भारत में अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवार के हैं और कई लोग निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. इन्हीं में कई लोग ऐसे हैं जो पैसों की कमी के चलते अपना Life Insurance नहीं करवाते क्योंकि उनके पास इतनी Savings नहीं होती की वो Insurance में अपना पैसा Investment करें. ऐसे लोगों को आर्थिक सुरक्षा (Financial security) प्रदान करने के लिए सरकार ने LIC (Life Insurance Corporation of India) के साथ मिलकर आम आदमी बीमा योजना Aam Aadmi Bima Yojana (AABY) शुरू की है जिसका मकसद एक आम आदमी को बीमा का लाभ देना है. आम आदमी बीमा योजना कई सारे फायदे अपने साथ लेकर आती है. अगर आपके पास कोई भी बीमा पॉलिसी नहीं है तो आप Aam Aaadmi Bima Yojana Details Hindi मै इस लेख जानिए.
Contents
आम आदमी बीमा योजना क्या है?
आम आदमी बीमा योजना भारत सरकार और LIC का मिलाजुला प्रयास है. इसका उद्देश्य भारत के हर नागरिक को बीमा के जरिये आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है. इस बीमा में व्यक्ति की कई सारे लाभ मिलते हैं जो उसके जीवित रहने और न रहने दोनों ही स्थिति में काम आते हैं. एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लिए ये काफी लाभप्रद योजना है.
आम आदमी बीमा कैसे कराएं?
योजना के अंतर्गत Aam Aadmi LIC Policy लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच पर जाना होगा. वहाँ जाकर आप Aam Aadmi Jeevan Bima को ले सकते हैं. आप चाहे तो इसे एलआईसी एजेंट के जरिये भी ले सकते हैं.
आम आदमी बीमा योजना से आपको कई Important Benefits मिलते हैं.
– Aam Aadmi Jeevan Bima Benefits : योजना के अंतर्गत Insurance करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है. यदि व्यक्ति की मौत प्राकृतिक रूप से होती है तो उसके परिवार को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है और अगर व्यक्ति की मौत दुर्घटना (Accident) में होती है तो उसके परिवार को 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है.
– यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति किसी दुर्घटना में आंशिक रूप से स्थायी विकलांग हो जाता है तो उसे 37,500 रुपये का insurance Cover मिलता है. वहीं यदि व्यक्ति दुर्घटना में पूरी तरह अशक्त हो जाता है तो उसे 75 हजार रुपये का बीमा कवर मिलता है.
– इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने वाले के बच्चों के लिए Aam Aadmi Bima Yojana Scholarship भी दी जाती है. इसके अंतर्गत दो बच्चों को 9th से 12th तक पढ़ने के लिए हर महीने 100 रुपये की Scholarship दी जाती है.
Aam Aadmi Insurance Scheme Premium
आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम: अगर आप इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस योजना का प्रीमियम कितना है और उसे कितने अंतराल में भरना पड़ता है. आम आदमी बीमा योजना सबसे कम प्रीमियम और सबसे ज्यादा फायदे वाली बीमा योजना है. इसके अंतर्गत सालभर में आपका 200 रुपये Premium जमा होता है. इन 200 रुपये में से 100 रुपये आपको भरने होते हैं और 100 रुपये सरकार आपके प्रीमियम के रूप में भरती है.
Aam Aadmi Bima Yojana Documents
आम आदमी बीमा योजना दस्तावेज़: इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents भी होने चाहिए. जैसे पहचान के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल की मार्कशीट. इन दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
Aam Aadmi Insurance Scheme Age Limit
आम आदमी बीमा योजना आयु सीमा: आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत हर वो व्यक्ति जो 18 से 59 साल का हो वह अपना बीमा करवा सकता है. लेकिन इसमें सिर्फ वह व्यक्ति अपना बीमा करवा सकता है जो घर का मुखिया है और घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य है. इसके अलावा घर के अन्य सदस्य इस योजना में हिस्सा नहीं ले सकते.
इस योजना का उद्देश्य सिर्फ घर के मुखिया को सशक्त बनाना नहीं है बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाना है. आमतौर पर जो निम्न परिवार के लोग हैं उनके परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार पर काफी भार बढ़ जाता है. ऐसे में सिर्फ 100 रुपये के निवेश से आपको इतनी सहायता मिल सकती है की एकदम से आपके परिवार पर भर न बढ़े और परिवार की स्थिति संभली रहे.
- Car Accident होने पर Insurance Claim कैसे करें?
- First Party और Third Party insurance क्या होता है, दोनों में अंतर तथा लाभ?
- Health Insurance क्या है कैसे लें और इसके फायदे क्या है?
- Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
देखा जाए तो ये काफी अच्छी योजना है जो एक परिवार का ध्यान रखती है परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद. इसके अलावा यदि मुखिया दुर्घटना में घायल होता है तो भी उसे बीमा कवर प्रदान होता है. तो यदि कोई व्यक्ति निम्न परिवार से है और उसके मुखिया के नाम पर कोई Insurance Policy नहीं है तो उसे ये पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए.