान रखती है परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद. इसके अलावा यदि मुखिया दुर्घटना में घायल होता है तो भी उसे बीमा कवर प्रदान होता है. तो यदि कोई व्यक्ति निम्न परिवार से है और उसके मुखिया के नाम पर कोई Insurance Policy नहीं है तो उसे ये पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *